Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Memories of Another day

Memories of Another day
While my Parents Pulin babu and Basanti devi were living

Thursday, July 12, 2012

परीक्षा में एक सवाल ‘सेक्सी’ भी

परीक्षा में एक सवाल 'सेक्सी' भी


ममता शर्मा का यह बयान भारत के मीडिया में बहस का मुद्दा बन गया था जिसमें प्रसिद्ध शिक्षाविदों पत्रकारों और संपादकों विद्यार्थियों ने भाग लिया था और अधिकांश लोगों ने 'सेक्सी' शब्द को महिलाओं को शर्मसार करने वाला व अपमानजनक बताया था...

जनज्वार. सेक्सी शब्द महिलाओं के लिए तारीफ है, किसने कहा - के जवाब में छात्रों को चार विकल्प दिए गए - 1. गिरिजा व्यास 2. पूर्णिमा आडवाणी 3. ममता शर्मा या 4. जंयती पटनायक. जी हां यह प्रश्न पूछा गया है झारखण्ड के सिद्धू-कानू विश्वविद्यालय की पोस्ट ग्रेजुएट की परीक्षा में. 

siddhu-kanu-universityझारखंड में दुमका के सिद्धू.कान्हू विश्वविद्यालय द्वारा 6 जुलाई को आयोजित स्नातकोत्तर परीक्षा के राजनीतिक विज्ञान के तृतीय पत्र की परीक्षा में 10 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में एक सवाल यह भी था. गौरतलब है कि राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने अपने एक बयान में कहा था कि यदि कोई किसी महिला या लड़की को 'सेक्सी' कहकर उसकी सुंदरता की तारीफ करता है तो उसे अन्यथा नहीं लेना चाहिए. इसे कंप्लीमेंट की तरह लेना चाहिए.

ममता शर्मा का यह बयान भारत के मीडिया में बहस का मुद्दा बन गया था जिसमें प्रसिद्ध शिक्षाविदों पत्रकारों और संपादकों विद्यार्थियों ने भाग लिया था और अधिकांश लोगों ने 'सेक्सी' शब्द को महिलाओं को शर्मसार करने वाला व अपमानजनक बताया था.

दुमका के सिद्धू.कान्हू विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान के विभगाध्यक्ष डॉ शेषनाथ राय से पूछे जाने पर कि उक्त प्रश्न सामान्य ज्ञान के तहत परीक्षा में पूछा गया था या राजनीति विज्ञान के पाठयक्रम में शामिल विषय के अंतगर्त पूछा गया था, तो जवाब में डॉ. राय ने बताया कि 'राजनीति विज्ञान के पाठयक्रम में मानव अधिकार विषय को हाल ही में शामिल किया गया है.परीक्षा में पूछा गया उक्त प्रश्न सामान्य ज्ञान नहीं बल्कि पाठयक्रम के आधार पर पूछा गया है.' राजनीति विज्ञान के व्याख्याता डॉ अजय सिन्हा ने कहा कि 'छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा द्वारा 'सेक्सी' शब्द पर दिए गए बयान से भी अवगत कराया गया था और इसीलिए इस प्रश्न को पूछा गया था.'

उल्लेखनीय है कि ममता शर्मा का 'सेक्सी' शब्द पर दिया गया बयान अखबार से निकलकर स्नाताकोत्तर के राजनीति विज्ञान के पाठयक्रम में शामिल कर लिया गया. ध्यान देने की बात यह है कि जब अखबारों के माध्यम से 'सेक्सी' शब्द पर ममता शर्मा के बयान आए तो एक देशव्यापी बहस छिड़ गयी थी और ज्यादातर का मत था कि 'सेक्सी' शब्द महिलाओं के लिए अपमानजनक है. 

ऐसे में सवाल है कि क्या मानव अधिकार विषय में प्रश्नों की कमी है जो 'सेक्सी' शब्द को शामिल कर उस पर प्रश्न स्नातकोत्तर यानी उच्च शिक्षा के परीक्षा में पूछे जाये. उक्त प्रश्न विषय की गंभीरता को हास्यास्पद स्थिति में लाता है.

बहरहाल ममता शर्मा ने 'सेक्सी' शब्द को कंप्लीमेंट की तरह लेने का सुझाव दिया था और स्नातकोत्तर पाठयक्रम में इसे शामिल कर सिद्धू-कान्हू विश्वविद्यालय के तथाकथित शिक्षाविद्वों ने ममता शर्मा को कंप्लीमेंट दिया है.ममता शर्मा ने 'सेक्सी' शब्द पर विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ गयी थी और अब पाठयक्रम में शामिल होकर शिक्षा के इतिहास में दर्ज हो गयी.

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...