Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Memories of Another day

Memories of Another day
While my Parents Pulin babu and Basanti devi were living

Monday, June 24, 2013

विषय : उत्तर प्रदेश में पुलिसिया अत्याचार झेल रहे वंचित समुदाय के पीडितो के पीड़ा सुनने व पीडितो की समस्या समाधान के लिए आयोजन की कवरेज हेतु आमंत्रण |

Status Update
By Lenin Raghuvanshi
सेवा में, 
माननीय संपादक/ ब्यूरो प्रमुख 
विषय : उत्तर प्रदेश में पुलिसिया अत्याचार झेल रहे वंचित समुदाय के पीडितो के पीड़ा सुनने व पीडितो की समस्या समाधान के लिए आयोजन की कवरेज हेतु आमंत्रण |

महोदय,
आपको यह अवगत कराना चाहता हूँ की आगामी 26 जून को "यातना पीडितो के समर्थन में संयुक्तराष्ट्र दिवस" के रूप में पूरे विश्व में मनाया जाता है और हमलोग इस दिवस को लखनऊ में मना रहे है।उत्तर-प्रदेश में मुस्लिम व अन्य वंचित समुदाय के लोगो पर बढ़ रहे पुलिसिया अत्याचार के विरोध में 3-4 अप्रैल, 2013 को मानवाधिकार जननिगरानी समिती व ह्यूमन राईट्स ला नेटवर्क के संयुक्त तत्वाधान में वाराणसी में जन सुनवाई का आयोजन किया गया था जिसमे 6 सदस्यों वाले ज्यूरी के सामने उत्तर-प्रदेश के वाराणसी, मुरादाबाद, मेरठ, अलीगढ़, भदोही, चंदौली सहित अन्य जिलो के कुल 40 केस रखे गए| जिसमे पीडितो ने स्वयं अपनी स्व ब्यथा कथा व पुलिस उत्पीडन की दासतान बयाँ की | जिसमे हर एक केस को ज्यूरी सस्द्यो ने बड़े ध्यान और गंभीरता से सुना और उस केस से सम्बंधित कार्यवाही हेतु अपनी राय भी दी | इस जन सुनवाई में मुख्य अतिथि और ज्यूरी सदस्य के रूप में उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एस.एन. भार्गव जी थे | लेकिन उनको अचानक हार्ट अटैक आने के कारण जन सुनवाई के ठीक एक दिन पूर्व उन्हें मेदान्ता अस्पताल में भर्ती होना पडा | जिस कारण वे इस जन सुनवाई में नहीं आ सके | 6 सस्दस्यो वाली ज्यूरी में पूर्व पुलिस महानिरीक्षक एस.आर. दारापुरी, पुलिस सुधार आयोग उत्तराखण्ड के वर्तमान सदस्य एवं पूर्व पुलिस महानिदेशक जे.एस.पाण्डेय, Institute for Peace Studies & Conflict Resolution के निदेशक इरफ़ान अली इंजीनीयर, सीनियर एडिटर शाइन नज़र, महात्मा गांधी काशीविद्यापीठ की पूर्व विभागाध्यक्ष(उर्दू विभाग) साईना रिजवी, अवधनामा के मुख्य सम्पादक उत्कर्ष सिन्हा शामिल थे |
इस सन्दर्भ में मानवाधिकार जननिगरानी समिति, ह्यूमन राईट लॉ नेटवर्क व सेन्टर फॉर कन्टेमपरेरी स्टडीज एंड रिसर्च के संयुक्त तत्वाधान में 26 जून, 2013 को लखनऊ में एक परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे १ ० जिलों के यातना पीड़ित अपनी व्यथा सभी प्रमुख राजनितिक दलों के नेताओं और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के सामने रखेंगे। 
इस आयोजन की महत्वता को देखते हुए इसके कवरेज हेतु आपके वरिष्ठ सहयोगी/ छायाकार सादर आमंत्रित हैं। 

स्थान : होटल क्लार्क अवध, 8 एम जी मार्ग, लखनऊ |
दिनांक : 26 जून, 2013
समय : 10:30 सुबह

भवदीय
डा0 लेनिन
महासचिव
मानवाधिकार जननिगरानी समिति
+91-9935599333
lenin@pvchr.asia 
एवं उत्कर्ष सिन्हा 
सी सी एस आर 
9935736877

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...