Friday, July 5, 2013

आपदा के बाद भी बदरीनाथ के ‌‌लिए चल रही एडवांस बुकिंग





आपदा के बाद भी बदरीनाथ के ‌‌लिए चल रही एडवांस बुकिंग

उत्तराखंड में आए जलप्रलय से समूचा देश सहमा
हुआ है, लेकिन भगवान बदरीनाथ में लोगों की 
आस्था रत्तीभर भी कम नहीं हुई है। धाम में 
आगामी डेढ़ माह तक महाभिषेक पूजा और आरती
की एडवांस बुकिंग भी हो रही है।

बरेली के एक श्रद्धालु ने नौ जुलाई से एक माह तक 
धाम में प्रतिदिन आठ हजार एक सौ एक रुपये की 
महाभिषेक पूजा की बुकिंग की है। देश-विदेश से
सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भी विष्णु सहस्त्रनाम पाठ, 
महाभिषेक पूजा, शयन-आरती और रात्रि पाठों की
एडवांस बुकिंग बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति
को कराई है।
























No comments:

Post a Comment