Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Memories of Another day

Memories of Another day
While my Parents Pulin babu and Basanti devi were living

Monday, February 4, 2013

रेप अपराध नहीं,यह सरप्राइज सेक्स!

रेप अपराध नहीं,यह सरप्राइज सेक्स!

नई दिल्ली।। मशहूर पॉर्न स्टार सनी लियोन एक ट्वीट कर विवाद में फंस गई है। कुछ ही दिन पहले बाथरूम को सेक्सी टच देनेवाली सनी लियोन ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक अजीबोगरीब टिप्पणी कर सबकौ चौंका दिया।

सनी लियोन ने ट्विटर पर टि्वट किया है कि बलात्कार कोई अपराध नहीं है यह तो सरप्राइज सेक्स है। हालांकि सनी को तुरंत अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने टि्वट हटा दिया। लेकिन तब तक सनी के फॉलोअर्स ने उस टि्वट को कई लोगों तक पहुंचा दिया।

इसके बाद सनी लियोन ने ट्विट के जरिए अपनी सफाई पेश की और कहा कि यह ट्विट मैने किया ही नहीं और जिसने भी रेप के बारे में यह कमेंट किया वह इडियट है।

उन्होंने अपने फॉलोअर्स को ट्वीट डिलीट करने के लिए कहा और ऐसा नहीं करने पर उन्हें ब्लॉक करने की धमकी भी दी।

उन्होंने लिखा, `मैं उन सभी लोगों को ब्लॉक कर रही हूं जिन्होंने इसे रीट्वीट किया है। इसलिए या तो इसे तुरंत डिलीट करें या फिर मैं ब्लॉक करती हूं।`

सनी लियोन ने हाल ही बाथरूम में बोल्ड फोटोशूट कर उसे टि्वटर पर डालकर हंगामा बरपाया था। वह एकता कपूर की फिल्म रागिनी एमएमएस-2 में जलवे बिखरने के लिए तैयार है।

इसके पहले उन्होंने पूजा भट्ट की फिल्म जिस्म-2 में काम किया था जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई थी।

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...