Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Memories of Another day

Memories of Another day
While my Parents Pulin babu and Basanti devi were living

Thursday, June 5, 2014

पर्यावरण बचाओ आंदोलन के 47 नारे

पर्यावरण बचाओ आंदोलन के 47 नारे



  • गांव छोड़ब नाहीं, जंगल छोड़ब नाहीं, मायेर माटी छोड़ब नाहीं, लड़ाई छोड़ब नाहीं 
  • नदी का पानी और भूजल बोतल में बेचना बंद करो 
  • धूप में बल्‍ब जलाना बंद करो 
  • खेतों और खलिहानों को पार्क बनाना बंद करो 
  • तालाबों और कुओं पर मकान बनाना बंद करो 
  • जंगलों में कारखाने  लगाना बंद करो 
  • नदियों में कचरा डालना बंद करो 
  • पहाड़ों को रहने दो, पेड़ों को रहने दो, बच्‍चों में बचपना रहने दो 
  • अमीरों की अमीरी से, कंपनियों की मुनाफाखोरी से पर्यावरण को खतरा है 
  • फुकुशिमा और चेरनोबिल हादसे से सबक सीखना होगा, परमाणु बिजलीघरों पर रोक लगानी होगी 
  • भोपाल हादसे के पीडि़तों को न्‍याय दो, एंडरसन को भारत लाओ 
  • पर्यावरण विरोधी नदी जोड़ परियोजना पर रोक ल्गाओ, नदियों को तोड़ना-मरोड़ना बंद करो 
  • जानलेवा एसबेस्‍टस कारखानों पर रोक लगाओ, भोगियों को मुआवज़ा दो 
  • कचरे से बिजली बनाने वाले जिंदल के कारखाने को बंद करो 
  • नदियों को मुक्‍त बहने दो, नदियों की हत्‍या करना बंद करो 
  • रिहायशी इलाकों में कारखाने लगाना बंद करो 
  • निजी वाहनों पर रोक लगाओ, हवा में ज़हर घोलना बंद करो 
  • पेप्‍सी-कोका कोला पर रोक लगाओ, संसद में रोक है तो देश में भी रोक लगाओ 
  • खेतों में शहर बसाना, कारखाना लगाना बंद करो 
  • प्रदूषित पर्यावरण और कारखाने से होने वाले रोगों पर श्‍वेत पत्र जारी करो 
  • नदियों पर बांध और तटबंध बनाना बंद करो 
  • जल निकासी के रास्‍तों को अवरोधमुक्‍त करो 
  • विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज़) कानून को रद्द करो, पर्यावरण के खिलाफ आतंकवाद बंद करो 
  • नदियों-पहाड़ों को बेचना बंद करो 
  • बैंकों और संयुक्‍त राष्‍ट्र की मंशा का परदाफाश करो 
  • पर्यावरण को प्‍लास्टिक कचरे से मुक्‍त करो, कचरा जलाना बंद करो 
  • देसी-विदेशी कंपनियों के पर्यावरण के खिलाफ अपराध पर रोक लगाओ 
  • समुद्र में खतरनाक और रेडियोधर्मी कचरा डालना बंद करो, ज़हरीले कचरे का व्‍यापार बंद करो 
  • देसी-विदेशी खनन कंपनियों द्वारा खनिज के अवैध खनन पर रोक लगाओ 
  • मानव केंद्रित ज़हरीले विकास का त्‍याग करो, सभी जीव-जंतुओं के अधिकारों को  मान्‍यता दो 
  • विकसित देशों और कंपनियों होश में आओ, वायुमंडल को ज़हरीला बनाना बंद करो 
  • खेतों में रासायनिक खाद और रासायनिक कीटनाशक डालना बंद करो, खाद्य श्रृंखला को विषमुक्‍त करो 
  • कंपनियां प्रकृति विरोधी हैं, मानव विरोधी हैं, कंपनियों पर पाबंदी लगाओ 
  • पर्यावरण बचाओ आंदोलन के शहीदों को सलाम, शहादत की परंपरा को सलाम 
  • कंपनियों के अपराधों पर श्‍वेत पत्र जारी करो 
  • कंपनियों से चंदा और विज्ञापन लेना बंद करो 
  • सौर ऊर्जा और अन्‍य प्रदूषणमुक्‍त बिजली के स्रोतों को स्‍वीकार करो 
  • पर्यावरण विरोधी धार्मिकता का त्‍याग करो 
  • सियासी दलों, कंपनियों और एनजीओ का गठजोड़ पर्यावरण विरोधी है, इस अनैतिक गठजोड़ के खिलाफ एकजुट हो 
  • मीडिया के पर्यावरण विरोधी रवैये का परदाफाश करो 
  • कंपनियों से यारी, पर्यावरण से गद्दारी नहीं चलेगी 
  • पौधों और अनाजों के जैव-संशोधन पर रोक लगाओ 
  • आणविक ऊर्जा कानून 1962 रद्द करो 
  • 1894 से लेकर अब तक हुए भूमि अधिग्रहण पर श्‍वेत पत्र जारी करो 
  • सीआईआई/फिक्‍की/एसोचैम जैसे अघोषित सियासी दलों का पर्यावरण विरोधी और मुनाफाखोर रवैया मुर्दाबाद 
  • केलकर कमेटी की सिफारिशों को अस्‍वीकार करो, लोकहित में ली गई ज़मीनों को निजी कंपनियों को देने के प्रस्‍ताव पर रोक लगाओ 
  • शहरों को कारमुक्‍त करो 

Toxics Watch Alliance द्वारा जनहित में जारी 

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...