Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Memories of Another day

Memories of Another day
While my Parents Pulin babu and Basanti devi were living

Wednesday, April 25, 2012

सेना प्रमुख के खिलाफ तेजिंदर सिंह पहुंचे उच्चतम न्यायालय

सेना प्रमुख के खिलाफ तेजिंदर सिंह पहुंचे उच्चतम न्यायालय

Wednesday, 25 April 2012 19:52

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (एजेंसी) सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह ने आज उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।

तेजिंदर सिंह ने आज उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर रक्षा मंत्री के कार्यालय में कथित तौर पर जासूसी उपकरण लगाने की घटना में सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह की कथित भूमिका की सीबीआई जांच कराने और 'कदाचार' के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
सरकार पहले ही रक्षा मंत्री के कार्यालय में जासूसी उपकरण लगाए जाने की खबरों से इंकार कर चुकी है।
यह याचिका सेना प्रमुख द्वारा टाट्रा ट्रकों की खरीद के लिए तेजिंदर सिंह पर उन्हें 14 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश किए जाने के बाद दायर की गई है। सेना प्रमुख की 

शिकायत के बाद सीबीआई ने मामले में जांच शुरू की।
उन्होंने सेना प्रमुख पर महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए 'राजनैतिक बयान' देकर पेशेवर कदाचार करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब केंद्र ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सेना की मदद मांगी थी तो सेना प्रमुख ने कहा था कि देश में माओवाद की समस्या सरकार द्वारा पैदा की हुई है।
तेजिंदर सिंह ने अपनी याचिका में सेना प्रमुख को भी पक्षकार बनाया है।
उन्होंने पहले ही जनरल वी के सिंह और सेना के चार अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ निचली अदालत में आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया है। इस मामले में अदालत का फैसला कल आने की उम्मीद है कि क्या वह सेना प्रमुख को तलब कर सकती है या नहीं।

Last Updated on Wednesday, 25 April 2012 20:05

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...