हार्दिक पटेल को हवा दे रहे तोगड़िया, आरक्षण को खत्म करने की साजिश' परवीन तोगड़िया और कुछ आरक्षण विरोधी चाहता है कि आरक्षण खत्म हो उसी दिशा में हार्दिक पटेल का बढ़ाया गया कदम है / जो वर्ग, समुदाय सामाजिक, शैक्षिक व आर्थिक रूप से पिछड़े हैं, उन्हें शिक्षा व सेवा में प्रतिनिधित्व देने के लिए अनुच्छेद 340 में व्यवस्था की गई तथा जो समुदाय सेवाओं में काफी पिछड़े व वंचित उपेक्षित है उनके लिए संविधान के अनुच्छेद 15(4), 16(4) व 16(4-ए) के अंतर्गत विशेष आरक्षण की व्यवस्था कर अवसर उपलब्ध कराने का प्राविधान किया गया। गुजरात की कुल आबादी 6 करोड़ 27 लाख में 12.50 फीसदी पटेल पाटीदार समुदाय की आबादी है, जिनका सरकारी सेवाओं में प्रतिनिधित्व 50 फीसदी से अधिक तथा हीरा व्यापार, कृषि संसाधनों पर 85 फीसदी इन्हीं का कब्जा है 60% पिछड़ों का प्रतनिधित्व १३ फीसदी है बाकि का 3 फीसदी नितीश कुमार जैसा पिछड़ा हार्दिक पटेल को समर्थन देकर किया संदेश देना चाहता है यह नितीश को बतलाना चाहिए। | |
|
No comments:
Post a Comment