Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Memories of Another day

Memories of Another day
While my Parents Pulin babu and Basanti devi were living

Friday, January 16, 2015

हिन्दुओ की सभी परंपराओ को शास्त्रोक्त (शास्त्र अनुसार ) माना जाता था l अब विज्ञान के युग मे हर बात और चलन को वैज्ञानिक बताने का दौर चल रहा है l


ज़्यादा पुरानी बात नहीं है - 
-----------------------------
आज से पचास साल पहिले किसी भी प्रथा या परंपरा को वेद सम्मत बता कर उसके पालन के लिए प्रेरित किया जाता था l हिन्दुओ की सभी परंपराओ को शास्त्रोक्त (शास्त्र अनुसार ) माना जाता था l अब विज्ञान के युग मे हर बात और चलन को वैज्ञानिक बताने का दौर चल रहा है l यज्ञ,हवन ,यज्ञोपवीत से लेकर ग्रहण पर स्नान, दुग्ध अभिषेक जैसी हर बात को वैज्ञानिक सिद्ध करने के लिए कई वैज्ञानिक पैदा हो गए है l बाबा रामदेव के सहयोगी वैद्य बालकृष्ण दवाईयो की मार्केटिंग के साथ अपनी इस तरह की दुर्लभ खोजो से जनता को अवगत कराते रहते है l हिन्दू परिवार मे जन्म लेकर हम भी कई परम्पराओ का अनुसरण करते आ रहे है ,... हमे उसके वैज्ञानिक या अवैज्ञानिक होने से कोई फर्क नहीं पड़ता l मज़ेदार स्थिति यह है कि ऐसी बाते किसी राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक शोध संस्थान द्वारा आज तक प्रमाणित नहीं की गई l

Gopal Rathi's photo.
Gopal Rathi's photo.

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...