Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Memories of Another day

Memories of Another day
While my Parents Pulin babu and Basanti devi were living

Sunday, July 28, 2013

[अपना मोर्चा] मोदी और अमर्त्य सेन की बेटी




Himanshu Kumar
Himanshu Kumar 7:24pm Jul 28
मोदी और अमर्त्य सेन की बेटी
मोदी के बारे मे अमर्त्य सेन ने टिप्पणी कर दी तो मोदी के लोगों ने उनकी बेटी के फोटो और अश्लील गाली गलौज से इंटरनेट भर दिया .

कल को खुदा ना खास्ता ये लोग सत्ता पर काबिज हो गये तो इनका विरोध करने पर तो ये मोदी भक्त हमारी बेटियों पर टूट पड़ेंगे . जो विरोध करेगा उस पर हमला करेंगे .

और उसकी प्रतिक्रिया मे क्या होगा ?

अगर चर्चा और विचार अभिव्यक्ति को बंद कर दिया गया तो उसका परिणाम भयंकर हिंसा के रूप मे फूटेगा .

अगर ''सिर्फ एक विचार, एक व्यक्ति, एक विश्वास ही सही और बाकी सब गलत'' का सिद्धांत जबरन थोपा गया तो देश के टुकड़े होने से कोई नहीं रोक सकेगा .

ये देश सहनशीलता , और अपने लचीले स्वभाव के कारण अभी तक एक देश के रूप मे बचा हुआ है .

अगर इस देश मे किसी एक धर्म को किसी दूसरे धर्म के ऊपर श्रेष्ठ मानने वाला शासन आया तो उस शासन द्वारा करोड़ों लोगों को सामाजिक , राजनैतिक और आर्थिक रूप से हीनता की स्तिथी मे धकेला जाएगा .

यह राजनैतिक स्तिथी समाज मे बड़े तबके मे गुस्सा और बेबसी की हालत पैदा कर देगी .

सोचिये आप सब भी सोचिये कि अगर भारत का बहुसंख्य शासक समुदाय अपने अलावा बाकी सब को खुद से अलग और हीन मानेगा तो उससे देश और समाज मज़बूत बनेगा या कमज़ोर होगा .

क्या आपको नहीं मालूम कि आप भारतीय इतने ''ज्ञानी , वीर और महान'' होने के बावजूद भी गुलाम क्यों हो गये थे ?

सोचिये आप फिर से समाज मे अपने धर्म और जाति के अलावा सभी से नफरत कर के और हर एक को गाली देकर कहाँ पहुँच जायेंगे ?

आप से बड़ा देश द्रोही कौन होगा जो फिर से देश के टुकड़े करवाने की हरकतें कर रहे हैं ?

सोचिये सोचिये आपके पास आख़िरी मौका है . फिर तो जो होना है वो होकर ही रहेगा .

View Post on Facebook · Edit Email Settings · Reply to this email to add a comment.

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...