No to #Modi at #10DowningStreet
देखो तुम्हारा ईश्वर तो रोज़ मर रहा है...फंदे पर लटकते इस ईश्वर को कौन बचाएगा..
The Milli Gazette with Minhajul Abedin and Halim Khan.
13 hrs ·
No to #Modi at #10DowningStreet
मनुस्मृति का नस्ली नरसंहारी, यह राजकाज सिर्फ जमींदारियों और रियासतों के मालिकान के वंशजों के वर्चस्व के लिए!
बनियों की सरकार किसानों के बाद खुदरा कारोबार के सफाये में लगी और एफडीआई से बिजनेस और इंडस्ट्री का भी सत्यानाश,क्योंकि मुनाफावसूली सिर्फ महाजिन्न के मालिकान करेंगे!
मारे जायेंगे आम लोग, अल्पसंख्यक, दलित,पिछड़े,आदिवासी बहुजन गैरहिंदू तो मारे जायेंगे आम सवर्ण भी!
न ब्राह्मण बचेंगे,न राजपूत और भूमिहार!
जो बजरंगी मौत की दस्तक से अब्दुल्ला दीवाना है!
Knock! Knock!Knock!. नी करी दी हालो हमरी निलामी, नी करी दी हालो हमरो हलाल।
पलाश विश्वास
PICTURES: Parliament Square protest as Indian PM Modi arrives in London
Vast numbers of Sikhs, Kashmiris and Indian Christians will also be protesting tomorrow at Wembley Stadium against Prime Minister Modi and his policies.
LONDON24.COM|BY NAOMI ACKERMAN
देखो तुम्हारा ईश्वर तो रोज़ मर रहा है...फंदे पर लटकते इस ईश्वर को कौन बचाएगा..
हमारे युवा रंगकर्मी जनकृति के संपादक कुमार गौरव ने यह रपट हमें टैग किया जो गौरतलब हैः
मैं राष्ट्रवादी हूँ
क्यूंकि
मेरे घर नहीं जलाए गए
मेरे परिवार की इज्जत चौराहों पर उछली नहीं
मैं फुटपाथ पर नहीं सोता
मैने कभी मौसम की मार से फंदे को हार नहीं समझा
कोई गोली मेरे सीने को नहीं चिरी
कभी मुझे रोटी सपने में नहीं दिखाई दी
मेरी आँखें अब कुछ नहीं देखती
मेरा ईश्वर तो मंदिरों में चैन की नींद सो रहा है
मैं मौन हूँ
मैं जानता हूँ , आखिर मेरा कुछ नहीं होगा
मेरा राष्ट्र जो मुझसे लिपटा है
................................................कुमार........................
बंद करो यह बकवास मुद्दे...कांग्रेस ने देश को गर्त में डाला तुम आग में डाल दो...60 साल से सर में दर्द था तुम 60 महीनों में सर ही गायब कर देना.
तुम जितना हिंदू-मुस्लिम करोगे..इतिहास के गड़े मुर्दे उखाडोगे उतना जनता तुम्हे उखाड़ेगी....यथार्थ यह है कि जो देश का विकास चाहता है उसको तुम्हारी हिन्दुत्ववादी राजनीति कचरा लगती है...जिस देश के किसान आत्महत्या कर रहे हो, आधी जनता गरीबी से नीचे जी रही हो युवा अपने भविष्य को लेकर सशंकित हो वहां की सरकार हिन्दू-मुस्लिम, गाय गोबर, जातिवाद इन्ही मुद्दे में फंसी हुई है.
यह कोई साजिश नहीं कर रहे सरकार..यह उसी राष्ट्र का हिस्सा है जिसका बखान हम विदेशी जमीन पर करते हैं...जिस राष्ट्र में अन्नदाता आत्महत्या करने पर मजबूर है क्या उस राष्ट्र पर गर्व किया जाए..शर्म तो इस बात पर आती है कि ऐसे गंभीर मुद्दे को छोड़ हम धार्मिक झंडों की लड़ाई लड़ते हैं...कोई बता सकता है कि यह किस धर्म के हैं...यह तो किसी पार्टी विशेष के भी नहीं. इनके समक्ष बस सत्ता बदली है जिसने इसके लिए केवल मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं छोड़ा...
हमारे देश में तथाकथित अन्नदाता को ईश्वर की संज्ञा दी गई है देख लीजिये आप यह है हमारा स्वर्णिम राष्ट्र जहां ईश्वर आत्मह्त्या करता है...जहाँ ईश्वर पूंजीपतियों एवं नेताओं के राज में मरने पर मजबूर है...
हाँ एक बार ओर गर्व से कहो हम विकसित है और पूरे विश्व में खोखली ताकत का ढिंढोरा पिटो.
BBC Hindi Palash Biswas Ashutosh Kumar Pankaj Chaturvedi Ak PankajSunil Kumar 'suman' Dilip C Mandal Dwarika Prasad Agrawal
किसानों की आत्महत्या के मामलों में महाराष्ट्र ने तोड़े सभी रिकॉर्ड
किसानों की आत्महत्या के मामलों में महाराष्ट्र ने इस साल नया रिकॉर्ड कायम किया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए इस साल महाराष्ट्र में अभी तक कुल 2,016 किसानों ने आत्महत्या की है. साल 2014 में यह आंकड़ा 1949 था.
Indian Express Reports:Narendra Modi in UK: The supporter at Wembley, the protester at 10, Downing
Correa sees the PM as the "harbinger of hope", Grover is clear that Modi should be made "accountable" for his past.
Bina Correa, 44, is an enthusiastic supporter who is head of liaison with the performers who will showcase their talent at the Wembley Stadium.
Suresh Grover, 61, is a social activist who is leading the efforts to protest against Modi outside 10, Downing Street, over the Gujarat riots.
Bina Correa sees PM Modi as 'harbinger of hope'
Correa, who works as an analyst in London, has been working for the last three weeks to ensure that about 300 children, who are part of the 650 performers at Wembley Stadium, are well looked after.
PM Narendra Modi's supporters outside 10, Downing Street in London on Thursday. (Source: Reuters)
She came to the UK when she was a two-year-old, but has relatives in Baroda. "I don't live in India, but I have my family there. So what Modi does impacts my family. He is an influential figure whose decisions can impact them, their lives. So it's my duty to do my bit to make Modi feel welcome here," says Correa.
Suresh Grover wants PM to 'be made accountable for his past'.
On the other side of the divide is Grover, who is the director of The Monitoring Group, which has been fighting and campaigning against racial hatred, violence and human rights violations for the last four decades in the UK. As a 16-year-old, he was stabbed by what he calls "a group of skinheads". He too has family in India. Grover has campaigned against a host of issues — from racism in the UK, to protests against the Emergency as a young volunteer, then the 1984 riots (when he travelled to Trilokpuri), the Bhopal gas tragedy and all kinds of fundamentalism.
PM Narendra Modi's protesters outside 10, Downing Street in London on Thursday. (Source: Reuters)
He recalls getting calls after the Gujarat riots in 2002, and became active in providing legal aid to three British nationals who were killed in the riots. "We cannot prevent Modi from coming to the UK, since there are bilateral relations at stake. Although that's what we did in 2003. But what we want now is the acknowledgement of his acts of ommission and commission in the riots. That's what we are protesting about," he says.
Correa sees the PM as the "harbinger of hope", Grover is clear that Modi should be made "accountable" for his past.
Correa says it's going to be a loud welcome for Modi in Wembley Stadium, Grover wants his group's voices to be loud enough to reach Modi's ears.
While Correa and Grover are the two faces who represent the divided Indian community in the UK, the numbers — as it seems now — are stacked in favour of Correa. Correa estimates that about 60,000 people are expected to attend the Wembley event, Grover says his supporters are going to be in "thousands, and not in hundreds".
Grover wraps up the conversation on a cautious note. "There are a large number of people who don't see Modi becoming successful unless he severs his links with the RSS. Look at the lynching over beef, this is what is going to happen," he says.
"We are not working for the money here. We want India to prosper under Modi," says Correa.
Their worlds inhabit the same space in the UK, but Correa and Grover are worlds apart.
Ashutosh Kumar
11 hrs ·
भारत और ब्रिटेन ने आतंकवाद से मिलजुल कर लड़ने का संकल्प लिया है . ये अलग बात है कि ब्रिटेन आतंक के बल पर दुनियावी साम्राज्य कायम करने वाला पहला देश था . उस आतंक का एक उदाहरण है जालियांवाला जनसंहार . दो बरस पहले प्रधानमंत्री डेविड कैमरन शहीदों को श्रद्धांजलि देने जालियांवाला बाग़ गए थे . लेकिन इस अपराध के लिए किसी तरह की क्षमायाचना के लिए तैयार नहीं हुए . जबकि कीनिया में 1950 में किये गये अत्याचारों के लिए ब्रिटेन ने उसी साल क्षमा माँगी .
1857 से एक सदी पहले टीपू सुलतान ने ब्रिटिश आतंकवाद का चार बार मुकाबला किया . चौथे आंग्ल-मैसूर युद्ध में मराठे और निजाम हैदराबाद टीपू के खिलाफ अंग्रेजों की सेना में शामिल थे . उनकी इस अमूल्य सहायता के बिना अँगरेज़ जीत नहीं सकते थे . लेकिन टीपू ने समझौते की जगह शहादत का चुनाव किया . यह कहते हुए कि भेड़ बन कर हज़ार बरस जीने से अच्छा है शेर की तरह एकदिन जीना !
'तुगलक' जैसे कालजयी नाटक के लेखक गिरीश कर्नाड ने इसी टीपू सुल्तान की 'स्वतन्त्रता सेनानी ' के रूप में प्रशंसा की थी , जिसके चलते पिछले कुछ दिनों से उनके खिलाफ धमकियों की सुनामी आ गयी है . उन्हें चेतावनी दी गयी कि उनका हाल कलबुर्गी जैसा कर दिया जाएगा . कौन नहीं जानता कि हत्यारे इस चेतावनी को अमली जमा पहना देने में सक्षम हैं . कौन नहीं जानता कि तमाम संकल्पों के होते हुए भी इस खुले आतंकवाद की रोकथाम तो दूर , उसकी निंदा तक नहीं की जाएगी .
कर्नाड ने ठीक किया कि अपने शब्द वापस ले लिए . उन्होंने अपना सर झुका कर देश को एक और क्लबुर्गी-हत्या का मातम मनाने से बचा लिया . अगर सचमुच बचा लिया !
'तुगलक ' नाटक का पहला वाक्य है -"देश को हो क्या गया है ?'
Intolerance linked to PM Modi: Girish Karnad - The Economic Times
Karnad denied he had demanded renaming of the Bengaluru airport and strongly believes there can't be any civilized debate on Tipu Sultan because of the…
The Milli Gazette with Vivek Mishra and 4 others.
No comments:
Post a Comment