Monday, June 24, 2013

इस रिपोर्ट में पत्रकार महोदय लिखते हैं की दंतेवाडा में कैटरीना कैफ का कोका कोला पीते हुए होर्डिंग लगा हुआ है इससे सिद्ध होता है की अब वहाँ सामान्य स्तिथी बहाल हो रही है .

इस रिपोर्ट में पत्रकार महोदय लिखते हैं की दंतेवाडा में कैटरीना कैफ का कोका कोला पीते हुए होर्डिंग लगा हुआ है इससे सिद्ध होता है की अब वहाँ सामान्य स्तिथी बहाल हो रही है .
इन पत्रकार बन्धु ने बस्तर जाने से पहले मुझ से कई बार बात की थी . और मैंने इन्हें पुलिस द्वारा आदिवासियों पर होने वाले कई ज़ुल्मों की घटनाओं के बारे में बताया था . ऐसी घटनाएँ आज भी जारी हैं . लेकिन इन पत्रकार महोदय ने अपनी इस रिपोर्ट में उन घटनाओं का कोई ज़िक्र नहीं किया है . इन पत्रकार महोदय को मैंने साम सेट्टी गाँव की छह बलात्कार पीड़ित लड़कियों के बारे में बताया गया था जिनके साथ पुलिस ने दो बार सामूहिक बलात्कार किया है और अभी पिछले महीने ही उन लड़कियों को ज़बरदस्ती अपनी शिकायत वापिस लेने के लिए पीटा गया था . मैंने इन पत्रकार महोदय को उन लड़कियों से मिलने की सलाह भी दी थी लेकिन इन्होने उस घटना पर एक लाइन भी अपनी इस रिपोर्ट में नहीं लिखी . बल्कि ये लिख रहे हैं की पुलिस तो आदिवासियों का दिल जीत रही है और उसमे सफल भी हो रही है . आदिवासी लड़कियों को पीट कर दिल जीतने का तरीका हमने तो पहली बार देखा है भाई .
इसी तरह से सार्केगुदा में मारे गए सत्रह लोगों में से छः लोगों को इन्होने नक्सली लिख दिया है जबकि यह पूरी तरह सिद्ध हो चूका है की मारे गए सभी आदिवासी निर्दोष गाँव वाले ही थे . 

बस्तर में सरकारी ज़ुल्म आज भी बस्तूर जारी है . पता नहीं ऐसी झूटी रिपोर्ट किसे खुश करने के लिए लिखी गयी है ? और ऐसी रिपोर्ट से किसको क्या फायदा होगा ? 

जहाँ तक मैं जानता हूँ झूठ का सबसे ज्यादा नुक्सान तो आपके दोस्तों को ही होता है .
अगर आप वाकई सरकार को फायदा पहुचना चाहते है तो उसे सच्चाई बताइये उससे सरकार को शायद अपनी गलती सुधारने का मौका मिले .
Like ·  ·  · about an hour ago near Delhi, India · 

No comments:

Post a Comment