Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Memories of Another day

Memories of Another day
While my Parents Pulin babu and Basanti devi were living

Wednesday, June 12, 2013

हमें इच्छामृत्यु दो सरकार!

हमें इच्छामृत्यु दो सरकार!


मासूम राजनंदिनी और उसके बहन-भाइयों के चेहरों पर झलक रही लाचारी और आंसुओं के रूप में आंखों से निकलते दर्द की आवाज हुक्मरानों को सुनाई नहीं दे रही. इन मासूमों ने तब तक अनशन करने की ठानी है, जब तक उनकी मां की घर वापसी या उनके हत्यारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं हो जाती...

शिवदास प्रजापति


बलिया के रसड़ा थाना क्षेत्र के डेहरी गांव निवासी राणा प्रताप सिंह की सोलह वर्षीय पुत्री राजनन्दिनी की दोपहरी इन दिनों लखनऊ में विधानसभा धरनास्थल पर गुजर रही है. वह अपनी अपहृत मां गीता सिंह की घर वापसी और हत्या के एक मामले में फंसाए गये सजायाफ्ता पिता को रिहा कराने के लिए अपनी बारह वर्षीय बहन रागिनी और दो छोटे भाइयों आठ वर्षीय राज प्रताप और छह वर्षीय शुभम के साथ 5 मई से आमरण अनशन पर बैठी है. जहां दिन में उसे लू के थपेड़ों और लाउडस्पीकरों से निकलने वाली तीखी आवाज से दो-चार होना पड़ता है, तो दिन ढलते अपनी आबरू लुटने का डर सताने लगता है.

ichhamritu-kee-mang-karte-masoom-baliya-up
अपने मासूम भाइयों और पिता के साथ अनशन पर बैठी राजनंदिनी

इससे इतर सूबे में खाकी वर्दी का खौफनाक चेहरा और आमरण अनशन खत्म करने की उसकी धमकियां राजनन्दिनी के जेहन में सिहरन पैदा कर देती हैं. वह और उसके भाई-बहन दिन ढलने के बाद विधानसभा धरनास्थल पर आमरण अनशन जारी रखने में खुद को असमर्थ पाते हैं. उनकी इस असमर्थता को जमानत पर रिहा उनके पिता और पुलिसवालों की मौजूदगी भी दूर नहीं कर पा रही. दिन ढलते ही वे एक सुरक्षित ठिकाने की तलाश में विधानसभा धरनास्थल से पिता के साथ गायब हो जाते हैं. कभी किसी धर्मशाला में रात गुजारते हैं, तो कभी किसी होटल में. हालांकि अब यह उनकी आर्थिक स्थिति पर भारी पड़ने लगा है.

किसी तरह रात गुजारने के बाद वे हर दिन सुबह विधानसभा धरनास्थल पर पहुंच जाते हैं और आमरण अनशन जारी रखते हैं. बावजूद इसके राजनंदिनी और उसके बहन-भाइयों के चेहरों पर झलक रही लाचारी और आंसुओं के रूप में आंखों से निकलते दर्द की आवाज सत्ता के गलियारों में बैठे हुक्मरानों को सुनाई नहीं दे रही. राजनंदिनी कहती हैं वह और उसके भाई-बहन अपना आमरण-अनशन उस समय तक जारी रखेंगे, जब तक उनकी मां गीता सिंह की घर वापसी या उनके हत्यारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं हो जाती.

घर की दयनीय माली हालत और लावारिश होने की आशंका से भयभीत राजनंदिनी अपनी बहन और भाइयों के साथ लखनऊ में विधानसभा धरनास्थल पर 5 मई से आमरण अनशन पर बैठी है. मां का आंचल नसीब नहीं होने और कथित रूप से पिता को फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने की जांच उच्च स्तरीय एजेंसी से नहीं कराए जाने की हालत में राजनंदिनी अपने बहन-भाइयों के साथ इच्छामृत्यु की मांग कर रही है. पढ़ने, खेलने और सपने सजोने की उम्र में राजनंदिनी और उसके बहन-भाइयों का यह संघर्ष सत्ता के गलियारों में काबिज नुमाइंदों को फर्ज की राह दिखा पाएगा, ऐसा दिखाई नहीं देता.

राजनंदिनी और रसड़ा थाना में 27 नवंबर, 2009 को दर्ज मुकदमा संख्या-207/09 के दस्तावेजों के मुताबिक उसकी मां गीता सिंह 31 अगस्त, 2009 को सुबह करीब दस बजे रसड़ा स्थित सदर अस्पताल दवा कराने के लिए गई थीं. रास्ते में डेहरी गांव निवासी सुरेंद्र सिंह के बेटे दीपक सिंह और उसके साथियों ने गीता सिंह का अपहरण कर लिया और फरार हो गए. इस बात की सूचना गीता सिंह के पति राणा प्रताप सिंह ने रसड़ा थाने में अगले दिन दी, लेकिन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने से इंकार कर दिया. एफआईआर के दस्तावेजों को गौर करें से देखें तो अपहरनकर्ता दीपक सिंह ने 2 सितंबर को गीता सिंह के अपहरण की सूचना राणा प्रताप सिंह के मोबाइल पर दी और गाजीपुर के सादियाबाद थाना क्षेत्र के हुरभुजपुर गांव निवासी राकेश सिंह के आवास पर रहने की बात कही.

गीता सिंह के अपहरण के पीछे कारण उससे बदल लेना था, क्योंकि गीता सिंह ने 28 अगस्त, 2009 को घर से 18,000 रुपये चोरी करते समय दीपक सिंह को रंगे हाथों पकड़ लिया और उसे मारा-पीटा. हालांकि दीपक पैसे लेकर भागने में सफल हो रहा. इस संबंध में राणा प्रताप सिंह ने रसड़ा थाने में सूचना दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. बाद में दीपक सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर गीता सिंह का अपहरण कर लिया. इस मामले में जब पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की तो राणा प्रताप सिंह ने न्यायालय में याचिका दाखिल की.

उनकी याचिका पर न्यायालय ने 29 सितंबर, 2009 को रसड़ा थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कर मामले की विवेचना करने का आदेश दिया. इस पर रसड़ा थाना पुलिस ने 27 नवंबर, 2009 को दीपक सिंह और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ आईपीसी की धारा-379 (चोरी करने), 323 (मारपीट करने) और 364 (अपहरण करने) के तहत मामला दर्ज किया और सुरेश चंद्र यादव को मामले का विवेचनाधिकारी नियुक्त किया. गीता सिंह का अपहरण हुए करीब चार साल गुजर चुके हैं, मगर बावजूद इसके पुलिस उनका पता नहीं लगा पाई है.

इस दौरान गीता सिंह के पति राणा प्रताप सिंह राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, वर्तमान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव (गृह), पुलिस महानिरीक्षक, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, राज्य मानवाधिकार आयोग समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों, राजनीतिज्ञों और आयोगों को पत्र के जरिए न्याय की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

पुलिस-प्रशासन के गैर-जिम्मेदाराना रवैये और गीता सिंह के जिंदा होने की कोई सूचना नहीं मिलने से राजनंदिनी और उसके बहन-भाइयों को अपनी मां की हत्या किए जाने की आशंका सताने लगी है. साथ ही उन्हें अपने सिर से पिता का साया छीनने का डर भी है, क्योंकि हत्या के एक मामले में फंसाये जाने के कारण उन्हें न्यायालय से आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है. वर्तमान में वह जमानत पर रिहा हैं. इतना ही नहीं उक्त घटनाओं की वजह से राणा प्रताप सिंह की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है. पूरा परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है.

गौरतलब है की बलिया के रसड़ा थाना क्षेत्र के कोटवारी मोड़ पर 20 अप्रैल, 2005 को सुबह करीब सवा दस बजे डेहरी गांव निवासी बृजवासी सिंह के पुत्र ठाकुर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में राजनंदिनी के पिता राणा प्रताप सिंह को कोर्ट द्वारा आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है. फिलहाल वह जमानत पर रिहा हैं. राजनंदिनी के मुताबिक बृजवासी सिंह के पुत्र टुनटुन सिंह और पूर्व बसपा विधायक घूरा के दबाव में पुलिस ने उसके पिता राणा प्रताप सिंह को फर्जी ढंग से ठाकुर सिंह की हत्या के मामले में फंसाया है. इसकी सीबीसीआईडी अथवा अन्य उच्च स्तरीय जांच एजेंसियों से जांच होनी चाहिए.

shiv-dasशिवदास जनसरोकारों से जुड़े पत्रकार हैं. 

http://www.janjwar.com/society/1-society/4080-hamen-ichhamrityu-do-sarkar-by-shivdas-prjapati-for-janjwar


No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...