Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Memories of Another day

Memories of Another day
While my Parents Pulin babu and Basanti devi were living

Friday, March 6, 2015

इप्टा के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड जितेन्द्र रघुवंशी का निधन

भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा )के राष्ट्रीय महासचिव, हम सब के प्रिय साथी कामरेड जितेन्द्र रघुवंशी का आज सुबह लगभग 8 बजे निधन हो गया। वे दिल्ली में आई सी यू में थे। उन्हें स्वाइन फ्लू हो गया था। यह अप्रत्याशित है। हम स्तब्ध हैं।

प्रगतिशील लेखक संघ रायपुर उन्हें हार्दिक श्रद्धांजली अर्पित करता है....
कामरेड जितेन्द्र रघुवंशी लाल सलाम...

कामरेड जितेंद्र रघुवंशी ने छत्तीसगढ़ में इप्टा को शहरों कस्बों और गांवों में न केवल जिंदा और सक्रिय रखा बल्कि देशभर के रंगकर्मियों को जोड़ने में उनकी खास भूमिका रही है।

वे इधर नाचा गम्मत के कलाकारों निसार अली जैसे रंगकर्मियों को लेकर छत्तीसगढ़ के सारे रंगकर्मियों और थिएटर और रंगकर्म से जुड़े हमर संगठन को एकजुट करने में लगे थे।

हम रंग चौपाल शुरु करने की प्रक्रिया में,देशभर के रंगकर्मियों को मौजूदा हाल में जनमोर्चा बनाने के सिलसिले में उनके नेतृत्व के भरोसे थे।

यह बहुत बुरी खबर है भारतीय रंगमंच और खास तौर पर केसरिया कारपोरेट राज के खिलाफ मोर्चाबंद रंगकर्मियों के लिएय़

अब हमें नये सिरे से किलेबंदी में लगना होगा और इस महबूब कामरेड के कियेधरे को सार्तक बनाने का आंदोलन जारी रखना होगा।

कामरेड जितेन्द्र रघुवंशी लाल सलाम।

पलाश विश्वास

'भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा )के राष्ट्रीय महासचिव, हम सब के प्रिय साथी कामरेड जितेन्द्र रघुवंशी का आज सुबह लगभग 8 बजे निधन हो गया। वे दिल्ली में आई सी यू में थे। उन्हें स्वाइन फ्लू हो गया था।  यह अप्रत्याशित है। हम स्तब्ध हैं।    प्रगतिशील लेखक संघ रायपुर उन्हें हार्दिक श्रद्धांजली अर्पित करता है....  कामरेड जितेन्द्र रघुवंशी लाल सलाम...'

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...