Monday, July 16, 2012

गर्भ में भू्रण की जानकारी देने पर राजस्थान में 12 चिकित्सकों के पंजीकरण रद्द

गर्भ में भू्रण की जानकारी देने पर राजस्थान में 12 चिकित्सकों के पंजीकरण रद्द

Tuesday, 17 July 2012 12:02

जयपुर, 17 जुलाई (एजेंसी) राजस्थान मेडिकल काउंसिल ने भू्रण लिंग परीक्षण व पी.सी.पी.एन.डी.टी कानून का उल्लंघन करने के कारण प्रदेश के 12 चिकित्सकों के पंजीकरण तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिये। 
राजस्थान मेडिकल काउंसिल सूत्रों ने बताया कि जिन चिकित्सकों के पंजीकरण रद्द किये गये है उनमें से ग्यारह श्रीगंगानगर जिले एवं एक उदयपुर का है।              सूत्रों के अनुसार श्रीगंगानगर के 11 चिकित्सकों पर श्रीगंगानगर की एक अदालत ने जबकि उदयपुर के एक चिकित्सक पर पी.सी.पी.एन.डी.टी प्रकोष्ठ ने आरोप तय किये हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 में 12 चिकित्सकों पर आरोप तय किये गये थे। चिकित्सकों के पंजीकरण पांच साल के लिए रद्द रहेंगे।

No comments:

Post a Comment