Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Memories of Another day

Memories of Another day
While my Parents Pulin babu and Basanti devi were living

Friday, July 26, 2013

Rajiv Nayan Bahuguna बाट कड़वी अवश्य है , लेकिन है ज़रूरी . केदार नाथ की आपदा से सबक लेकर अब कृपया नंदा राज जात के तमाशा स्थगित कर दीजिए . वहां नाज़ुक पहाड़ों पर एक साथ हज़ारों लोग धमा चौकड़ी मचाएंगे , तो अनर्थ अवश्यम्भावी है . धार्मिक उन्माद का सार्वजनिक प्रदर्शन करने के लिए हरिद्वार , इलाहबाद , नासिक आदि जगहें हैं . नाज़ुक और कच्चे पहाड़ों पर उपद्रव मचाने से बाज़ आओ . सरकार के लिए वह दुधारू गाय है . पहले नंदा राज जात यात्रा का बजट ठिकाने लगाएंगे और फिर राहत के पैसों की लूट करेंगे . अगर आपको अपनी जान प्यारी है , तो इस यात्रा में न जाओ , उसे वहां के स्थानीय ग्रामीणों को ही करने दो , जैसा कि पहले होता था

बाट कड़वी अवश्य है , लेकिन है ज़रूरी . केदार नाथ की आपदा से सबक लेकर अब कृपया नंदा राज जात के तमाशा स्थगित कर दीजिए . वहां नाज़ुक पहाड़ों पर एक साथ हज़ारों लोग धमा चौकड़ी मचाएंगे , तो अनर्थ अवश्यम्भावी है . धार्मिक उन्माद का सार्वजनिक प्रदर्शन करने के लिए हरिद्वार , इलाहबाद , नासिक आदि जगहें हैं . नाज़ुक और कच्चे पहाड़ों पर उपद्रव मचाने से बाज़ आओ . सरकार के लिए वह दुधारू गाय है . पहले नंदा राज जात यात्रा का बजट ठिकाने लगाएंगे और फिर राहत के पैसों की लूट करेंगे . अगर आपको अपनी जान प्यारी है , तो इस यात्रा में न जाओ , उसे वहां के स्थानीय ग्रामीणों को ही करने दो , जैसा कि पहले होता था 

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...