Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Memories of Another day

Memories of Another day
While my Parents Pulin babu and Basanti devi were living

Monday, July 22, 2013

चीन में 6.6 तीव्रता का भूकंप, 47 की मौत और 300 घायल

चीन में 6.6 तीव्रता का भूकंप, 47 की मौत और 300 घायल

Monday, 22 July 2013 13:48

बीजिंग। चीन का गांसू प्रांत आज 6.6 तीव्रता के भूकंप से दहल उठा। भूकंप में कम से कम 47 लोगों की मौत हो गई और करीब 300 घायल हो गए।
गांसू के प्रांतीय भूकंप ब्यूरो के अनुसार भूकंप मिनजियान और झांगजियान काउंटी में स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर महसूस किया गया ।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार भूकंप का केंद्र प्रांतीय राजधानी लानझोउ से 170 किलोमीटर दूर और 20 किलोमीटर की गहराई में था। इसी इलाके में सुबह 9:12 बजे 5.6 तीव्रता के भूकंप का झटका फिर महसूस किया गया।
गांसू भूकंप नेटवर्क केंद्र ने कहा, ''भूकंप में मरने वालों की संख्या 47 हो गई है और 296 लोग घायल हुए हैं।''
झांगजियान काउंटी में 5,600 मकानों के करीब 21,000 कमरे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मिनजियांग प्रांत में दूरसंचार नेटवर्क और केबल की व्यवस्था ठप्प पड़ गई है।
मिनजियान काउंटी के 13 कस्बों का संचार नेटवर्क ठप्प पड़ गया है। इस काउंटी के ज्यादातर कस्बे भूकंप से प्रभावित हुए हैं। मेचुआन और प्यूमा सबसे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।
डिंगसी सिटी के नागरिक मामलों के ब्यूरो ने बताया कि भूकंप में कई मकान ढह गए हैं। सरकार ने आपातकालीन राहत कार्य शुरू कर दिया है ।

मिनजियान काउंटी सरकार के सूत्रों ने कहा कि काउंटी के अधिकतर शहरों में भूकंप महसूस किया गया । काउंटी के लोगों ने बताया कि उन्होंने जबर्दस्त झटका महसूस किया और पेड़ तथा मकान हिलने लगे । यह करीब एक मिनट तक चला ।
इस बीच, पड़ोस के लांगनान, तिनाशुई और प्रांतीय राजधानी लांझू में भी भूकंप महसूस किया गया ।
शियान सिटी के निवासी ली ने कहा कि जब वह सोया हुआ था तो उसने जबर्दस्त झटका महसूस किया । वह इमारत की 31वीं मंजिल पर था । 
प्रशासन ने सैनिकों, पुलिस और 300 से अधिक स्थानीय जवानों को भूकंप प्रभावित इलाकों के लिए रवाना कर दिया है। प्रांतीय नागरिक कार्य विभाग ने 500 तंबू और 2000 रजाई-गद्दे भेजे हैं।
चीन के रेडक्रॉस सोसायटी ने भी आपदा राहत दल को रवाना किया है और 200 तंबू एवं दूसरे सामान प्रभावित इलाकों में भेजे हैं।
लानझोउ रेलवे ब्यूरो ने रेलवे पुलों और संचार उपकरणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाना शुरू कर दिया है।

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...