Wednesday, October 10, 2012

Fwd: [New post] घटनाक्रम : अगस्त 2012



---------- Forwarded message ----------
From: Samyantar <donotreply@wordpress.com>
Date: 2012/10/9
Subject: [New post] घटनाक्रम : अगस्त 2012
To: palashbiswaskl@gmail.com


समयांतर डैस्क posted: "निधन - नेताजी सुभाष चंद्र बोस की सहयोगी लक्ष्मी स्वामीनाथन सहगल (24 अक्टूबर, 1914 - 23 जुलाई, 2012) का कानपुर à"

New post on Samyantar

घटनाक्रम : अगस्त 2012

by समयांतर डैस्क

निधन

Captain-Lakshmi-Sahgal- नेताजी सुभाष चंद्र बोस की सहयोगी लक्ष्मी स्वामीनाथन सहगल (24 अक्टूबर, 1914 - 23 जुलाई, 2012) का कानपुर में निधन। लक्ष्मी सहगल सिंगापुर में अपनी डाक्टरी की प्रैक्टिस छोड़कर आजाद हिंद फौज में शामिल हुई थीं। वह लक्ष्मीबाई ब्रिगेड की कप्तान बनीं और आजादी के लिए उत्तरपूर्व के मोर्चे पर अंग्रेजों से लड़ीं।

आजादी के बाद वह अपने पति और आजाद हिंद फौज के सेनानी प्रेमकुमार सहगल के साथ कानपुर में बस गईं और वहीं गरीबों और मजदूरों के बीच एक डाक्टर के और राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय रहीं। सन 2002 में वह विपक्ष की उम्मीदवार के तौर पर एपीजे अब्दुल कलाम के विरुद्ध राष्ट्रपति का चुनाव भी लड़ीं थीं।

- सुप्रसिद्ध असमिया कवि हीरेन भट्टाचार्या (1932 - 5 जुलाई, 2012)का गुवाहाटी में निधन। सुगंधि पोखिला उनकी कविताओं का समग्र है।

- लेखक -आलोचक ललित कार्तिकेय का बल्लभगढ़ में 18 जुलाई को देहांत। वह 54 वर्ष के थे। सामने का समय उन के आलोचनात्मक लेखों का चर्चित संग्रह है।

- वरिष्ठ पंजाबी कवि अजायब चित्रकार का 2 जुलाई को 90 वर्ष की अवस्था में लुधियाना में निधन।

सम्मानित

- जानीमानी पर्यावरण कार्यकर्ता और लेखक वंदना शिवा को जापान का फुकुओका पुरस्कार दिए जाने की घोषणा।

- तमिलनाडु में महिलाओं के सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम करनेवाले कुलंदाई फ्रांसिस को इस वर्ष के मैगसेसे पुरस्कार दिए जाने की घोषणा। पुरस्कार पानेवाल अन्य हैं: चेनशुचु (तायवान), रोमुलो डेविड (फिलिपीन्स), सैयद रिज़वान हसन (बांग्लादेश), यांग सेंग कोमा (कंबोडिया) और एमरोसियस रुविंद्रिजारोतो (इंडोनेशिया)।

- पंजाबी अकादमी दिल्ली ने वर्ष 2011 के पुरस्कारों की घोषणा की। नच्छत्तर को पंजाबी साहित्य और सोमदत्त बट्टू को पंजाबी संस्कृति में सर्वोत्कृष्ट योगदान के लिए डेढ़ लाख का जीवन- कालीन उपलब्धि पुरस्कार दिया जाएगा। अन्य पुरस्कार पाने वालों में हैं: रतन सिंह, जगदातर सिंह व प्रो. इंदे।

- प्रसिद्ध भूविज्ञानी के.एस वल्दिया और भौतिक विज्ञानी के.एस सूद को दो लाख 10 हजार का गूजरमल मोदी इनोवेटिव साइंस एंड टेक्नोलॉजी पुरस्कार दिए जाने की घोषणा।

समयांतर डैस्क | October 6, 2012 at 2:10 pm | Tags: events, happenings, honour | Categories: विविध | URL: http://wp.me/p2oFFu-ck

Comment    See all comments

Unsubscribe or change your email settings at Manage Subscriptions.

Trouble clicking? Copy and paste this URL into your browser:
http://www.samayantar.com/events-and-happenings-august-2012/



No comments:

Post a Comment