Wednesday, June 26, 2013

डालर की मांग बढ़ी, रूपया 60 से भी नीचे गिरा

डालर की मांग बढ़ी, रूपया 60 से भी नीचे गिरा

Wednesday, 26 June 2013 16:46

मुंबई। डालर मांग बढ़ने से आज कारोबार के बीच में रूपया 60 के स्तर से नीचे गिरता हुआ अब तक के सर्वकालिक निम्न स्तर 60.35 रूपये प्रति डालर तक पहुंच गया। 


अंतर बैंकिंग मुद्रा विनिमय बाजार में आज रूपये में धीमी शुरूआत हुई और जल्द ही यह 69 पैसे लुढ़ककर 60.35 रूपये प्रति डालर के नये सर्वकालिक निचले स्तर तक गिर गया। 
विदेशी मुद्रा डीलरों ने बताया कि तेल कंपनियों और बैंकों की तरफ से लगातार डालर की मांग आ रही थी। 
स्थानीय शेयर और रिण बाजार से विदेशी मुद्रा की लगातार निकासी के चलते रूपये की विनिमय दर लगातार गिरती जा रही है। 

दुनिया के बाजारों में डालर की लगातार मजबूती से भी रूपया दबाव में बना हुआ है। बाजार में धारणा है कि डालर की मंदी थामने के लिये रिजर्व बैंक हस्तक्षेप कर सकता है।
(भाषा)

No comments:

Post a Comment