Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Memories of Another day

Memories of Another day
While my Parents Pulin babu and Basanti devi were living

Friday, June 21, 2013

'बंद करें पहाड़ों के साथ छेड़छाड़ वरना कुछ नहीं बचेगा'

'बंद करें पहाड़ों के साथ छेड़छाड़ वरना कुछ नहीं बचेगा'

Friday, 21 June 2013 13:56

नयी दिल्ली। बहुगुणा ने कहा,'' पहाड़ों के साथ छेड़छाड़ होगी तो कुदरत ऐसे ही सजा देती रहेगी। मैं बरसों से कहता आया हूं कि पहाड़ों पर अंधाधुंध निर्माण कार्य ना किये जायें।

अब नतीजे तो भुगतने ही होंगे । ऐसी प्राकृतिक आपदा तो मैने कभी नहीं देखी । अभी भी नहीं संभले तो सब खत्म हो जायेगा ।''उत्तराखंड में आई भीषण बाढ को पहाड़ों के साथ छेड़खानी का नतीजा बताते हुए मशहूर पर्यावरणविद् सुंदर लाल बहुगुणा ने कहा है कि इस त्रासदी के बाद भी नहीं संभले तो सब खत्म हो जायेगा जबकि एक और पर्यावरण विशेषज्ञ डाक्टर अनिल जोशी ने आपदा प्रबंधन में स्थानीय लोगों को शामिल करने का सुझाव दिया है ।

उन्होंने चीड़ के पेड़ों की बजाय अखरोट के पेड़ लगाने की सलाह देते हुए कहा ,'' अंग्रेजों ने पूरे उत्तराखंड में चीड़ के पेड़ लगा दिये जबकि राज्य में चौड़े पत्ते वाले अखरोट के पेड़ों की जरूरत है जो पानी को रोकने की क्षमता रखते हैं ।''
हिमालय पर्यावरण अध्ययन और संरक्षण संगठन : हेस्को : के संस्थापक पर्यावरणविद् अनिल जोशी ने कहा कि सरकार को चाहिये कि आपदा प्रबंधन में स्थानीय लोगों को शामिल करे । 
उन्होंने कहा ,'' आपदा प्रबंधन का काम दिल्ली या कहीं और सरकारी दफ्तरों में बैठकर नहीं किया जा सकता । इसमें भुक्तभोगियों के सुझाव लेने जरूरी हैं । स्थानीय लोगों को इसमें शामिल करके ही इसे मजबूत बनाया जा सकता है ।''

जोशी ने कहा कि यह आपदा भले ही प्राकृतिक हो लेकिन इसका बार बार होना इंसानी दखल का नतीजा है । 
उन्होंने कहा ,'' पिछले एक दशक में लगातार उत्तराखंड में बादलों का फटना और भूस्खलन जैसी घटनायें हो रही है लेकिन दुर्भाग्य है कि सरकार ने एहतियातन कोई कदम नहीं उठाये । जब क्षमता से अधिक तादाद में तीर्थयात्री केदारनाथ जा रहे थे तो मौसम विभाग ने अलर्ट क्यो नहीं किया ।''
उन्होंने कहा कि यह ध्यान में रखना होगा कि विकास का कौन सा माडल अपनाया जाये जिससे इस तरह की आपदाओं को नियंत्रित किया जा सके । उन्होंने कहा ,'' विकास के आर्थिक माडल को अपनाते समय पारिस्थितिक संतुलन को भी ध्यान में रखना होगा ।''
जोशी ने कहा कि हिमालय क्षेत्र के व्यवसायीकरण पर रोक लगाना जरूरी है क्योंकि यह काफी भुरभुरा क्षेत्र है । 
उन्होंने कहा ,'' संतों ने चारधाम शांति और सुकून के साथ ईश्वर की शरण में जाने के लिये बनाये थे लेकिन इंसान ने इनके आसपास इतना व्यवसायीकरण कर दिया है कि ये भुरभरे पहाड़ हो गए हैं जो अब आसानी से क्षतिग्रस्त हो सकते हैं ।''

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...