Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Memories of Another day

Memories of Another day
While my Parents Pulin babu and Basanti devi were living

Tuesday, May 15, 2012

अमेरिका को खुश कर दिया ईरान से तेल आयात में कमी लाकर तो राजा की रिहाई से बाजार उछल गया!आईपीएल इकानामिक्स को तगड़ा झटका!

अमेरिका को खुश कर दिया ईरान से तेल आयात में कमी लाकर तो राजा की रिहाई से बाजार उछल गया!आईपीएल इकानामिक्स को तगड़ा झटका!

मुंबई से एक्सकैलिबर स्टीवेंस विश्वास

संसद में डायरेक्ट टैक्स कोड पर वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी के बयान के बाद देश के शेयर बाजारों तेजी देखी गई है। आज का दिन बाजार के लिए सनसनीखेज रहा। हिलेरिया के भारत दौरे का असर होने लगा है आहिस्ते आहिस्ते। अमेरिकी फरमान के आगे​ ​ झुककर भारत ने ईरान से तेल आयात में कटौती कर दी तो राज की रिहाई से उछल गया बाजार। सेनसेक्स ने राहत की सांस ली है गिरावत पर ब्रेक लगाते हुए। धूसरी ओर बाजार की मार्केटिंग संस्कृति को आईफपीएल मैच फिक्सिंग से तगड़ा झटका भी लगा। इन खबरों की आड़ में असली खबर तो दब ही गयी कि गहरे समुंदर में बंदरगाह लगाने के लिए ममता दीदी से सीधी बात हो रही है हिलेरिया सरकार की। राज्य सरकारों की इस बढ़ती हुई संप्रभुता पर तो बलिहारी है।अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बैठक के बाद अमेरिकी निवेशकों को बंगाल में आकर्षित करने का प्रयास शुरू हो गया है। अमेरिकी राजदूत नैंसी पावेल व बंगाल के मुख्य सचिव समर घोष को लेकर गठित होने वाली समन्वय कमेटी जल्द तैयार हो इस दिशा में भी कदम बढ़ाया जा रहा है। अमेरिका पहुंच कर क्लिंटन ने जिस तरह से ममता की सराहना की है, उससे बंगाल की उम्मीदें बढ़ी है। ममता ने हिलेरी के माध्यम से राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कोलकाता आने का न्योता दिया है। घरेलू गैस यानी एलपीजी का महंगा होना अब तय हो गया है। हालांकि, आम लोगों के लिए फिलहाल राहत की बात यह है कि फिलहाल गैस सिलिंडर को केवल विधायकों, सासंदों और टॉप सरकारी अधिकारियों के लिए ही महंगा किया जा रहा है।चैरिटी तो आखिर घर से ही शुरू होती है।इसी के मध्य बीसीसीआई ने मंगलवार को त्वरित फैसला लेते हुए एक टीवी स्टिंग आपरेशन में फंसे पांचों खिलाडि़यों को जांच पूरी होने तक क्रिकेट के सभी फारमेट में खेलने से निलंबित कर दिया है।क्रिकेट के कॉकटेल ब्रैंड आईपीएल पर संदिग्ध सौदों की काली छाया का खुलासा होने से खेल जगत में खलबली मच गई है। एक प्राइवेट टीवी चैनल ने सोमवार को दावा किया कि उसने आईपीएल में क्रिकेटर्स, ऑर्गनाइजर्स, टीम मालिक और भारतीय क्रिकेट के जाने-माने लोगों के बीच सौदेबाजी का भंडाफोड़ किया है।निलंबित किए गए पांच खिलाड़ी टीपी सुधींद्र, मोहनीश मिश्रा, अभिनव बाली, अमित यादव और शलभ श्रीवास्तव हैं।स्पॉट फिक्सिंग के ताजातरीन मामले ने क्रिकेट को एक और जोर का झटका दिया है। इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हुए हैं।आईपीएल इकानामिक्स को तगड़ा झटका लगा है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि अमेरिका ने पश्चिम बंगाल के साथ एक संयुक्त उद्यम साझीदारी की इच्छा जताई है।उन्होंने कहा कि हाल ही में अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की यात्रा के दौरान गठित एक समिति द्वारा इस मामले में चर्चा की जाएगी।बनर्जी ने प्रेट्र को बताया, '' वे :अमेरिका: इच्छुक हैं। उन्होंने कहा है कि वे साझीदारी एवं संयुक्त उद्यम बनाएंगे।''मुख्यमंत्री ने 7 मई को कहा था कि अमेरिका बदले हुए राजनीतिक परिदृश्य में निवेश के लिए पश्चिम बंगाल के साथ एक साझीदार राज्य के तौर पर व्यवहार करने को राजी हुआ है। अमेरिका ने आईटी, विनिर्माण, पर्यटन, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में निवेश करने की इच्छा जताई है। बंगाल ही नहीं देश के विभिन्न प्रांतों और विदेशों में अपनी अकादमिक उत्कृष्टता की पहचान बनाने के बाद 2010 में कालेज से विवि में तब्दील हुए प्रेसीडेंसी विवि के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक था। विवि के गौरवशाली शैक्षिक अतीत के मद्देनजर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा हार्वर्ड विवि के प्रोफेसर सुगत बोस की अगुवाई में गठित मेंटर समूह ने आज तीन विदेशी विवि के नामी प्रोफेसरों सहित 10 विभागों के लिए 16 प्रोफेसरों की नियुक्ति की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने जल्द ही सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति के विज्ञापन जारी करने की सूचना भी दी। प्रेसीडेंसी के भौतिकी विभाग के लिए इंग्लैंड की बर्मिघम विश्वविद्यालय के एस्ट्रो फिजिक्स के विशिष्ट विद्वान प्रो. सोमक राय चौधरी की नियुक्ति की गई है। उन्होंने सुगत बोस को मेल भेज कर खुद यहां आ कर पढ़ाने की इच्छा प्रकट की थी। इसके अलावा फिजियोलाजी विभाग के लिए अमेरिका की दक्षिणी दकोता विवि के आधार मन्ना की नियुक्ति की गई है। इतिहास विभाग में इंग्लैंड के शेफील्ड विवि डा. जेसारिह की नियुक्ति हुई है। हिंदी विभाग में बतौर प्रोफेसर तनुजा मजुमदार, रसायन शास्त्र विभाग में प्रो. गांधी कर व बिजन दास तथा अंग्रेजी के लिए यादवपुर विवि की विभागाध्यक्ष प्रो. शांता दास सहित 10 विभागों में कुल16 प्रोफेसरों की नियुक्ति की घोषणा की गई।

अमेरिका के दबाव के आगे झुकते हुए भारत ने ईरान से 11 फीसदी तक कच्चे तेल के आयात में कमी लाने की घोषणा की है। ये कमी इस पूरे वित्त वित्त वर्ष के लिए है। ऐसे में सरकार का अमेरिकी दबाव को न मानने का बयान खोखला साबित हो रहा है।अमरीकी दबाव के बीच भारत ने कहा है कि वो इस वित्त वर्ष में ईरान से आयात होने वाले तेल में 11 फीसदी की कटौती करेगा। अमरीका प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दे रहा है। अगर ऐसा होता है वो देश अमरीकी वित्तीय प्रणाली से कामकाजी रिश्ता नहीं रख पाएँगे जो ईरान से आयात को कम नहीं करेंगें। ईरान को अपना परमाणु कार्यक्रम बंद करने पर मजबूर करने के लिए अमरीका उसके तेल निर्यात को निशाना बनाता रहा है। दिलचस्प है कि अमेरिका और यूरोपीय देशों ने ईरान के खिलाफ पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है। हाल ही में अमेरिका ने भी भारत पर ऐसा करने का दबाव बनाया था। जानकार भारत के इस फैसले को अमेरिकी दबाव से ही जोड़ कर देख रहे हैं। सरकार ने राज्यसभा में बताया कि चालू वित्त वर्ष में ईरान से कच्चे तेल का आयात करीब 11 प्रतिशत कम किया जायेगा। सरकार ने तर्क दिया है कि वह तेल आयात के स्रोतों का विस्तार कर रही है तथा किसी क्षेत्र विशेष पर अपनी निर्भरता कम कर रही है।पेट्रोलियम राज्यमंत्री आर पी एन सिंह ने बताया कि भारत ने ईरान से वर्ष 2010-11 में एक करोड़ 85 लाख टन और वर्ष 2011-12 में एक करोड़ 74 लाख टन कच्चे तेल का आयात किया। चालू वित्त वर्ष 2012-13 में आयात लक्ष्य एक करोड़ 55 लाख टन रखा गया है।

आर्थिक सुधारों का भरोसा दिलाने के लिए प्रणव दादा ने आज डीटीसी लागू करने का वायदा कर दिया। देश में 50 साल पुराने इनकम टैक्स कानून को दुरुस्त करने के लिहाज से बनाई जा रही डायरेक्ट टैक्स कोड (डीटीसी) को संसद के आगामी मॉनसून सेशन में पेश किया जाएगा और इस बारे में स्थायी समिति की अधिकतर सिफारिशों को स्वीकार कर लिया जाएगा।वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने राज्यसभा में वित्त विधेयक 2012 को चर्चा के लिए रखते हुए मंगलवार को यह बात कही। वित्त विधेयक को लोकसभा की पहले ही मंजूरी मिल गई है।मुखर्जी ने कहा, 'मुझे बजट सेशन खत्म होने के बाद सभी सिफारिशों (स्थायी समिति की) पर गौर करने का मौका मिलेगा। फिर कैबिनेट की मंजूरी के बाद डीटीसी विधेयक को दोनों सदनों की मंजूरी के लिए उसे अगले मॉनसून सेशन में पेश किया जाएगा।' वित्त मंत्री ने कहा कि उन्हें स्थायी समिति की सभी सिफारिशों पर गौर करने का मौका नहीं मिल सका क्योंकि उसकी रिपोर्ट 9 मार्च को सौंपी गई जबकि 16 मार्च को वित्त विधेयक पेश किया गया। डीटीसी विधेयक का देश के इनकम टैक्स कानूनों पर व्यापक असर पड़ेगा क्योंकि यह इनकम टैक्स कानून1961 का स्थान लेगा। बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवन्त सिन्हा की अध्यक्षता वाली संसद की स्थायी समिति की रिपोर्ट में अन्य सिफारिशों के साथ-साथ इनकम टैक्स छूट की सीमा को मौजूदा 1.8 लाख से बढ़ाकर 3 लाख रुपये करने का भी सुझाव दिया है।

दूसरी ओर निवेशकों द्वारा की जा रही खरीदारी के चलते घरेलू बाजारों में मामूली तेजी का रुख देखने को मिल रहा है।  दलाल स्ट्रीट में बीते पांच सत्रों से जारी गिरावट का सिलसिला मंगलवार को थम गया। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 112.41 अंकों की तेजी के साथ 16328.25 पर और निफ्टी 35.00 अंकों की तेजी के साथ 4942.80 पर बंद हुआ।एक रोज पहले यह 16215.84 अंक पर था। पांच सत्रों में बीएसई का यह संवेदी सूचकांक करीब 697 अंक गंवा चुका था।रुपये की कमजोरी ने बाजार पर जबर्दस्त दबाव बनाने का काम किया है। राजा की रिहाई से पूंजी पर बढ़ती काली छाया सिरे से गायब हो गयी। जबकि  जमानत मिलने के बाद तिहाड़ से रिहा होकर नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर पहुंचे ए. राजा के समर्थकों ने जमकर हुड़दंग मचाया और मीडिया पर हमला किया। एक निजी चैनल ने दावा किया कि राजा के गांव से करीब 500 समर्थक उनके आवास पर इकट्ठा हुए और उन्हें शराब परोसी गई। इस दौरान राजा के आवास के बाहर मीडिया के जमावड़े को देखकर भड़क गए और कुछ पत्रकारों के माइक और अन्य चीजें फेंकने की कोशिश की। इससे पहले 2जी घोटाले में मुख्‍य आरोपी पूर्व संचार मंत्री ए राजा को जमानत मिल गई है। राजा 15 महीने से तिहाड़ जेल में बंद हैं। पटियाला हाउस कोर्ट ने आज मामले की सुनवाई करते हुए 20 लाख रुपये के निजी मुचलके पर राजा को जमानत देने का फैसला किया। मंगलवार देर शाम को ए. राजा तिहाड़ जेल से बाहर आ गए।डॉलर के मुकाबले रुपया आज 54 के स्तर को पार कर गया था, उसके बाद भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बाजार में हस्तक्षेप करते हुए रुपये को थोड़ा सहारा दिया। रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप के चलते रुपये में सुबह की गिरावट के बाद 43 पैसे का सुधार हुआ। हालांकि बाद में आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढऩे के चलते रुपया सोमवार के मुकाबले 16 पैसे की बढ़त पर बंद हुआ। रुपया 54.30 के स्तर पर पहुंचता देख आरबीआई ने बाजार में हस्तक्षेप किया था।  डॉलर के मुकाबले रुपए के मजबूत होने और यूरोपीय बाजारों से मिले सपोर्ट के कारण शेयर बाजार का कारोबार पॉजिटिव जोन में बंद हुआ। बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 112.41 पॉइंट्स चढ़कर 16328.25 पॉइंट्स पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इंडेक्स ने 16370.12 का हाई छुआ और लो देखा 16123.04 पॉइंट्स का। वहीं, एनएसई का निफ्टी 35 पॉइंट्स ऊपर 4942.80 पॉइंट्स पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इंडेक्स 4955.20 के हाई और 4868.55 पॉइंट्स के बीच नजर आया।सीबीआई ने यह कहते हुए राजा को जमानत दिए जाने का विरोध किया था कि पूर्व संचार मंत्री 2जी मामले में गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। लेकिन राजा के वकील ने इसके जवाब में दलील दी कि चूंकि इस मामले में जांच पूरी हो गई है ऐसे में गवाहों को प्रभावित करने का सवाल ही पैदा नहीं होता। स्‍पेशल जज ओ पी सैनी ने राजा के वकील की दलीलों पर गौर करते हुए पूर्व संचार मंत्री को जमानत देने का फैसला किया।अदालत ने राजा को जमानत देने के लिए छह से सात शर्ते रखीं हैं। राजा को अपना पासपोर्ट अदालत में जमा करना होगा। उन्‍हें गवाहों से किसी तरह का संपर्क नहीं रखना होगा और न ही सबूतों से छेड़छाड़ करनी होगी। इसके अलावा अदालत जब-जब राजा को बुलाएगी, उन्‍हें कोर्ट में हाजिर होना होगा। राजा अदालत की मर्जी के बगैर अपने गृह राज्‍य (तमिलनाडू) भी नहीं जा सकेंगे।2 फरवरी 2011 से तिहाड़ में बंद राजा की रिहाई के बाद 2जी घोटाला मामले में अब कोई भी आरोपी जेल में नहीं है। 13 आरोपियों को पहले ही जमानत मिल चुकी है। 41 गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।

न्यूज चैनलों के मुताबिक, सरकार दो चरणों में एलपीजी पर से सब्सिडी कम करने की योजना बना रही है। पहले चरण में एमएलए, एमपी और गजेटेड ऑफिसर्स को रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी खत्म की जाएगी। सांसद, विधायक और क्लास वन के अधिकारी बाजार के दाम पर 19 किलो के कमर्शल सिलिंडर ही खरीद सकेंगे। यानी सब्सिडी वाला 15 किलो का गैस सिलिंडर उन्हें नहीं मिलेगा और रसोई गैस के लिए पूरी कीमत चुकानी होगी।

दूसरे चरण में, 50 हजार रुपये महीने से ज्यादा कमाने वाले परिवारों के लिए रसोई गैस पर सब्सिडी खत्म की जाएगी। 19 किलो का सिलिंडर करीब 1200 रुपये का पड़ेगा। सरकार का अनुमान है कि इन दोनों चरणों को लागू करने के बाद उसे सालाना पांच हजार करोड़ रुपये तक की बचत होगी। 2011- 12 में एलपीजी पर करीब 25 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी अनुमानित है।

आधार कार्ड के आधार पर यह प्रक्रिया लागू की जाएगी। वित्त मंत्रालय इस बारे में पेट्रोलियम मिनिस्ट्री के साथ मिलकर इस प्रक्रिया पर काम कर रहा है। भारत में फिलहाल 12.5 एलपीजी कनेक्शन बताए जाते हैं।

आईपीएल की संचालन परिषद के सदस्यों और बीसीसीआई अधिकारियों के बीच लंबी टेलीकांफ्रेंस के बाद पांचों क्रिकेटरों को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने का कड़ा फैसला लिया। बीसीसीआई ने इस घटना की शुरुआती जांच रवि स्वामी से कराने का फैसला किया है जो आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई के पूर्व प्रमुख हैं और अब बीसीसीआई की नवगठित भ्रष्टाचार रोधी इकाई के प्रमुख हैं।एक स्टिंग ऑपरेशन में ये खुलासा हुआ कि आईपीएल भी फिक्सिंग से अछूता नहीं रहा। स्टिंग ऑपरेशन के दौरान इन खिलाड़ियों ने कई राज कबूले। इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट का सबसे बड़ा मेला, चकाचौंध, ग्लैमर और पैसे का पर्याय। लेकिन ये भी बन गया है सट्टे और स्पॉट फिक्सिंग करने वालों का स्वर्ग। वो खिलाड़ी जो टीम इंडिया की दहलीज तक नहीं पहुंच पाते। वो आईपीएल को ही काली कमाई का जरिया बना लेते है।स्पॉट फिक्सिंग की कड़वी सच्चाई अब सिर्फ सहरद पार तक सीमित नहीं। क्रिकेट की कालाबाजारी के सबसे बड़े खुलासे में बेनकाब हुए 5 भारतीय क्रिकेटर। किंग्स इलेवन पंजाब के शलभ श्रीवास्तव, डेक्कन चार्जर्स के टी सुधींद्र, पुणे वॉरियर्स के मोहनीश मिश्रा, हिमाचल प्रदेश के रणजी खिलाड़ी अभिनव बाली और किंग्स इलेवन पंजाब के ही अमित यादव। एक नो बॉल, एक वाईड वॉल,एक बाउंसर की क्या कीमत होती है? डेक्कन चार्जर्स के टी सुधींद्र आईपीएल नहीं राष्ट्रीय टीम के लिए चुने जाने पर भी फिक्सिंग के लिए तैयार हैं। एक नो बॉल की कीमत 40 हजार रुपए। सुधींद्र स्पॉट फिक्सिंग करने में नहीं कतराते तो वहीं किंग्स इलेवन के शलभ श्रीवास्तव के मुताबिक फिक्सिंग केवल स्पॉट की नहीं बल्कि खिलाड़ियों की खरीद में भी होती है। आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी तक फिक्स है।किंग्स इलेवन के लिए इस सीजन में शलभ श्रीवास्तव ने कोई मैच नहीं खेला है लेकिन वो कमाई का कोई जरिया छोड़ना नहीं चाहते। एक नो बॉल के लिए उन्होंने 10 लाख रुपए तक मांगे। वहीं दूसरे खिलाड़ियों ने इस बात की ओर इशारा किया कि कैसे आईपीएल में आईसीसी के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।खिलाड़ियों का स्टिंग ऑपरेशन करने वाले न्यूज चैनल की मानें तो टीम फ्रैंचाइजी खिलाड़ियों को जितनी कीमत पर खरीदती है उससे कई गुना ज्यादा पैसा अंडर द टेबल दिया जाता है।

आईबीएन ७ के मुताबिक पुणे वारियर्स के मोहनीश मिश्रा ने जो खुलासा किया है वो चौकाने वाला है।
रिपोर्टर-सहारा में कितना मतलब..? 1 करोड़ बताया था ना आपने..? नहीं डेढ़ करोड़ ?
मोहनीश-145
रिपोर्टर-एक करोड़ पैंतालीस लाख?
मोहनीश-हां
रिपोर्टर-उसमें से कितना 30 लाख आपको ?
मोहनीश-मैनें एक ब्लैक में लिया है बस। पैंतालीस लाख लिया है व्हाइट में। पैंतालीस लाख में 30 लाख वाला स्लैब है वो उनके हिसाब से आएगा जो बीसीसीआई के रूल हैं।
मोहनीश के अलावा न्यूज चैनल के खुफिया कैमरे में किंग्स इलेवन पंजाब का खिलाड़ी अमित यादव भी कैद हुआ। चैनल की मानें तो अमित ने दावा किया है पिछले साल 23 अप्रैल को खेला गया आईपीएल का एक मैच गिलक्रिस्ट ने फिक्स किया था।
रिपोर्टर-अच्छा गिली का। मतलब आपकी टीम हार रही है, उसको कोई फर्क नहीं।
अमित-उसको इतना नहीं पड़ रहा, जितना उसको नॉर्मली मैच में रहता है। वेल प्लेड...वेल प्लेड।
रिपोर्टर-ये कहां था मैच ?
अमित-दिल्ली में ही था
रिपोर्टर-अच्छा...तो लेटर स्टेज पर होगा ना
अमित-नहीं...स्टार्टिंग से ही, वो आउट हो गया ना इनिशियली, फिर शॉन मार्श खेल रहा था और डेविड हसी खेल रहा था।
न्यूज चैनल के खुफिया कैमरे पर रणजी मैच खेलने वाले अभिनव बाली ने भी चौंकाने वाले दावे किए। जाहिर है इन सनसनीखेज खुलासे से बीसीसीआई ही नहीं विश्व क्रिकेट भी सकते में है। पर सवला उठता है कि क्या क्रिकेट जगत के बड़े सितारे भी इस फिक्सिंग के गंदे धंधे में शामिल हैं?

एक स्टिंग ऑपरेशन के जरिए आईपीएल मैचों में स्पॉट फिक्सिंग और ब्लैक मनी लगाए जाने के दावे सामने आने के बाद यह मामला संसद में भी गरमा गया। लोकसभा में पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद व समाजवादी पार्टी के सांसद शैलेंद्र कुमार ने इसे उठाते हुए उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की। दोनों सदस्यों ने सभी खेल संघों और क्रिकेट बोर्ड की आंतरिक ऑडिटिंग की मांग करते हुए आरोप लगाया कि जब से खेल में नेताओं की एंट्री हुई है, तब से सारी गड़बड़ी शुरू हुई है।

शून्यकाल में शैलेंद्र कुमार ने यह मामला उठाते हुए आरोप लगाया कि आईपीएल में बड़े पैमाने पर ब्लैक मनी को वाइट बनाने का धंधा चल रहा है। उन्होंने कहा कि मैच फिक्सिंग के आरोपों की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।

कीर्ति आजाद ने कहा कि जब से राजनीतिक दलों के लोग खेल संघों और क्रिकेट बोर्ड में आए हैं, तब से हालात बद से बदतर होते गए हैं। उन्होंने कहा कि वह किसी एक पार्टी के लिए यह बात नहीं कह रहे हैं बल्कि दलगत राजनीति ऊपर उठकर बात कर रहे हैं।

बीजेपी सांसद ने कहा कि आईपीएल को साउथ अफ्रीका ले जाया गया और इसमें विदेशी मुद्रा से जुड़े कानूनों का जमकर उल्लंघन हुआ। उन्होंने कहा कि मैं पूरी जिम्मेदारी से कहना चाहता हूं कि यह सब खिलाड़ियों, खेल संघों और प्रशासन में जिम्मेदार लोगों की मिलीभगत से हो रहा है।

आजाद ने कहा कि लगभग सभी खेल संघों और भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) में नेताओं का दखल हावी है। उन्होंने कहा कि हर साल खेल संघों को 30-30 करोड़ रुपये दिए जाते हैं, लेकिन यह कहा जाता है कि इसका कोई हिसाब-किताब नहीं है। बीजेपी सांसद ने मांग की कि सभी खेल संघों और क्रिकेट बोर्डों की आंतरिक ऑडिटिंग अनिवार्य की जाए।

आजाद ने कहा कि 1996 के बाद से बीसीसीआई बहुत अमीर हो गई और तब से नेता उसकी ओर आकर्षित होने लगे। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग के मामले भी समय-समय पर उठते रहे हैं। एक-एक रुपये की मामूली लागत पर खेल संघों और बोर्डों को जमीन दी जाती है, लेकिन बाद में उन्हें कॉरपोरेट घरानों को बेच दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि धांधली करने वाले पुलिस और प्रशासन से मिलकर गुलछर्रे उड़ा रहे हैं। आजाद ने बताया कि ऐसे एक मामले में उन्होंने दिल्ली पुलिस से लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

खेल मंत्री अजय माकन ने कहा है कि बीसीसीआई जल्द से जल्द मामले की जांच करे और इस पर रोक के उपाय करे। भारत के करोड़ों प्रशंसक भी यही चाहते हैं और इसलिए जल्द से जल्द बीसीसीआई इसकी तह में जाए। एसपी के सांसद शैलेंद्र कुमार ने भी आरोपों की जांच कराने की मांग की।

मामला तूल पकड़ता देख संसदीय राज्यमंत्री और आईपीएल के कमिश्नर राजीव शुक्ला ने कहा कि जांच में जो भी खिलाड़ी स्पॉट फिक्सिंग के लिए दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे।

गौरतलब है कि इंडिया टीवी ने सोमवार को दावा किया कि उसने आईपीएल में क्रिकेटर्स, ऑर्गनाइजर्स, टीम मालिक और भारतीय क्रिकेट के जाने-माने लोगों के बीच सौदेबाजी का भंडाफोड़ किया है। चैनल ने दावा किया है कि उसने एक स्टिंग ऑपरेशन किया है, जिसमें कई खिलाड़ियों को छिपे हुए कैमरे में यह स्वीकार करते हुए कैद किया गया है कि उन्हें नीलामी में तय राशि से कहीं ज्यादा पैसा मिलता है।

टीवी चैनल के मुताबिक उसके ऑपरेशन में खुलासा हुआ है कि स्पॉट फिक्सिंग आईपीएल ही नहीं, फर्स्ट क्लास मैचों में भी होती है और महिलाएं फिक्सिंग में अहम भूमिका निभाती हैं। चैनल दावा किया कि भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार और एक टीम का कप्तान, जो इंटरनैशनल खिलाड़ी भी है, इन मैचों को फिक्स करने में मिला हुआ है।

दूसरी ओर निलंबित क्रिकेटर शलभ ने दावा किया कि वह निर्दोष हैं और अपना पक्ष जांच आयुक्त के सामने रखेंगे। उन्होंने कहा, मैं आरोपों से इनकार करता हूं लेकिन फिलहाल इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता। मैं अपना पक्ष जांच आयुक्त के सामने रखूंगा। मैं इसके लिए इंतजार करूंगा। मैं बीसीसीआई का सम्मान करता हूं। आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, आईपीएल संचालन पश्रिषद ने टेलीकांफ्रेंस के जरिए आज दोपहर ढाई बजे बैठक की और उसने बीसीसीआई अध्यक्ष को सिफारिश की कि इंडिया टीवी पर दिखाई गई टेलीविजन फुटेज में दोषी और संदिग्ध पाए जाने वाले खिलाडि़यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। शुक्ला ने कहा, क्योंकि यह अन्य मैचों और पिछले आईपीएल का भी मामला है इसलिए इसे अध्यक्ष को सौंप दिया गया है। अध्यक्ष ने विचार करने के बाद शुरुआती जांच कराने का फैसला किया जिसके लिए आयुक्त नियुक्त किया गया है। आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई के प्रमुख रह चुके और अब सलाहकार रवि स्वामी जांच करेंगे और वह अनुशासन समिति को रिपोर्ट सौंपेंगे। उन्होंने कहा, जांच लंबित रहने तक पांचों खिलाडि़यों को तुरंत प्रभाव से क्रिकेट से जुड़ी सभी गतिविधियों से निलंबित किया जाता है। हम शुरुआत जांच की रिपोर्ट का इंतजार करेंगे और इसके बाद भी पर्याप्त कार्रवाई की जाएगी।

क्रिकेट में मैच फिक्सिंग का खुलासा होने के बाद पूरा मैच फिक्स करने में बढ़ते रिस्क को देख कर सट्टेबाजों ने स्पॉट फिक्सिंग का सहारा लिया है। मतलब ये कि मैच के एक हिस्से की एक गेंद या रन को फिक्स किया जाता है। इसमें भी सट्टेबाज और खिलाड़ी करोड़ों कमा लेते हैं और किसी को शक नहीं होता। और तो और फिक्सिंग में अब खूबसूरत लड़कियों का भी इस्तेमाल होने लगा है।फिक्सिंग का पहली बार खुलासा हुआ था 1994 में जब शेन वॉर्न को पिच की जानकारी देने कि लिए पैसे दिए गए। इसके बाद साल 2000 में विश्व क्रिकेट में भूचाल आ गया जब दक्षिण अफ्रीका के कप्तान मैच फिक्सिंग के दोषी पाए गए। इस खुलासे के बाद ही सट्टेबाजों ने अपनी रणनीति बदल ली। टीम के कुछ खिलाड़ियों को साधकर पूरा मैच फिक्स करने के बजाय अब आसान तरीका अपनाया गया। ये तरीका है स्पॉट फिक्सिंग।हैंसी क्रोनिए कांड के बाद स्पॉट फिक्सिंग ने जोर पकड़ा, लेकिन इसका पहली बार खुलासा हुआ साल 2011 में। लंदन के अखबार न्यूज ऑफ द वर्ल्ड ने स्टिंग ऑपरेशन के जरिए पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों पर स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगाया। जांच के बाद तीनों खिलाड़ी दोषी पाए गए और पहली बार किसी क्रिकेटर को जेल भी हुई।स्पॉट फिक्सिंग सट्टेबाजों का वो कोडवर्ड है जिसमें मैच नहीं एक तय वक्त को फिक्स किया जाता है। स्पॉट फिक्सिंग के जरिए बुकीज मैच के छोटे-छोटे हिस्से को सट्टे के लिए दांव पर लगाते हैं। इससे हर पल बदल रहे मैच में करोड़ों की कमाई की जाती है। मसलन पूरे मैच की जगह सट्टा सिर्फ इस बात लग सकता है कि कब होती है स्पॉट फिक्सिंग। क्या 10वें ओवर की आखिरी गेंद वाइड होगी या फिर नो बॉल या फिर क्या 15 वें ओवर की पहली गेंद पर बल्लेबाज रन लेगा या नहीं। टॉस जीतने पर कप्तान पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगा या गेंदबाजी। बॉलिंग एंड पर कौन सा अंपायर खड़ा होगा। कितने खिलाड़ी चश्मा पहनकर मैदान पर उतरेंगे।सट्टेबाज इन बातों को जानने के लिए ड्रेसिंग रूम से मिलने वाली अंदरूनी जानकारी को हासिल करने में लगे रहते हैं और उनकी नजर ऐसे खिलाड़ियों पर होती है जो उन्हें मैच से पहले कुछ जानकारी दे सके और उनके कहे मुताबिक काम भी करे। दो महीना पहले ही लंदन के ही द संडे टाइम्स अखबार के स्टिंग ऑपरेशन में एक भारतीय सट्टेबाज ने खुलकर इस बारे में बताया था।

इसी स्टिंग ऑपरेशन के आधार पर अखबार ने दावा किया था कि पिछले साल का भारत-पाक वर्ल्ड कप सेमीफाइनल भी फिक्स था। अखबार का ये भी दावा था कि सट्टेबाज अब इंग्लिश काउंटी क्रिकेट और भारत और बांग्लादेश की टी-20 प्राइवेट लीग पर भी जोर लगा रहे हैं क्योंकि ऐसे मैचों पर किसी एक एजेंसी की निगरानी नहीं होती।अखबार का ये भी कहना था कि स्पॉट फिक्सिंग लिए बॉलीवुड अभिनेत्रियों की मदद ली जा रही है, उन्हें हनी ट्रैप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। लीक मैचों में हनी ट्रैप का सबूत इस खुलासे के महज तीन हफ्ते बाद ही सामने भी आ गया। आईबीएन 7 ने ही खुलासा किया था कि कैसे आईपीएल 5 शुरू होने से पहले दिल्ली पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। सट्टेबाजों ने लड़कियों और ड्रग्स का पूरा कॉकटेल तैयार कर इन्हें क्रिकेटरों को सप्लाई करने की तैयारी कर ली थी। पुलिस ने इनके पास से कई पासपोर्ट और श्रीलंका जाने वाली उड़ानों के टिकट भी बरामद किए थे।

दिल्ली पुलिस को जांच के दौरान ये चौंकाने वाली भी जानकारी मिली कि 2 अप्रैल को कोलंबो में हुई बैठक में ये तय होना था कि कितने पैसे और कौन सी लड़की के बदले मैच फिक्स करना है। बैठक में 80 सट्टेबाज, 40 लड़कियां और कई क्रिकेटर पहुंचने वाले थे, लेकिन पहले ही पुलिस की कार्रवाई हो गई। ये पुख्ता इशारा था कि आईपीएल में इस बार स्पॉट फिक्सिंग के लिए बड़ी तैयारी की गई थी।

इसी दौरान आईबीएन 7 ने आपको दिखाया था कि कैसे एक मॉडल को खिलाड़ियों तक पहुंचने के लिए लंदन से फोन आया था। इस मॉडल ने दावा किया कि मैचों के शुरू होने से पहले ही फोन पर इन लोगों की बुकिंग हो जाती है और इन्हें खिलाड़ियों के करीब जाने के लिए 15 से 20 लाख रुपए दिए जाते हैं।सबसे पहले इन लड़कियों के रहने का इंतजाम उस शहर के अलग अलग होटलों में किया जाता है जहां मैच होना है। इसके बाद लड़कियों को खिलाड़ियों का कमरा नंबर दे दिया जाता है। इन लड़कियों को ऑटोग्राफ के बहाने किसी खिलाड़ी तक एक लिफाफा पहुंचाना होता है। खिलाड़ी तक पहुंचने वाले लिफाफे में क्या होता है ये लड़कियों को नहीं बताया जाता।खिलाड़ियों को रिझाने के एवज में इन्हें एक सीजन में लाखों रुपए मिल जाते हैं। साथ ही महंगी गाड़ियां और तोहफे भी मिलते हैं, हालांकि इन दावों में कितनी सच्चाई है ये कहना मुश्किल है।

टीवी चैनल इंडिया टीवी ने कल दावा किया था कि उसने आईपीएल में संदिग्ध सौदों का भंडाफोड़ किया है जिसमें खिलाड़ी, आयोजक, मालिक और भारतीय क्रिकेट के बड़े नाम शामिल हैं। खिलाडि़यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत उस समय मिल गए थे जब फिलहाल कोडइकनाल में मौजूद बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन से साफ कर दिया था कि दोषी पाए जाने पर किसी खिलाड़ी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्वीकार कि वह स्टिंग आपरेशन से हैरान हैं और क्रिकेट में भ्रष्टाचार के प्रति कुछ भी बर्दाश्त नहीं करने की बीसीसीआई की नीति को दोहराया। श्रीनिवासन ने कहा, हम इस बकवास को बर्दाश्त नहीं करेंगे। भ्रष्टाचार पर हमारी कुछ भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति है और आप हमारे द्वारा की गई कार्रवाई से निराश नहीं होंगे। उन्होंने कहा, कुछ खिलाडि़यों के खिलाफ कुछ साक्ष्य मिले हैं। कल प्राइम टाइम पर दिखाए गए स्टिंग आपरेशन से भारतीय क्रिकेट को झटका लगा है जिससे बीसीसीआई को तुरंत कार्रवाई करनी पड़ी। खिलाडि़यों के खिलाफ कार्रवाई करने में क्रिकेट संस्था को 24 घंटे से भी कम का समय लगा।

चैनल ने दावा किया था कि उसने एक स्टिंग आपरेशन किया है जिसमें कई खिलाडि़यों को छुपे कैमरे में यह स्वीकार करते हुए कैद किया गया है कि उन्हें अनधिकृत तौर पर नीलामी में निर्धारित राशि से कहीं अधिक पैसा मिलता है। चैनल के मुताबिक उसके आपरेशन में यह भी खुलासा हुआ है कि स्पाट फिक्सिंग आईपीएल में ही व्याप्त नहीं है बल्कि प्रथम श्रेणी मैच भी फिक्स होते हैं और मैच फिक्सिंग में महिलाओं की भूमिका अहम होती है।

आईपीएल संचालन परिषद ने टीवी चैनल से वीडियो फुटेज मांगी थी और माना जा रहा है कि खिलाडि़यों को निलंबित करने का फैसला करने से पहले उन्होंने टेप की समीक्षा की। निलंबित पंाच खिलाडि़यों में से चार बागी इंडियन क्रिकेट लीग का हिस्सा भी रह चुके हैं। आईसीएल में दिल्ली जाइंट्स की ओर से खेलने वाले मध्यम तेज गेंदबाज टीपी सुधींद्र ने 2010-11 सत्र मे मध्य प्रदेश को रणजी ट्राफी एलीट में जगह दिलाने में मदद की। वह 2011-12 सत्र में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे जिससे उन्हें डेक्कन चार्जर्स से आईपीएल अनुबंध मिला। मध्य प्रदेश के मध्य क्रम के बल्लेबाज मोहनिश मिश्रा भी दिल्ली जाइंट्स का हिस्सा रहे। उन्होंने 2010 में चार्जर्स के साथ करार किया जबकि 2011 में पुणे वारियर्स से जुड़े। उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज श्रीवास्तव वर्ष 2000 में भारत के चैंपियन बनने के दौरान श्रीलंका में अंडर-19 विश्व कप में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजी रहे। दिल्ली जाइंट्स से नाता टूटने के बाद उन्होंने 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब के साथ करार किया। 22 वर्षीय आलराउंडर अमित यादव गोवा के खिलाड़ी हैं। उन्होंने 14 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और तीन अर्धशतक जड़ने के अलावा 23.75 की औसत से 41 विकेट हासिल किए हैं। वह किंग्स इलेवन की टीम में शामिल हैं लेकिन अब तक पदार्पण नहीं किया है। बाएं हाथ के स्पिनर बाली भी आईसीएल में दिल्ली जाइंट्स का हिस्सा रहे। उन्होंने 13 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और वह अभी किसी आईपीएल टीम में नहीं हैं।

दूसरी तरफ इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ और अध्यक्ष रजत शर्मा अपनी खबर पर कायम है और उन्होंने कहा कि उन्होंने एक दर्जन से अधिक क्रिकेटरों को पैसे की पेशकश की जिसके बाद उन्होंने क्रिकेटरों की क्लिप दिखाई। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि किसी भी बड़े खिलाड़ी से चैनल के रिपोर्टरों से पैसे मांगे जो एजेंट बने हुए थे। रजत शर्मा ने कहा, जहां तक मुझे पता है आईपीएल में बड़े खिलाड़ी पाक साफ हैं। यह संभव है क्योंकि वह पहले ही काफी पैसे कमा रहे हैं। मेरे लिए यह पूरी प्रणाली की विफलता नहीं है लेकिन ऐसा लगता है कि कुछ खिलाड़ी भ्रष्ट हैं। शर्मा ने कहा कि स्टिंग आपरेशन के दौरान उन्हें तीन क्रिकेटर ऐसे भी मिले जिन्होंने पैसा लेने से इनकार कर दिया।

बीसीसीआई ने इस बारे में एक विज्ञप्ति जारी करके घटना पर चिंता जताई। विज्ञप्ति के मुताबिक, आज टेलीकांफ्रेंस में जरिए आईपीएल संचालन परिषद की आपात बैठक हुई। संचालन परिषद ने इंडिया टीवी पर कल शाम से दिखाए जा रहे आईपीएल से संबंधित स्टिंग आपरेशन के वीडियो फुटेज पर चर्चा की। इसमें कहा गया, सदस्यों को लगता है कि फुटेज में जो कुछ दिखाया गया उसके कारण बीसीसीआई अध्यक्ष को बीसीसीआई के नियमों के तहत कथित तौर पर लिप्त खिलाडि़एं के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत है।

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...