Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Memories of Another day

Memories of Another day
While my Parents Pulin babu and Basanti devi were living

Tuesday, July 7, 2015

मैंने उन्हें कभी लाठी और निकर में कवायद करते नहीं देखा , लेकिन विदित हुआ कि वह दीक्षित और जघन्य संघी हैं । .... काश हर संघी उन्ही की तरह सरल , स्नेही , अहिंसक और मदद गार होता । Rajiv Nayan Bahuguna Bahuguna



मैंने उन्हें कभी लाठी और निकर में कवायद करते नहीं देखा , लेकिन विदित हुआ कि वह दीक्षित और जघन्य संघी हैं । .... काश हर संघी उन्ही की तरह सरल , स्नेही , अहिंसक और मदद गार होता ।

अपने अग्रज मित्र कृष्ण कुमार पुरोहित Krishan Kumar Purohit के वाल से पता चला कि आज वरिष्ठ पत्रकार श्याम आचार्य जी का जन्म दिन है । मैं भी उनके साथ वर्षों काम कर चुका । उनके संस्मरण सहज ही तैर रहे हैं । 
पिछली सदी की नवीं दहाई में मैं पटना से ट्रान्सफर होकर नव भारत टाइम्स जयपुर पंहुचा , तो वहां सम्पादक की कुर्सी पर श्याम सूंदर आचार्य के रूप में एक अग्रज तुल्य घरेलू अधेड़ को बैठा पाया । वह छूटते ही बोले - तुम्हारे बारे में सब कुछ जानता हूँ । तुम्हारा हर लेख पढ़ता हूँ । लेकिन कुछ ही समय बाद मुझ पर यह भेद खुल गया कि वह मेरे लेख तो क्या , गीता प्रेस गोरखपुर के प्रकाशनों के सिवा कुछ भी नहीं पढ़ते । अगले ही दिन उन्होंने मुझे अपने घर भोजन पर बुलाया । यह एक बॉस की सदाशयता ही थी । अन्यथा अपने जूनियर को यूँ ही कौन मुंह लगाता है । भोजन शुद्ध शाकाहारी और पारम्परिक था । बिलकुल उन्ही की तरह । कालांतर में उनकी शख्शियत के कई रंग मुझ पर खुले । कार्मिक विभाग द्वारा मेरे इन्क्रीमेंट सम्बंधित गड़बड़ी को लेकर मैं उनके चेम्बर में जा घुसा । वह तुरन्त ही इंटर कॉम पर कार्मिक प्रबन्धक को अंग्रेजी मिश्रित हिंदी में डांटने लगे- क्यों परेशान किया मेरे सब एडिटर को । आई विल टेक एक्शन अगेंस्ट यु । वह डांट फटकार कर ही रहे थे कि इतने में सम्बंधित मऐनेजर किसी काम से उनके कक्ष में आ घुसा । बगैर हिचक के आचार्य जी बोले - अरे मैं आपसे ही बात कर रहा था । बाद में मुझे विदित हुआ कि वह इंटरकॉम तो महीनों से खराब पड़ा है ।
मैंने उन्हें कभी लाठी और निकर में कवायद करते नहीं देखा , लेकिन विदित हुआ कि वह दीक्षित और जघन्य संघी हैं । .... काश हर संघी उन्ही की तरह सरल , स्नेही , अहिंसक और मदद गार होता ।

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...