Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Memories of Another day

Memories of Another day
While my Parents Pulin babu and Basanti devi were living

Saturday, March 31, 2012

डीआरडीओ के प्रमुख ने टाट्रा ट्रकों को बेहतरीन बताया




डीआरडीओ के प्रमुख ने टाट्रा ट्रकों को बेहतरीन बताया
Saturday, 31 March 2012 15:44

नयी दिल्ली, 31 मार्च (एजेंसी) सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह के कथन से बिल्कुल विपरीत, डीआरडीओ के प्रमुख वी के सारस्वत ने आज कहा कि टाट्रा ट्रक बेहतरीन हैं और पृथ्वी तथा अग्नि जैसे सभी महत्वपूर्ण प्रक्षेपास्त्रों के प्रक्षेपण के लिए आधार के तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले इन वाहनों में स्तरहीनता जैसी कोई बात नहीं है।

यहां आयोजित 'डिफेन्स एक्स्पो' में सारस्वत ने संवाददाताओं से कहा ''टाट्रा ट्रक बहुत बेहतरीन ट्रक हैं। उनकी क्षमता शानदार है और उनकी गति भी अच्छी है।''
संवाददाताओं ने उनसे सेना प्रमुख के इस दावे के संदर्भ में सवाल पूछा था कि टाट्रा ट्रक मानकों के अनुरूप नहीं हैं।
सारस्वत ने कहा कि पृथ्वी और अग्नि जैसे सभी प्रक्षेपास्त्रों के प्रक्षेपण के लिए प्रक्षेपक इन्हीं ट्रकों पर रखे जाते हैं और ''सशस्त्र बलों में ये ट्रक कारगर साबित रहे हैं तथा हमें इनको लेकर कोई शिकायत नहीं है।''

उन्होंने कहा ''अगर इन ट्रकों की और जरूरत पड़ी तो हम और ट्रक मंगवाएंगे। बहरहाल, अगर सरकार इनके इस्तेमाल के खिलाफ दिशानिर्देश देती है तो मुख्य अनुसंधान संगठन यह बंद कर देगा।''
रक्षा मंत्री ए के एंटनी और सेना प्रमुख के बीच विवाद पर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर सारस्वत ने कहा कि दोनों ही बहुत अच्छे व्यक्ति हैं और अगर उनके बीच कोई मतभेद हैं तो उन्हें सतर्कतापूर्वक सुलझाना चाहिए।
उन्होंने कहा ''हमारे कामकाज और छवि को देखते हुए रक्षा मंत्रालय में सद्भाव बहुत महत्वपूर्ण है। मैं तकनीकी मुद्दों पर सुझाव देता हूं लेकिन इस देश का नागरिक होने के नाते मैं कहूंगा कि मैं रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख दोनों को जानता हूं और दोनों ही बहुत अच्छे व्यक्ति हैं।''
सारस्वत ने कहा ''अगर उनके बीच कोई मतभेद हैं तो उन्हें बेहद सावधानीपूर्वक उन्हें  सुलझाना चाहिए।''

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...