---------- Forwarded message ----------
From: Roma <romasnb@gmail.com>
Date: 2013/1/6
Subject: अधौरा कैमूर बिहार में 8 - 12 जनवरी 2013 को अधौरा प्रखंड़ में वनाधिकार समितियों के गठन के संदर्भ में, reg formation of forest rights committee in ADhoura, kaimur, Bihar
To:
--
NFFPFW / Human Rights Law Centre
c/o Sh. Vinod Kesari, Near Sarita Printing Press,
Tagore Nagar
Robertsganj,
District Sonbhadra 231216
Uttar Pradesh
Tel : 91-9415233583, 05444-222473
Email : romasnb@gmail.com
http://jansangarsh.blogspot.com
From: Roma <romasnb@gmail.com>
Date: 2013/1/6
Subject: अधौरा कैमूर बिहार में 8 - 12 जनवरी 2013 को अधौरा प्रखंड़ में वनाधिकार समितियों के गठन के संदर्भ में, reg formation of forest rights committee in ADhoura, kaimur, Bihar
To:
राष्ट्रीय वनजन श्रमजीवी मंच
श्रमिक दिशा, 15 आन्दपुरी, ईस्ट बोरिंग कैनाल रोड, पटना, बिहार
दिनांक 5 जनवरी 2013
सेवा में,
जिलाधिकारी,
जि़ला कैमूर भभुआ,
बिहार
विषय: 8 - 12 जनवरी 2013 को अधौरा प्रखंड़ में वनाधिकार समितियों के गठन के संदर्भ में
महोदय,
हम कैमूर मुक्ति मोर्चा व रा0 वनजन श्रमजीवी मंच के माध्यम से आपको यह अवगत कराना चाहते हैं कि कैमूर जि़ले के अधौरा प्रखंड़ में वनाधिकार कानून 2006 के लागू करने की प्रक्रिया लम्बित है व इसमें अभी तक जो भी काम हुआ वह कानून के अनुरूप नहीं हुआ है जिससे अभी तक यहां रह रहे आदिवासीयों एवं अन्य परम्परागत वनसमुदाय को किसी भी प्रकार का इस कानून से कोई लाभ नहीं मिल पाया है। इस संदर्भ में आपको विविदत है कि 11 व 12 अक्तूबर 2012 को अधौरा में वनाधिकार रैली व जनजागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के दूसरे दिन अधौरा के बी0डी0ओ व थाना प्रभारी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे व उन्होंने इस बात को स्वीकारा कि ज्यादहतर जो वनाधिकार समितियां गठित की गई है वह कानून के अनुरूप नहीं है। इन समितियों के सही गठन न होने की वजह से दावों की प्रक्रिया पर भी असर पड़ रहा है व सही दावेदार अपने दावे नहीं भर पा रहे है। वहीं दबंग किस्म के व्यक्ति और वनविभाग मिल कर इस कानून के बारे में इलाके में भ्रम फैला रहे हैं। कानून के लागू होने के छह वर्ष बाद भी बिहार के आदिवासी व वनक्षेत्र में अभी तक कानून लागू करने में न ही सरकार व न ही प्रशासन ने कोई राजनैतिक इच्छा दिखाई है इसलिए हमारे राष्ट्रीय व कैमूर के तमाम स्थानीय संगठनों ने यह तय किया है कि समितियों के गठन का संगठन करेगा। इस कार्य में प्रशासन द्वारा सहयोग दिया जा रहा है जिसके हम आभारी हैं। 8 से 12 जनवरी में जिन गांवों में समितियों का गठन किया जाना है उसकी सूचि भी संलग्न है। यह अभियान 6 नवम्बर 2012 से शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत कई पंचायतों में संगठन एवं पंचायत सचिवों के द्वारा इन समितियों का गठन किया गया है जिसमें अधौरा, डुमरांव, बहाबार, बयूफोर, गुल्लु, पाचमाहुल, बड़वान कलां व खुर्द, दहार। 8 से लेकर 12 जनवरी तक जिन गांवों में समितियों का गठन किया जाएगा उनके नाम हैं -
ग्राम पीपरा, ग्रा0 बड़ाप, ग्रा0 बहादाग, ग्रा0 कुठिलाबा, ग्रा0 कदहर व ग्रा0 दुग्गह जो कि डुमरांव पंचायत में व आथन पंचायत में शामिल हंै।
वनाधिकार कानून 2006 की नियमावली के अनुसार व आदिवासी मंत्रालय द्वारा अपने शासनादेश में इन सभी समितियों की विडियोग्राफी के प्रावधान भी किए गए हैं लेकिन अभी तक इन समितियों के गठन की वीडियोग्राफी तक नहीं की जा रही है। कृपया इन सभी समितियों के गठन के लिए वीडियोग्राफी की व्यवस्था की जाए।
आपसे अनुरोध है कि इस कार्यक्रम को काफी गंभीरता से लिया जाए व समस्त अधिकारीयेां को इस में उपस्थित रहने का निर्देश दिया जाए। हमें आपसे सहयोग की पूर्ण उम्मीद है।
धन्यवाद
रोमा, संगठन सचिव- 09415233583
बालकेश्वर, रा0 समिति सदस्य व कैमूर मुक्ति मोचा-947191541र्8
कमला देवी, रा0 समिति सदस्य व सदस्य कैमूर मुक्ति मोर्चा
शांता भटटाचार्य, सचिव- 09451066468
रजनीश, रा0समिति सदस्य - 8009892236
प्रतिलिपि
1ण् मुख्यमंत्री नीतिश कुमार
2ण् मुख्य सविच, बिहार प्रशासन
3ण् पुलिस अधीक्षक, कैमूर जिला
4ण् समस्त पत्रकार, भभुआ व पटना
NFFPFW / Human Rights Law Centre
c/o Sh. Vinod Kesari, Near Sarita Printing Press,
Tagore Nagar
Robertsganj,
District Sonbhadra 231216
Uttar Pradesh
Tel : 91-9415233583, 05444-222473
Email : romasnb@gmail.com
http://jansangarsh.blogspot.com
No comments:
Post a Comment