Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Memories of Another day

Memories of Another day
While my Parents Pulin babu and Basanti devi were living

Monday, May 14, 2012

क्या न्यूज चैनलों के स्टिंग से बेहतर है ‘सत्यमेव जयते’

http://news.bhadas4media.com/index.php/yeduniya/1377-2012-05-14-08-20-23

[LARGE][LINK=/index.php/yeduniya/1377-2012-05-14-08-20-23]क्या न्यूज चैनलों के स्टिंग से बेहतर है 'सत्यमेव जयते' [/LINK] [/LARGE]
Written by प्रमोद रिसालिया Category: [LINK=/index.php/yeduniya]सियासत-ताकत-राजकाज-देश-प्रदेश-दुनिया-समाज-सरोकार[/LINK] Published on 14 May 2012 [LINK=/index.php/component/mailto/?tmpl=component&template=youmagazine&link=618da21f2097260a2bafebf6529b86c36f771e58][IMG]/templates/youmagazine/images/system/emailButton.png[/IMG][/LINK] [LINK=/index.php/yeduniya/1377-2012-05-14-08-20-23?tmpl=component&print=1&layout=default&page=][IMG]/templates/youmagazine/images/system/printButton.png[/IMG][/LINK]
सत्यमेव जयते! बड़े अरसे के बाद टीवी पर कुछ अच्छा देखने को मिल रहा है। इससे पहले बहुत से टीवी चैनलों ने समाज और सामाजिक हित के लिए कई रियलिटी शो पेश किए। इससे पहले स्टार पर किरण की 'आप की कचहरी' महिलाओं को न्याय दिला रही थी। कुछ प्रभाव छोड़ा भी लेकिन पूरी तरह से कामयाबी नहीं मिल सकी। अब अमीर के शो 'सत्यमेव जयते' ने कन्या 'भ्रूण हत्या' जैसे कोढ़ के खिलाफ आवाज उठाई है जो कि उनका सराहनीय कदम है। उनके लिए उनको बधाई हो। लेकिन क्या 'सत्यमेव जयते' इस 5 हजार किलोमीटर की दूरी की मार करने वाली मिसाइल जो कि भारत की मर्दाना ताकत को दर्शा रही है उस देश में ऐसे कोढ़ (कन्या भ्रूण हत्या) को खत्म कर पाएगा। इस मिसाइल से भारत सुपर पावर हो गया है लेकिन आमिर के शो में जो आंकड़े दिखाए गए उनसे नहीं लगता कि ये सुपर पावर देश है बल्कि लगता है सुपर किलर है।

जिस देश में ऐसे पाप कानून के आगे होते हैं तो फिर ऐसे पाप के लिए इस देश में क्यों ऐसी 5 किलोमीटर दूरी की मार करने वाली मिसाइल बनाई जा रही है। क्या भारत के पास इसके लिए कोई ऐसा दिमाग या वैज्ञानिक नहीं है जो स्त्री ताकत को दर्शा दे? जो कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगा दे। बात आमिर के शो की है इस लिए अगर सरकार और कानून को कोसने लग गया तो मुंह से गाली भी निकल सकती है इसी लिए इसे यहीं विराम देता हूं। सवाल ये कि क्या आमिर का शो 'सत्यमेव जयते' लोगों में वो चेतना फैला पायेगा जिसे शायद भारतीय मीडिया नहीं पहुंचा सका हो? लोकतन्त्र का चैथा स्तंभ मीडिया जिसने अथक प्रयास किए हैं ऐसी भयाभय समस्याओं पर रोक लगाने के लिए। परन्तु आज तक ऐसा नहीं हो पाया जैसा आमिर करना चाहते है। भारतीय मीडिया ने कई स्टिंग आपरेशन के जरिए बहुत से मामले सामने लाने में कामयाबी पाई है। कई स्टिंग आपरेशन का जिक्र करूंगा तो शायद आप भी मेरा लेख पढ़ते-पढ़ते बोर हो जायेंगे जैसा कि जब भी कोई ऐसी समस्याओं पर बात कहता है या लम्बा भाषण देता तो हो जाते हैं।

'सत्यमेव जयते' में सहारा समय के दो पत्रकार मीना शर्मा और श्रीपाल शक्तावत का जिक्र होता है। उन्होंने करीबन 7 साल पहले एक स्टिंग आपरेशन किया था। उस स्टिंग में जो आंकड़े सामने आऐ वो वाक्य दिल दहला देने वाले थे। डा. पैसों की खातिर लड़कियों की हत्या कोख में करने को तैयार थे। जिनकी करतूत इन दो जांबाज पत्रकारों ने खुफिया कैमरों में कैद कर ली। 13 हजार किलोमीटर का सफर तय करके भारत के 40 शहरों में 140 डाक्टरों पर किया गया ये स्टिंग आपरेशन सहारा समय पर दिखाया गया। जान को जोखिम में डाल कर किया गया ये स्टिंग आपरेशन क्या कन्या भ्रूण हत्या के गैर कानूनी सिलसिले को रोक पाया। इस स्टिंग आपरेशन को लेकर इन 40 शहरों में ही नहीं अपितु पूरे देश में हल्ला मच गया। लोगों को लगने लगा कि ये बहुत बड़ा पाप है, लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा कि उन डाक्टरों का क्या किया जाए जो ये जल्लाद का काम करते हैं, उन लोगों का क्या किया जाए जो बेटे की चाह रखते हैं, उस समाज का क्या किया जाए जो अपनी आंखों के सामने होते देखते है और एक बार भावुक होकर आंखों से भावभीनी श्रृद्धांजलि देते हैं?

आज भी वे डाक्टर अपना धंधा उसी तरह चला रहे है। किसी भी डाक्‍टर का लाइसेंस तक रद्द नहीं किया गया। सरकार ने तो उनका प्रमोशन तक कर दिया। किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई और दोनों पत्रकार आज भी 40 शहरों की अदालतों में तारीख पर तारीख भुगत रहे हैं। ऐसे में क्या 'सत्यमेव जयते' इस समस्‍या को दिखा कर कोख में पल रही कन्याओं के कत्लेआम को रोक पाएगा, जो कि इससे कई गुना बेहतर भारतीय न्यूज चैनल भी दिखा कर नहीं कर पाए। बहुत से चैनलों ने मुहिम छेड़ी, स्टिंग किए, खबरें चलाई, आप बीती भी दिखाई लेकिन जब कानून बनाना उनके हाथ में नहीं है, लागू करना उनके हाथ में नहीं है तो कैसे कर पाते? जो लोग ये पाप प्रत्यक्ष और स्टिंग देखकर यानी ये पास कैसे करते है टीवी पर देख कर भी नहीं माने वो क्या आमिर के शो 'सत्यमेव जयते' से मान जाएंगे? ये सब रोकने के लिए हम सब को मिल कर आमिर का और भारतीय मीडिया का साथ देना होगा, जो ऐसे कत्लेआम का पर्दाफाश करके आप, हम और पूरे देश को दिखाते हैं। अब रही बात उन पेशी भुगतने वाले पत्रकार मीना शर्मा और श्रीपाल शक्तावत की तो उनके लिए आमिर ने राजस्थान सरकार को चिट्ठी डाल दी है कि फास्ट ट्रैक अदालत बनाई जाए। वैसे भी सुनने में आया है कि सरकार ने आमिर की चिट्ठी को पसंद किया है और उन पर साकारात्मक रूप भी अपनाने लगी है।

[B]लेखक प्रमोद रिसालिया टीवी पत्रकार हैं। इसके पहले ये पंजाब केसरी जालंधर, हरिभूमि, हरियाणा टुडे में भी अपनी सेवाएं दी है। वर्तमान में जनता टीवी से जुड़े हुए है।[/B]

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...