Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Memories of Another day

Memories of Another day
While my Parents Pulin babu and Basanti devi were living

Saturday, April 21, 2012

निर्मल बाबा की गली में श्रद्धेय श्री राधे मां भी घुस गयीं!

http://mohallalive.com/2012/04/21/param-shradhey-shri-radhe-maa/

 आमुखफेसबुक से

निर्मल बाबा की गली में श्रद्धेय श्री राधे मां भी घुस गयीं!

21 APRIL 2012 2 COMMENTS

जीब देश है अपना भी। निर्मल बाबा का सूपड़ा अभी ठीक से साफ भी नहीं हुआ है कि फेसबुक पर 'परम श्रद्धेय श्री राधे मां' नाम की एक नयी देवी मां चमत्‍कार कर रही हैं। ये अचानक पैदा हुई देवी नहीं हैं, लगता है कि पंजाब, हरियाणा क्षेत्र में लोगों को लंबे समय से मूर्ख बना रही हैं। इनको फेसबुक पर लाइक करने वालों की संख्‍या तेरह हजार से ऊपर जा चुकी है। अब ये क्‍या चमत्‍कार दिखा रही हैं भगवान जाने, परंतु फेसबुक पर इनका पेड एड चल रहा है।

हो सकता है कल को ये स्‍टार न्‍यूज, जी, आजतक पर भी चलने लगे। हां, इनका मेकअप और तामझाम देखिए तो ये देवी कम 'श्रीदेवी' ज्‍यादा लगती हैं।

पंजाब, हरियाणा क्षेत्र में युवा वर्ग में ये परम श्रद्धेय श्री राधे मां बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो चुकी हैं। युवा वर्ग इनकी एक झलक पाने को बेताब रहती है। जैसे किसी समय फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी, श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित देश के युवा वर्ग में चहेती थीं, उसी तरह आजकल पंजाब, हरियाणा क्षेत्र में ये कथित परम श्रद्धेय श्री राधे मां धूम मचा रही हैं। खबरों के अनुसार ये तथाकथित परम श्रद्धेय श्री राधे मां अपने साथ मेकअप आर्टिस्ट (रूप रंग सजाने वाले कलाकार) लेकर चलती हैं। इनके आशीर्वाद से किसी का भला हो या नहीं, परंतु इनको देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ती है।

ढोंगी निर्मल बाबा भगवान की कृपा का अपने आप को दुनिया का थोक विक्रेता घोषित कर लोगों के बीच कृपा बेचने का काम करता है, तो ये तथाकथित परम श्रद्धेय श्री राधे मां अपने को देवी दुर्गा (मातृशक्ति) के आशीर्वाद की थोक कारोबारी घोषित कर लोगों को बेवकूफ बना रही हैं। लोग देवी मां का आशीर्वाद पाने के लिए अच्छी कीमत चुका रहे हैं। इस तरह की ऊलजलूल हरकत करने वाला इस देश में भगवान का अवतार माना जाने लगता है, समय रहते मीडिया को इस देवी मां का पर्दाफाश करना चाहिए, नहीं तो ये देवी मां भी ढोंगी निर्मल की तरह अपना कारोबार पूरे देश में स्थापित कर लेगी।

आप इनको इनके फेसबुक पेज पर भी देख सकते हैं।

http://www.facebook.com/ShriRadheMaa

यहां भी मां मौजूद हैं…

http://shriradhemaa.blogspot.in

[ यह मेल रांची से कैलाश साहू नाम के एक पत्रकार ने भेजा है ]


No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...