Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Memories of Another day

Memories of Another day
While my Parents Pulin babu and Basanti devi were living

Saturday, November 9, 2013

जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) का छमाही मुनाफा पहली बार एक अरब पाउंड से अधिक

JLR का पहली छमाही का मुनाफा एक अरब पाउंड पार

JLR profits
जेएलआर का मुनाफा आधे साल में 1 अरब पाउंड पार
लंदन: भारत के औद्योगिक समूह टाटा की स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) का छमाही मुनाफा पहली बार एक अरब पाउंड से अधिक हो गया जिसमें सबसे अधिक योगदान नए जगुआर एफ-टाइप और रेंज रोवर स्पोर्ट का रहा।

जेएलआर ने कहा कि वह चालू वित्त वर्ष में मार्च 2014 तक अपने उत्पाद और संयंत्रों में 2.75 अरब पाउंड का निवेश करेगा। टेलिग्राफ में छपी खबर के मुताबिक, ब्रिटेन की कार बनाने वाली कंपनी का मुनाफा उम्मीद से बेहतर रहा।

कंपनी का मुनाफा 30 सितंबर को समाप्त पहली छमाही में 42 प्रतिशत बढ़कर 1.08 अरब पाउंड हो गया। कंपनी ब्रिटेन में अगले साल वूल्वरहैंप्टन में 50 करोड़ पाउंड की इंर्जन फैक्ट्री खोल रही है जिससे 1,400 लोगों के लिए रोजगार के मौके उपलब्ध होंगे जबकि सितंबर में जेएलआर ने बर्मिंगम में सॉलिहल फैक्ट्री में और विस्तार की घोषणा की थी।

कंपनी ने कहा कि वह स्पोर्ट्स कार और क्रॉस-ओवर कारों की नई सीरीज के लिए 1.5 अरब पाउंड का निवेश करेगी।

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...