Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Memories of Another day

Memories of Another day
While my Parents Pulin babu and Basanti devi were living

Monday, July 16, 2012

पुलिन बाबू मैमोरियल फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच बेहद संघर्षपूर्ण रहा , पीरूमदारा रामनगर की टीम ने रूद्रपुर स्टेडियम को कडे सघर्ष में 2-1 से पराजित कर चमचंमाती ट्राफी और नगद धनराशि पर कब्जा जमाया।

  • दिनेशपुर -(सुब्रतो गोस्वामी) पवित्र यंग क्लब के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय सेवन ए साइड फुटबाल प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल मुकाबलें में पीरूमदारा रामनगर की टीम ने रूद्रपुर स्टेडियम को कडे सघर्ष में 2-1 से पराजित कर चमचंमाती ट्राफी और नगद धनराशि पर कब्जा जमाया। पीरूमदारा के मंयक प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये । 
    स्व. चित्तरंजन राहा मैदान पर पिछले 24 जून से चल रही पुलिन बाबू मैमोरियल फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच बेहद संघर्षपूर्ण रहा । मैच के आरंभ में ही रूद्रपुर के तेज तर्रार मेन डिफेंडर कतिल चोटिल होकर मैदान से बाहर हो गये । जिससे रूद्रपुर की रक्षापंति थोडी कमजोर हो गई। बावजूद इसके रूद्रपुर ने बेहतर तालमेल के साथ कई हमले पीरूमदारा के गोलपोस्ट पर किये, मगर गोलकीपर मनमोहन ने शानदार बचाव किया। मध्यांतर तक मुकाबला बराबरी पर छूटा। दूसरे हाफ के शुरूआत में ही रूद्रपुर के दीपक ने एक गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद पीरूमदारा ने हमले तेज कर दिये ,मगर गोल करने में नाकाम रहे। एक समय ऐसा लग रहा था कि मुकाबला अतिरिक्त समय में जाएगा। मगर पीरूमदारा के स्टाइगर मयंक ने गोल कर टीम को बराबरी पर लाकर मुकाबलें को रोचक बना दिया। अंतिम क्षणों में मयंक ने दूसरा गोल कर रूद्रपुर की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पीरूमदारा के मयंक प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी, मनमोहन सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर, रूद्रपुर के दीपक मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी व शेर सिंह बेस्ट शूटर चुने गये। मैच में नित्यानन्द मंडल, टाॅम और नन्दू ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कमेन्ट्री और संचालन सरोज मंडल और रवि सरकार ने किया। पुरस्कार वितरण समारोह में जोरदार आतिशबाजी के बीच मुख्य अतिथि, प्रतियोगिता के प्रायोजक काबल सिंह ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्राफी के साथ नकद पुरस्कार व सभी खिलाडियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस मौके पर प्रणव शाह, भवेष चटर्जी, कृष्णानंद मिश्रा, जे एन सरकार, हिमांशु मंडल, राजकुमार खुराना, हरीश कन्नौजिया, पियूष मंडल, हाजू शाह, प्रवीर शाह, लल्लन तिवारी, जे एल खुराना आदि मौजूद थे।

    फोटो - 16 डी एन पी 01 पी - दिनेशपुर में फुटवाॅल प्रतियोगिता के विजेता टीम को ट्राफी सौपते मुख्य अतिथि।

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...