Thursday, July 12, 2012

पीरुमदारा फाइनल में पहुंचा

पीरुमदारा फाइनल में पहुंचा

Story Update : Thursday, July 12, 2012    1:11 AM

दिनेशपुर। स्वर्गीय पुलिन बाबू मेमोरियल राज्य स्तरीय आमंत्रण सेवन ए साइड फुटबाल प्रतियोगिता में पीरुमदारा ने दिनेशपुर को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। बुधवार को दूसरा सेमीफाइनल बीएसबीसी पीरूमदारा और मेजबान दिनेशपुर के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियाें ने तेज तर्रार खेल का प्रदर्शन कर एक दूसरे के बारपोस्ट पर ताबड़तोड़ जवाबी हमले किये। 
दिनेशपुर के अग्रिम पंक्ति के मोहित,जीवन और नारायण की तिगड़ी ने बेहतर तालमेल के साथ 17 वें मिनट में पीरूमदारा की रक्षापंक्ति को भेदकर गोल क्षेत्र में प्रवेश किया। नारायण से डी के भीतर मिले एक क्रास पर दिनेशपुर के तेज तर्रार स्टाइगर मोहित ने अपने हैडर से पीरूमदारा के गोलपोस्ट को भेदकर टीम को बढ़त दिला दी। मध्यांतर के बाद पीरूमदारा के स्ट्राइगरों ने तेजतर्रार खेल का प्रदर्शन कर मैन टू मैन पास के जरिये दिनेशपुर के बारपोस्ट पर लगातार हमले बोले, मगर गोलकीपर विक्रम मेहता ने बेहतर बचाव किया। इस दौरान दिनेशपुर की टीम ने भी गोल करने के कई अवसर गवाएं । अंतिम क्षणों में पीरूमदारा के अनुभवी खिलाड़ी मयंक ने मुकाबला बराबर कर दिया। निर्धारित और अतिरिक्त समय में मुकाबला बराबर रहने पर टाईब्रेकर का सहारा लिया गया। जिसमें पीरूमदारा ने दिनेशपुर को 3-2 से मात देकर फाइनल में जगह बना ली ।

No comments:

Post a Comment