Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Memories of Another day

Memories of Another day
While my Parents Pulin babu and Basanti devi were living

Saturday, July 7, 2012

दिनेशपुर ने काशीपुर को हराया

दिनेशपुर ने काशीपुर को हराया



Story Update : Saturday, July 07, 2012    12:10 AM

दिनेशपुर। स्वर्गीय पुलिन बाबू मेमोरियल राज्य स्तरीय आमंत्रण सेवन-ए-साइड फुटबाल प्रतियोगिता के तीसरे क्वाटर फाइनल के संघर्षपूर्ण मुकाबले में मेजबान दिनेशपुर ने बाबा स्पोर्ट्स एकेडमी काशीपुर की टीम को 3-2 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
स्वर्गीय चित्तरंजन राहा राइका मैदान पर मैच के आरंभ होते ही दिनेशपुर के तेजतर्रार स्टाइगर मोहित ने काशीपुर की रक्षापंक्ति को छकाते हुए गोलपोस्ट को भेदकर टीम को बढ़त दिला दी। जवाब में काशीपुर के खिलाड़ियों ने भी मैन-टू-मैन पास के जरिये दिनेशपुर की रक्षापंक्ति को कई बार छकाया, मगर गोल कीपर विक्रम मेहता ने बेहतर बचाव कर हर हमले को नाकाम किया। 20 वें मिनट में स्टाइगर टॉम ने मीडफील्डर तिवारी से मिले एक बेहतरीन पास को गोल में बदलकर मुकाबला बराबरी पर ला दिया । उतार-चढ़ाव भरे मैच में मध्यांतर तक मुकाबला बराबरी पर छूटा। मध्यांतर के तुरंत बाद काशीपुर ने एक गोल करके स्कोर 2-1 कर दिया। इसके बाद दिनेशपुर के अग्रिम पंक्ति के मोहित, जीवन और नारायण ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन कर लगातार दो गोल करके टीम को एक गोल की बढ़त दिला दी। काशीपुर के खिलाड़ियों ने मैच में वापसी के लिये अंतिम क्षणों तक संघर्ष किया, मगर दिनेशपुर की मजबूत रक्षापंक्ति ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया। मोहित को उसके शानदार प्रदर्शन के लिए मैच के सर्वक्षेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार दिया गया।

http://www.amarujala.com/city/Udham_singh_nagar/Udham_singh_nagar-35065-118.html

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...