Sunday, June 23, 2013

राष्ट्रीय दामाद जी की हवाई कंपनी लाशों को निकालने के लिए लाखों रुपये ले रही!

Rising Rahul : उत्‍तराखंड आपदा: राष्‍ट्रीय दामाद रॉबर्ट वढेरा ने 1 नवंबर 2007 में सीधे बद्रीनाथ-केदारनाथ की हवाई सेवा शुरू की थी। ब्‍लू ब्रि‍ज ट्रेडिंग प्राइवेट लि‍मि‍टेड के बैनर तले इस कंपनी का रजिस्‍ट्रेशन नंबर U52100DL2007PTC170055 है।

राष्‍ट्रीय दामाद जी 1 नवंबर 2007 से 4 जनवरी 2015 तक इसके डायरेक्‍टर हैं। यह वही कंपनी है जो उत्‍तराखंड में जिंदा लोगों को नि‍कालने के लि‍ए दो लाख रुपये और लाशों को नि‍कालने के लि‍ए एक लाख रुपये का चार्ज वहां फंसे लोगों से वसूल रही है। राष्‍ट्रीय बेटा जी अपने जीजाजी के साथ इन दि‍नों लाशों की सौदागरी से मि‍ले पैसे से वि‍देश यात्रा का आनंद ले रहे हैं।

पत्रकार राहुल पांडेय के फेसबुक वॉल से.

No comments:

Post a Comment