Thursday, July 12, 2012

संतोष के साथ विदा हो रही हूं: प्रतिभा पाटिल

संतोष के साथ विदा हो रही हूं: प्रतिभा पाटिल

Thursday, 12 July 2012 18:06

नयी दिल्ली, 12 जुलाई (एजेंसी) कार्यकाल समाप्त होने से 13 दिन पहले प्रतिभा पाटिल ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल का मूल्यांकन करते हुए कहा कि राष्ट्रपति के रूप में उन्हें अपने कार्यकाल पर संतोष है। राष्ट्रपति ने उनकी विदेश यात्राओं पर हुए खर्चो की आलोचना को 'सही सूचना नहीं' होना बताकर खारिज कर दिया। 
प्रतिभा ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ''मैं संतोष की भावना के साथ विदा हो रही हूं। पिछले पांच वर्षो के कार्यकाल के दौरान मैंने कई पहल की जिसमें महिलाओं और किसानों से जुड़े कार्य शामिल हैं।'' 
विदेश यात्राओं पर खर्च की आलोचनाओं को ''सही सूचना नहीं'' होना बताते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि काफी संख्या में यात्राएं उनकी पहल पर नहीं हुई थी बल्कि भारत के संबंधों को बढ़ावा देने के लिए सरकार के आग्रह पर थी। 
उन्होंने कहा कि तेजी से बदलती दुनिया में ऐसी यात्राएं जरूरी है क्योंकि विभिन्न देशों के बीच संबंधों का स्वरूप अब केवल राजनीतिक नहीं रह गया है लेकिन अब आर्थिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक पहलू भी जुड़ गए हैं। 
कुछ समय पहले भारत के भारी बहुमत से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य चुने जाने की घटना को याद करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि ऐसी स्थिति के लिए नये मित्र बनाना और पुराने मित्रों से संबंधों को बेहतर बनाना अत्यंत जरूरी है।

प्रतिभा पाटिल की ओर से अपनी यात्रा का बचाव ऐसे समय में आया है जब उनके कार्यकाल के दौरान विदेश यात्राओं पर सरकारी खजाने का 205 करोड़ रूपया खर्च होने के कारण उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। 

जुलाई 2007 में देश की पहली महिला राष्ट्रपति का कार्यकाल संभालने के बाद प्रतिभा ने चार महादेशों के 22 देशों में 12 विदेश यात्रा की। पिछले कुछ महीने में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और सेसेल्स की यात्रा की। 
अपनी यात्रा के दौरान कारोबारी दल साथ ले जाने की पहल की राष्ट्रपति भवन की ओर से हमेशा सराहना की गई। 
राष्ट्रपति ने जोर दिया कि उनकी विदेश यात्राएं मनोरंजन के लिए नहीं थी। उन्होंने कहा, '' ये यात्राएं मनोरंजन या रस्मी प्राकृति की नहीं थी बल्कि द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए योजनाबद्ध थी।''
संप्रग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी को योग्य प्रत्याशी करार देते हुए उन्होंने कहा, ''मुखर्जी योग्य उम्मीदवार है। उन्हें खड़ा करना वास्तव में अच्छा निर्णय है।''
आत्मकथा लिखने की योजना के बारे में पूछे जाने पर राष्ट्रपति ने कहा, ''इस बारे में मैंने अभी कोई निर्णय नहीं किया है। मैं पहले थोड़ा आराम करना चाहती हूं।'' 
प्रतिभा ने कहा कि उन्हें कृषि संबंधी मुद्दों पर पंजाब के राज्यपाल की रिपोर्ट आज ही प्राप्त हुई है। 
प्रतिभा पाटिल की ओर से कृषि क्षेत्र पर आयोजित कार्यशाला के बाद ही इस पर राज्यपालों की समिति का गठन किया गया था।

No comments:

Post a Comment