Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Memories of Another day

Memories of Another day
While my Parents Pulin babu and Basanti devi were living

Friday, April 5, 2013

GBGB-More then 40 people are on 24 Hrs. protest hunger strike Including Medha Patker

घर बचाव – घर बनाओ आंदोलन

पडाव – गणेश कृपा सोसायटीगोळीबार रोडखार (पूर्व), मुंबई


गोळीबार मे २४ घंटे का निषेध अनशन


दि०४/०४/२०१३

प्रति,

मुख्यमंत्री श्री पृथ्वीराज चव्हान प्रमुख सचिव श्री देवाशिष चक्रवर्ती

श्री निर्मलकुमार देशमुख सी. - एसआर.


आप यह निश्चित रुप से जानते है कि गोलीबारअन्य S.R.A. परियोजनाओं (मुंबईमे बहुत सारी प्रक्रिया और निर्णय गैरकानूनी तरीके से लिये गये हैइन अपराधी बिल्डर्स के दबाव मे हजारो लोगोंको सालोंसे बेघर होकर अपना अधिकार भी खोने की और धकेला गया हैकई transit कॅम्प मेकई भाडे के घरो मे सालों से पडे हैगणेश कृपा सोसायटी, "गोळीबार" क्षेत्रकी अन्य सोसायटियों के संबंध मे कागजातो और कुछ जाचके आधारपर यह बात साबित हुई है कि सही सहमती के लिये बिना कार्यवाही आगे बढायी गयी७० से ८० साल पुराने घरोंको तोडनेके लिए कोर्टकी कोई ऐकाध आदेश का आधार लिया जाता है लेकीन लोगोंको अपने भविष्यकी निश्चिती होइस तऱहसे कोई अनुबंध तक नही करते हुएलोगोंके अपने खून – पसीने – मेहनत से बनाये गये घरो कोलोगोंको गिरफ्तार करके या पुलिस बलगुंडे खडे करके घर तोडना यह बिल्कुल ही "विकास" के विरोधमे है!इससे महिलाओबच्चो पर अत्याचार हो ही रहे हैपर साथही कानून और नियमोंकी तोडमरोड होकरशासन का ही अधिकार खत्म हो रहा है !

गणेश कृपा सोसायटीसंयुक्त जागृतीपंचशीलएकता सोसायटी के लोगोंके साथ पिछले कूछ दिनोंमे कई प्रकारसे अत्याचार अन्याय हुआ है लोगो कीमहिलाओंकी शिकायतों पर कार्यवाही करने के बदले झूठी केसेस ईमानदार लोगों पर ही डालकर उन्हे हैरान करने की दमनात्मक रीती शासन अपना रही हैडेप्युटी कलेक्टर से लेकर एसआरऔर पुलिस अधिकारीओं का व्यवहार पक्षपाती हैकेंद्रीय मंत्री श्री अजय माकनजी के मुख्यमंत्रीजीको लिखे पत्र को प्रतिसाद देनेके बदले आज भी चांदिवलीसायन – कोलीवाडा जैसे एसआरके पुनर्विकास परियोजना तथा गणपत पाटील नगर,सिद्धार्थ नगर (चार बंगलाजैसी बस्तीयोंको उजाडना जारी हैयह भी अविश्वसनीय है!

प्रमुख सचिव गृहनिर्माण के नेतृत्वमे ६ प्रकल्पों – S. R. A. / redevelopmentपरियोजनाओं की जांच जारी होते हुए और उसके निष्कर्ष तय नही होते हुयेएकेक करके उन्ही परियोजनाओं मे पुलिसी बल पर निष्कासन आगे बढाना बेहद धोखाधडी है!

कानून का उल्लघन जिन बिल्डर्स ने किया है उनकी ओरसे कोर्ट के आदेश का हवाला देकर सरकार को धमकाना समझके पार हैइसलिये इस पूरे अन्याय और बेरहमी का निषेध करते हुए आज गोळीबार की बस्तियों तथा अन्य बस्तियोंके कुल ३० से अधिक प्रतिनिधियोने हमारे साथ २४ घंटेका निषेधात्मक अनशन करना तय कियां और शुरू भी किया है !

इस समय आपकी और से क्या जवाब हैक्या समस्याओं सवालोंका निराकरण होता है या नहीयह देखकर हम आगे का कदम तय करेंगेआज भी आपको आग्रह के साथ कहना चाहते है कि:

  • केंद्रीय गृहनिर्माण मंत्री के पत्र मे लिखे तमाम मुद्देमुंबई के गरीबमेहनतकश,ईमानदार सेवकश्रमिकोंके अधिकारोंकी बात सोचते हुए घरोंको बेरह्मी से उजाडना त्वरित रोक दे!

  • बिल्डरोंके विविध अपराधोंकी विशेष पुलिस अधिकारीको हमारी सहमति से नियुक्त करके शिकायतोंकी दखल लेकर जाचं करेकार्यवाही करे !

  • गोलीबार के गणेशकृपा और अन्य सोसायटियों के विवाद्के के हर मुद्दे पर संवाद के द्वारा जवाब दे क्या S. R. A. scheme के हर प्रावधान का पालन हुआ है इसका जवाब दे!

  • प्रमुख सचिव द्वारा की जा रही जांच पूरी होने तक उन परियोजनाओंमे कोई बलपूर्वक उजाडना नही होगा इसकी निश्चिती दे!

  • शिवालिक वेंचर के खिलाफ गैर कानूनी निर्माण कार्य के लिये नाला सोपारा,बृहन मुंबई महानगर पालिकाउच्च न्यायालय आदिके आदेश होते हुए भी अंमल नही हुआं हैवह कराये!



धन्यवाद

मेधा पाटकर – प्रेरणा गायकवाड – मंदा माने – भारती मेस्त्री – सुलोचना तांदळेकर – संतोष थोरात – एलेक्स फेर्नंडीस – आबा तांडेल – इम्तियाज भाई – कृष्णा नायर – अजित पाटील – संदीप येवले – सुमीत वाजाले



-- 
===============================================
National Alliance of People's Movements
National Office : 6/6, Jangpura B, Mathura Road, New Delhi 110014
Phone : 011 26241167 / 24354737 Mobile : 09818905316
Web : www.napm-india.org
Twitter : @napmindia

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...