आशल-कुशल : 1 फरवरी से 14 फरवरी 2012
लेखक : नैनीताल समाचार :: अंक: 12 || 01 फरवरी से 14 फरवरी 2012:: वर्ष :: 35 :February 18, 2012 पर प्रकाशित
उत्तराखंड विधान सभा के चुनावों की सरगर्मी बढ़ने के साथ ही प्रचार के लिए प्रमुख राजनीतिक नेता व जाने माने सितारे ठंड के बावजूद प्रचार के लिए उतरे। प्रमुख पार्टियों के बागियों को मनाने की कवायद लम्बी खिंचते देख कार्रवाई व निलम्बन जैसे कदम भी उठाये गए। प्रदेश कांग्रेस ने पार्टी प्रत्याशियों के विरोध को देखते हुए तीन जिलों में 13 नेताओं व पार्टी कार्यकत्र्ताओं को निष्कासित कर दिया। निर्वाचन आयोग की सख्ती के चलते चुनाव प्रचार के लिए इधर -उधर ले जायी जा रही नकदी और शराब की बोतलें भी जब्त की गईं। उत्तराखंड क्रांति दल पंवार ने घोषणा की कि चुनाव के बाद कोई भी सरकार बनाये वह किसी भी राष्ट्रीय दल को समर्थन नहीं देगा। गैरसैंण को राजनीतिक एजेंडे में उचित स्थान दिलाने के लिए जागरूकता पैदा करने के लिए प्रवासी उत्तराखंडियों के चार दलों ने अलग -अलग निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा किया। कांग्रेस व भाजपा ने अपने चुनाव घोषणा पत्रों में जनता के कल्याण के लिए वायदों की झड़ी लगा दी। केन्द्र सरकार द्वारा लोक सभा में हायर एडुकेशन एंड रिसर्च बिल लाये जाने के विरोध में प्रदेश भर के वकील 21 जनवरी को हड़ताल पर रहे।
नैनीताल
नैनीताल शहर भीषण ठंड की चपेट में रहा। हल्द्वानी में एक बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां ने कांग्रेस की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि वह मुस्लिम विरोधी है और पीछे से वार करती है जबकि भाजपा सामने से वार करती है। रामनगर में अमृता रावत के पक्ष में प्रचार के लिए रोड शो के दौरान पूर्व मुख्य मंत्री नारायण दत्त तिवारी को देखने के लिए कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हल्द्वानी में भाजपा की प्रत्याशी रेनू अधिकारी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए पहुँची सिने स्टार व भाजपा नेत्री हेमा मालिनी को देखने सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बसपा सुप्रीमो ने अपने उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित सभा में कहा कि बसपा कभी भी सिद्धान्तों से समझौता नहीं करती है। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कहा कि भ्रष्टाचार किसी जादू की छड़ी से नहीं मिटेगा। उन्होंने कहा कि हमारा लोकपाल निर्वाचन आयोग की तरह मजबूत और स्वतंत्र होगा। चुनावी प्रचार के बीच टीम अन्ना ने भी भ्रष्टाचार के विरोध में हुंकार भरी। अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि देश को लूटने के रिकार्ड बनाये जा रहे हैं। नाम वापसी के अंतिम दिन जिले की कुल छः सीटों में से तीन सीटों पर कुल तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिये।
अल्मोड़ा
रानीखेत के पास पातली के निकट एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होकर कुजगड़ नदी में गिरने से उसके चालक की मौत हो गई। जागेश्वर में मौसम के छठे हिमपात से पिछले पाँच सालों का रिकार्ड टूट गया। भवाली अल्मोड़ा राजमार्ग पर जौरासी की पहाड़ी पर लगातार भूस्खलन का कारण बन रहा क्रोनिक जोन में बना दर्रा और चौड़ा हो गया है। अल्मोड़ा की चुनावी सभा में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि राज्य में भाजपा के पाँच सालों के कुशासन ने नौजवानों के भविष्य को अंधकार में डाल दिया। भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के मंत्रियों को प्रधान मंत्री ने नहीं अदालत ने जेल भेजा है। ठंड और वर्षा के बावजूद रानीखेत के अनेक इलाकों को पेय जल समस्या से जूझना पड़ा। जागेश्वर व जैंती क्षेत्र में इस बार बर्फबारी ने पिछले कई सालों का रिकार्ड तोड़ दिया। मकर संक्रांति के अवसर पर चितई में गायत्री परिवार का संस्कार महोत्सव आयोजित किया गया। इस अवसर पर 55 बटुकों को गुरुजनों ने जनेऊ धारण करवाई। भिकियासैण बाजार से 19 किमी दूर रापड़ नामक स्थान पर एक मैक्स वाहन के खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई व सात घायल हो गये। त्रिपुर सुंदरी नवयुवक कला केन्द्र में महिला पत्रिका 'अर्पिता' का विमोचन किया गया। भवाली अल्मोड़ा राजमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा मिलने की सुगबुगाहट के बीच इस पर कब्जा जमाने के लिये सीमा सड़क संगठन और लोनिवि में जंग छिड़ गई है बलि।
बागेश्वर
गरुड़ तहसील के ग्राम नरग्वाड़ी के तोक हुनेरा में गुलदार ने अब तक आधा दर्जन बकरियों को अपना निवाला बना लिया है। उधर न्याय पंचायत अमसरकोट के अंतर्गत ग्राम नैल कत्यूर में भी गुलदार एक दो वर्षीय बच्चे को उठा ले गया। उत्तरायणी का मेला यहाँ पूरी भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने बागेश्वर में एक चुनावी सभा में कहा कि घोटालों से घिरी हुई कांग्रेस उत्तराखंड का विकास नहीं कर सकती है। बी.पी.एड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन ने आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने बेरोजगारों की हमेशा ही उपेक्षा की है। जल संस्थान की लापरवाही के चलते रामपुर-हुनेरा की पेयजल लाइन चरमरा गई जिसके कारण अब लोगों को विवाह समारोह जैसे आयोजनों के लिए भी टैंकर द्वारा पानी मंगवाना पड़ रहा है।
पिथौरागढ़
जनवरी माह में अपेक्षित वर्षा व हिमपात हो जाने से उच्च हिमालयी भू-भाग में आलू, रामजा व सेब उत्पादकों के बीच अच्छी फसल के लिए नई आशा का संचार हुआ। मगर भारी हिमपात से मिलम ग्लेशियर जाने वाले पैदल मार्ग को बहुत नुकसान हुआ हैं। उच्च़ हिमालयी भूभाग में हिमपात से कस्तूरा मृगों की स्थिति विकट हो गई है। ऊपर बर्फ है तो नीचे शिकारियों की बन्दूकें हैं। थल के निकट सब्जी उगाने के लिये विख्यात गार्जिला गाँव की तस्वीर 2008 की प्राकृतिक आपदा से पूरी तरह बदल गई है। संकट से घिरे इस गाँव में अब 35 के स्थान पर घटते-घटते मात्र तीन परिवार रह गये हैं। चुनावी मोर्चे पर नामांकन पत्र भरने वालों में राज्य सरकार के मंत्री प्रकाश पन्त सबसे आगे रहे। जिले के बेरोजगार युवकों ने भी धरचूला निर्वाचन क्षेत्र में अपना उम्मीदवार उतारने की घोषणा की। कुछ इलाकों में लोगों ने स्थानीय समस्याओं को हल न किये जाने के विरोध में चुनाव बहिष्कार की घोषणा की।
चंपावत
ठंड के बीच पूरे क्षेत्र में चुनाव प्रचार की गहमागहमी रही। जिलाधिकारी व मुख्य निर्वाचन अधिकारी आशीष जोशी ने चुनाव कर्मियों को निर्देष दिये कि वे क्षेत्र के प्रधानों और राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों का आतिथ्य स्वीकार न करें। महिला समाख्या की ओर से आयोजित किशोरियों के पाँच दिवसीय आत्मरक्षा कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में चालीस किशोरियों ने आत्मरक्षा के गुर सीखे। बनबसा में 39 हजार रुपये का प्रतिबंधित खाद्यान्न नेपाल ले जा रहे दो लोगों को दबोच कर कस्टम्स के हवाले कर दिया गया। लधिया घाटी क्षेत्र में ग्राम पंचायत धरसों के खनौलिया तोक के अनुसूचित जाति के 20 परिवारों का अब तक विस्थापन नहीं हो सका है।
उधमसिंह नगर
प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने रुद्रपुर की चुनावी सभा में आरोप लगाया कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार राज्य का विकास करने में विफल रही है। राज्य सरकार केन्द्र द्वारा दी गई सहायता का सदुपयोग नहीं कर सकी। काशीपुर में आबकारी विभाग ने छापेमारी कर 500 लीटर कच्ची शराब बरामद की। फिल्म अभिनेता शक्ति कपूर ने भाजपा प्रत्याषियों के पक्ष में रोड शो में हिस्सा लिया। फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा व वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने भी भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष मंे धुंआधार प्रचार किया। गूलरभोज में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री भुवन चन्द्र खंडूरी ने आरोप लगाया कि लोकायुक्त कानून पर केन्द्र अड़ंगा लगा रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी को लादेन कहने तथा धार्मिक भावनायें भड़काने केे आरोप में पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
हरिद्वार
ठंड के कारण जल प्रवाह घट जाने से हरिद्वार में गंगा के कई घाटों में जलस्तर बहुत कम हो गया है। इस बार के चुनाव में पिछले चुनावों की तरह हरिद्वार में संतों की टोलियाँ खुल कर चुनाव प्रचार के लिये नहीं निकलीं। बड़ा अखाड़ा उदासीन के संत पंच परमेश्वर एवं महंतजनों ने उदासीन सम्प्रदाय की सांतरशाह गद्दी पर महंत रवीन्द्रदास शिष्य महंत राजेन्द्र दास को आसीन किया। राजाजी नेशनल पार्क और हरिद्वार वन प्रभाग की ओर से हाथियों की आवाजाही रोकने के लिये अब एलिफेंट प्रोटेक्शन टीम गठित की गई है। रुड़की में प्रशासन की टीम ने सोलानी और रतमऊ नदी पर अवैध खनन पकड़ने के लिये कई स्थानों पर छापे मारे। चुनाव ड्यूटी पर आया एक होमगार्ड आग लगने से बुरी तरह झुलस गया। जमीन रंजिश के चलते दबंगों ने धनपुरा गाँव (थाना पथरी) में नासिर की पत्नी तबीरा को घर में घुस कर पीट दिया। ठीक चुनाव से पहले जीआरपी, ज्वालापुर और नगर कोतवाली का फोन बिल भुगतान न होने से पुलिस के होश उड़े हैं। हर की पैड़ी का फोन पहले ही कट चुका है। लक्सर की सीमेंट फैक्ट्री से लाखों रुपये का सीमेंट लदवा कर एक ट्रक फरार हो गया।
देहरादून
डोईवाला क्षेत्र में जंगल में पेड़ से लटकता हुआ एक शव मिला। उसकी पहचान केदारपुरम कालोनी, देहरादून से लापता समीक्षा अधिकारी ललित सिंह बिष्ट के रूप में की गई। कुंभ आयोजन में भ्रष्टाचार के बारे में अन्ना टीम के सदस्य अरविंद केजरीवाल के आरोपों के जवाब में पूर्व मुख्य मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की तरफ से एक बयान में आरोप वापस न लेने पर केजरीवाल के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी गई। टीम अन्ना के कार्यक्रम के दौरान जूता फैंकने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। लक्खनवाला चौक के पास अज्ञात ट्रक की चपेट पर आने से बाइक सवार तहसील कर्मी महीपाल की मौत हो गई जबकि उसका साथी जसवंत घायल हो गया। नेहरू नगर कालोनी थाना क्षेत्र में राज्य सरकार के पशुपालन अधिकारी की पत्नी 42 वर्षीय पुष्पा देवी ने फाँसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली। मसूरी हाईवे पर एक कार और बारत की बस के बीच भिडंत में कार में सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ऋषिकेश के रायवाला में मानसिक रूप से परेशान एक 26 वर्षीय युवक दीपक बंसल ने पंखे की खूंटी से लटक कर जान दे दी। विकास नगर में जी.आई.सी. बरोटी वाला के विद्यार्थियों ने क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मताधिकार के उपयोग के बारे में जागरूकता का आह्वान किया।
टिहरी
बाँध की झील में डूब चुकी टिहरी के बदले अस्तित्व में आये नयी टिहरी शहर और जनपद के अन्य गाँवों के लोग अब गंगास्नान का पुण्य नहीं कमा सकते। इसके बदले वे पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करते हैं। चंबा प्रखंड के दरसाल गाँव निवासी जीतमणि भट्ट की पुत्री कविता को जिला चिकित्सालय बौराड़ी के डाक्टरों द्वारा देखने से इंकार करने पर मसीह अस्पताल चंबा ले जाया गया, जहाँ प्रसव के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। ग्रामीणों में डाक्टरों की इस अमानवीयता को लेकर रोष है। भाजपा द्वारा जनपद में चुनाव प्रचार के लिये सरकार की उपलब्धियाँ गिनाते हुए नुक्कड़ नाटकों का सहारा लिया जा रहा है। देवप्रयाग से वर्ष 1974 से 77 तक विधायक रहे वरिष्ठ पत्रकार गोविन्द प्रसाद गैरोला का देहान्त हो गया। चम्बा नगर से सटा हुआ मठियाण गाँव गुल्डी भू धँसाव के कारण खतरनाक स्थिति में पहुँच गया है।
उत्तरकाशी
मनेरी बाँध के जलाशय की दीवार लगाने के लिये भागीरथी के प्रवाह पथ में की गई छेड़छाड़ से असुरक्षित हुए स्नानघाट ने पिछले दिनों स्नान करती तीन महिलाओं और एक पुरुष की जान ले ली। मनेरा स्टेडियम में नौ दिनों के सघन प्रशिक्षण के बाद उत्तराखंड की 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालकों की 22 सदस्यीय फुटबाल टीम पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने रवाना हो गई। महिडाँडा स्थित आईटीबीपी के 'काउंटर इंसरजेंसी जंगल वारफेयर स्कूल' में 'हिमवीर वाइव्स एसोसिएशन' का 19वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। मतदाता दिवस पर जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम अक्षत गुप्ता द्वारा निकटवर्ती तिलोथ गाँव जाकर 103 वर्षीय मतदाता सतेश्वरी देवी का शाॅल ओढ़ा कर सम्मान किया गया। मोरी प्रखंड के सांकरी गाँव में भी 101 वर्षीय साबदेई को सम्मानित किया गया।
पौड़ी गढ़वाल
साफ-सुथरी छवि के लिये विख्यात वर्तमान मुख्यमंत्री भुवन चन्द्र खंडूरी के चुनाव क्षेत्र में भाजपा नेता भुवनेश खर्कवाल की कार से पुलिस द्वारा हल्दूखाता में शराब की बोतलें बरामद किये जाने से कई तरह की चर्चायें शुरू हो गई हैं। श्रीनगर में हेमवतीनंदन बहुगुणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर के हिन्दी विभाग में महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला' की जयंती पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। लैंसडौन में गढ़वाल रेजिमेंटल सेंटर की पासिंग आऊट परेड में शानदार मार्चपास्ट के बाद 40वें कोर्स के 169 रिक्रूटों ने देशसेवा की शपथ ली। पुनरीक्षक अधिकारी ब्रिगेडियर शरत चन्द्र ने राइफलमैन बनने वाले इन रिक्रूटों को शपथ दिलवाई। पनाई गौचर निवासी इंजीनियरिंग की 23 वर्षीय छात्रा गुड्डी द्वारा जहर पीकर आत्महत्या करने के बाद उसके शोकाकुल पति अमित ने भी जहर पीकर जान देने की कोशिश की। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
रुद्रप्रयाग
चन्द्रकल्याणी माँ राकेश्वरी देवी की चल-विग्रह उत्सव डोली 41 दिनों के दिवारा को पूर्ण कर अपने नेजा-निशानों के साथ प्रथम पर्व त्रिवेणी संगम और द्वितीय पर्व उत्तरायणी देवप्रयाग संगम स्नान कर बसंत पंचमी को मूल मंदिर रांसी पहुँच गई। मतदाता दिवस पर ग्राम पंचायत नरकोटा निवासी 105 वर्षीय हरदेई देवी को उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र ने सम्मानित किया। जखोली में एक गाँव से 29 वर्षीय और 21 वर्षीय दो युवतियों को बहला फुसला कर भगाने के आरोप में एक ही परिवार के तीन पीढि़यों के सदस्यों (दादा, बाप और बेटे) को राजस्व पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर पुरसाड़ी जेल भेज दिया गया। दोनों युवतियाँ रिश्ते में बुआ-भतीजी हैं। रुद्रप्रयाग गौरीकुंड राजमार्ग पर फाटा व गौरीकुंड के बीच चैड़ीकरण से जाम लगना आम बात हो गई है। एक बार आठ घंटे जाम लगा रहा। लार्सन एंड ट्यूब्रो कंपनी द्वारा बनाई जा रही सिंगोली भटवाड़ी जल विद्युत परियोजना से बष्टी गाँव में दो स्थानों पर जमीन धँस गई है। इस परियोजना के खिलाफ पहले से ही आन्दोलन चल रहा है।
चमोली
केदारनाथ वन प्रभाग के अंतर्गत वनों में इन जाड़ों में भी भारी आग लगी है, लेकिन वन विभाग को इसकी जानकारी तक नहीं है। मूलतः चमोली जनपद में भूगर्भ सम्बन्धी कार्य करने वाले डाॅ. नवीन जुयाल को वर्ष 2012 के नेशनल जियो साईंस अवार्ड के लिये चुना गया है। बद्रीनाथ धाम के कपाट इस वर्ष 29 अप्रेल को प्रातः चार बजे खुलेंगे। जिला प्रशासन द्वारा समझाये-बुझाये जाने के बावजूद नारायणबगड़ विकासखंड के झिंझोड़ी ग्राम पंचायत के निवासी 'सड़क नहीं तो वोट नहीं' के मुद्दे पर चुनाव बहिष्कार के फैसले पर अडिग हैं। सराहनीय सेवा के लिये कर्णप्रयाग के कोतवाली प्रभारी जयदेव आर्य को गणतंत्र दिवस पर पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment