मं, 05/15/2012 - 12:02 |
लोकमत समाचार अब पुणे से होगा लॉन्च, अगला पड़ाव मुंबई |
|
लोकमत मीडिया ग्रुप का हिंदी अखबार लोकमत अपना विस्तार करते हुए पुणे से शुरू होने वाला है। इस अखबार की शुरुआत जुलाई माह के आखिरी सप्ताह तक कर दी जायेगी। प्रबंधन का कहना है पुणे एडिशन को शुरू करने के बाद ग्रुप जल्द ही अपना मुंबई संस्करण भी शुरू करेगा। फिर नासिक एडिशन की तैयारी की जायेगी। पुणे एडिशन के लिए तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। अभी प्रबंधन अखबार के लिए टीम गठन का काम कर रहा है आगे पढ़ें |
|
असम के बाद अब बिहार में लागू होगा वेज बोर्ड |
|
असम के बाद बिहार के पत्रकारों के लिए वेज बोर्ड की सिफारिशें लागू क जायेंगी। बिहार वेज बोर्ड लागू करने वाला देश का दूसरा राज्य बनने जा रहा है। इसकी घोषणा बिहार के श्रम मंत्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने पटना में केंद्रीय पत्रकार यूनियन की एक दिवसीय बैठक में की। वहीं समारोह में मौजूद ग्रामीण कार्य मंत्री भीम सिंह ने कहा कि मीडिया के लिए कोई कोड ऑफ़ कन्डक्ट होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि मीडिया में बहुत सुधार की जरूरत है आगे पढ़ें |
|
मदर्स डे पर एचयूएल का 'टॉकिंग एड' |
|
मातृ दिवस, 13 मई, 2012 दिन के साथ जोड़ ब्रांडों की एक महत्वपूर्ण संख्या के साथ चिह्नित किया गया था. एक बोली में कुछ है कि अव्यवस्था, हिंदुस्तान यूनिलीवर ब्रांड क्लिनिक तोड़ प्लस नवभारत टाइम्स में बात कर विज्ञापन बनाया.बात कर विज्ञापन नवाचार, कि पिछले साल वोक्सवैगन के साथ देखा गया था स्वत: विज्ञापनदाता के लिए मजबूत परिणाम की अपेक्षा की थी आगे पढ़ें |
|
विशेष खबरें |
जयपुर से लॉन्च हुआ न्यूज चैनल जनटीवी राजस्थान की कम्प्यूकॉम सॉफ्टवेयर लिमिटेड कंपनी जयुपर से अपने दो न्यूज चैनल जन टीवी और जन टीवी प्लस लॉन्च कर दिया है। यह दोनों चैनल न्यूज और इंफोटेन्मेन्ट पर फोकस करेंगे। इसकी लॉन्चिंग जयपुर के में कृष्णा सुराणा ऑडिटोरिय में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की। इस मौके पर मुख्यमंत्री गहलोत ने जनटीवी परिवार को बधाई देते हुए कहा कि जनटीवी सरकार की बातों को जनता तक पहुंचाएं और जनता की बातें सरकार तक पहुंचाए। इन चैनलों को प्रसून गुप्ता हेड कर रहे हैं |
ट्राई के नये चेयरमैन बने राहुल खुल्लर वाणिज्य सचिव राहुल खुल्लर को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल तीन साल का होगा।दिल्ली कैडर के 1975 बैच के आईएएस अधिकारी खुल्लर जेएस शर्मा का स्थान लेंगे। शर्मा का कार्यकाल आज खत्म हो गया। खुल्लर को अगले साल अप्रैल में सेवानिवृत्त होना था लेकिन नए पद पर उनका कार्यकाल मई 2015 तक रहेगा |
|
न्यूज चैनल के बाद अब अखबार प्रकाशित करेगा हिमाचल आजकल श्री तारा ग्रुप अपने न्यूज चैनल हिमाचल आजकल के बाद अब हिंदी साप्ताहिक अखबार भी शुरू करने जा रहा है। इस अखबार का नाम भी हिमाचल आजकल होगा। यह हिमाचल प्रदेश पर बेस्ड अखबार होगा। जिसमें हिमाचल प्रदेश के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जायेगा। 'हिमाचल आजकल' न्यूज चैनल में चैनल हैड व प्रधान संपादक वरिष्ठ पत्रकार कृष्णभानु हैं और 'हिमाचल आजकल' अखबार के प्रधान संपादक की भूमिका भी कृष्णभानु ही निभाएंगे |
|
नईदुनिया ग्वालियर के संपादक डॉ. राकेश पाठक का इस्तीफा, कई और संस्थानों में भी बदलाव नईदुनिया के ग्वालियर एडिशन के संपादक डॉक्टर राकेश पाठक ने संस्थान से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने संस्थान को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। और अभी वो एक महीने के नोटिस पीरिएड पर हैं। राकेश नईदुनिया के साथ काफी समय से काम कर रहे थे। इन्होंने अपने 17 वर्षों के पत्रकारिता कॅरियर में करीब 8 अखबारों के साथ काम किया है। राकेश ने नवप्रभात और नव भारत में संपादक की भूमिका भी निभाई है |
|
एमसीसीएस ने किया सेरा बंगाली का आयोजन, कई सम्मानित एमसीसीएस के बंगाली आधारित रीजनल न्यूज चैनल स्टार आनंदा ने सेरा बंगाली का आयोजन 11 मई को कोलकत्ता में किया गया है। इसमें बंगाल रीजन के प्रसिद्ध व्यक्तियों को सम्मानित किया गया है। सेरा बंगाल में आर्ट, फिल्म, म्यूजिक, एजुकेशन, बिजनेस, साइंस , खेल और लाइफ टाइम अचिवमेंट क्षेत्र में किये गये अच्छे काम के लिए अवार्ड दिया गया है |
|
एमआईबी का रीजनल चैनलों को तोहफा, डीएवीपी के लिए जारी की नई गाइडलाईन क्षेत्रीय चैनलों के जश्न मनाने का कारण है. एक ऐतिहासिक घोषणा 11 मई को सूचना प्रसारण (सूचना एवं प्रसारण) के मंत्रालय द्वारा किया गया है. मेबा निजी केबल और सरकार (डीएवीपी) के विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय द्वारा जारी विज्ञापन के लिए उपग्रह टीवी चैनलों के पैनल के लिए नई नीति के दिशा निर्देशों की घोषणा की. |
|
कल्पतरू एक्सप्रेस जल्द लखनऊ से होगा लॉन्च 'सच के साथ हमेशा' ट्रैग लाइन वाला दैनिक अखबार कल्पतरू एक्सप्रेस समूह अपना विस्तार कर रहा है। जल्द ही अखबार लखनऊ से लॉन्च किया जायेगा। समाचार4मीडिया से बात करते हुये अखबार के स्थानीय संपादक सुरेन्द्र सिंह ने बताया अखबार लखनऊ सहित कई शहरों में जल्द ही लॉन्च करने की योजना है। जिसके जुड़ी हुई तैयारी पूरी की जा रही है। |
|
पिचमैक्स एडमारकॉम ग्रुप जल्द लॉन्च करेगा अपनी कॅरियर एंड एजुकेशन मैगजीन पिचमैक्स एडमारकॉम ग्रुप जल्द ही अपनी कॅरियर एंड एजुकेशन मैगजीन एजुकेशन सन लॉन्च करने जा रहा है। प्रबंधन का कहना है कि इस मैगजीन का पहला इश्यू अगले सप्ताह से बाजार में उपलब्ध हो जाएगा। मैगजीन में कॅरियर/एजुकेशन न्यूज, शिक्षा संस्थान एंड विश्वविधालय की जानकारी, कॉलेज रेकिंग, कैम्पस बज, प्लेसमेंट, जॉब्स, न्यू कोर्स से संबंधित कंटेंट होगा। |
|
जल्द लॉन्च होगा 4रियल न्यूज चैनल, तैयारियां जोर-शोर से बहुप्रतिक्षित न्यूज चैनल 4रियल न्यूज जल्द ही लॉन्च होने वाला है। चैनल अभी टेस्ट रन पर चल रहा है। प्रबंधन का कहना है कि चैनल को मई आखिरी सप्ताह या फिर जून के शुरुआती सप्ताह में लॉन्च कर दिया जायेगा। यह चैनल एचडी फॉरमेट का होगा। इसके सीईओ यश मेहता है जिनकी देखरेख में चैनल को लॉन्च किया जायेगा। चैनल का दफ्तर नोएड़ा फिल्मसिटी, सेक्टर16 में बनाया गया है। |
|
साधना न्यूज ला रहा है जम्मू-कश्मीर के लिए न्यूज चैनल प्रभातम् ग्रुप के मीडिया वेंचर साधना मीडिया रीजनल क्षेत्रों में अपनी पहुंच बढ़ाते हुए अब वो जम्मू-कश्मीर से अपना नया न्यूज चैनल लॉन्च करने जा रहा है। यह चैनल जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश को फोकस में रखते हुए शुरू किया जायेगा। इस बारे में साधना मीडिया के ग्रुप एडिटर एन.के. सिंह ने बताया कि वो इस चैनल को जून के आखिरी सप्ताह तक लॉन्च कर देंगे। चैलन के लिए टीम का गठन किया जा रहा है। इस चैनल को नोएड़ा ऑफिस से ही संचालित किया जायेगा |
|
'दिल्ली अब तक' ला रहा है अपना उत्तराखंड एडिशन दिल्ली से प्रकाशित होने वाला साप्ताहिक अखबार "दिल्ली अब तक" जल्द ही अपना उत्तराखंड एडिशन मार्केट में लायेगा। इसका स्थानीय कार्यालय देहरादून में बनाया जा रहा है। समाचार4मीडिया से बात करते हुये "दिल्ली अब तक" के मनु शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड से पहले हमने दो एडिशन चंड़ीगढ़ और शिमला लॉन्च किये थे। इन दोनों एडिशनों से हम पंजाब, हरियाणा और हिमाचल के पाठकों तक अखबार को पहुंचा रहे हैं |
|
सहारा मीडिया में बड़े बदलाव, स्वतंत्र मिश्रा बने राष्ट्रीय सहारा के सेल्स एंड मार्केटिंग हेड सहारा मीडिया में बड़े स्तर पर बदलाव किये गये हैं। इन बदलावों में स्वतंत्र मिश्रा को संपादकीय जिम्मेदारी से हटाकर अब उन्हें राष्ट्रीय सहारा अखबार के सेल्स एंड मार्केटिंग हेड का पद सौंपा गया है। गौरतलब है कि अब संपादकीय जिम्मेदारी उपेन्द्र राय को दी गई है। इसी के साथ हाउसिंग, हॉस्पिटेलटी,कॉरपोरेट्स का भी नेतृत्व उपेन्द्र राय करेंगे। उपेंद्र राय के पास कॉरपोरेट्स रिलेशन और कॉरपोरेट्स अफेयर्स की जिम्मेदारी है। स्वतंत्र मिश्रा सहारा मीडिया के अखबार,मैग्जीन के लिए सेल्स और मार्केटिंग टीम का नेतृ्त्व करेंगे |
|
हिमाचल प्रदेश से लॉन्च हुआ दैनिक हिमाचल दस्तक हिमाचल प्रदेश में एक और हिंदी अखबार हिमाचल दस्तक की शुरुआत रविवार को कर दी गई। दिव्य हिमाचल के एमडी रह चुके केपी भारद्वाज ने इस अखबार को शुरू किया है। लॉन्चिंग समारोह में पहुंचे राज्य के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि समाज के सभी वर्गों में आज विश्वसनीयता का संकट है। यह समय की आवश्यकता है कि मीडिया से जुड़े व्यक्तियों को इससेउबरने के लिए आगे आना चाहिए क्योंकि मीडिया ने स्वतन्त्रता आंदोलन तथा इसके पश्चात् राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है |
|
बीकानेर से लॉन्च हुआ पाक्षिक अखबार टेक्नोलॉजी मिरर राजस्थान के बीकानेर शहर से टेक्नोलॉजी पर आधारित पाक्षिक समाचार-पत्र टेक्नोलॉजी मिरर की शुरुआत की गई है। प्रबंधन का कहना है कि टेक्नोलॉजी पर आधारित यह देश का पहला पाक्षिक न्यूज पेपर होगा जो कि तकनीकी, एजुकेशन और हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी को कवर करेगा, जिससे इन सेक्टर में नये आयाम स्थापित किये जा सकें।अखबार के संपादक का कहना है कि हमारा मुख्य मकसद लोगों को नई आ रही तकनीकी से रूबरू कराना है। ताकी ज्यादा से ज्यादा युवा और टीनेजर्स को तकनीकी के बारे में जानकारी हो |
|
No comments:
Post a Comment