Thursday, July 19, 2012

काका के अंतिम शब्द थे ‘टाइम हो गया है, पैक अप’

काका के अंतिम शब्द थे 'टाइम हो गया है, पैक अप'

Thursday, 19 July 2012 12:31

मुंबई, 19 जुलाई (एजेंसी) प्रशंसकों के बीच काका नाम से मशहूर भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने अपनी आखिरी सांस लेने से पहले कहा, 'टाइम हो गया है, पैक अप' यानी समय पूरा हुआ , समेट लो ।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने यह जानकारी दी जिन्होंने दिवंगत अदाकार को कल उनके आवास पर जाकर अपनी श्रद्धांजलि दी ।
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में कहा, ''...मैं :कल: दोपहर उनके निधन की खबर के बाद उनके आवास श्रद्धांजलि देने गया । उनका एक करीब सहयोगी मेरे पास आया और रूंधे गले से कहा कि उनके अंतिम शब्द थे, टाइम हो गया है ...पैक अप ।''

अपने कैरियर के शुरूआती दिनों में बॉलीवुड लिजेंड के साथ 'आनंद' और 'नमक हराम' जैसी फिल्मों में काम करने वाले अमिताभ ने कहा कि पर्दे पर उनके साथ काम करना भगवान के आशीर्वाद जैसा था ।
अपने ब्लॉग में उन्होंने कहा, ''मैंने पहली बार उन्हें फिल्म मैग्जीन के कवर पर देखा ।  उसके बाद मेरी मां मुझे फिल्म 'अराधना' दिखाने ले गईं , उसके तुरंत बाद मुझे उनके साथ 'आनंद' में काम करने का मौका मिला । यह चमत्कार जैसा था । भगवान का आशीर्वाद जिसने मुझे प्रतिष्ठा दी । किसी को मालूम पड़ता कि मैं राजेश खन्ना के साथ काम कर रहा हूं तो मेरी महत्ता बढ जाती थी । ''

No comments:

Post a Comment