Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Memories of Another day

Memories of Another day
While my Parents Pulin babu and Basanti devi were living

Monday, August 19, 2013

Rajiv Nayan Bahuguna मेरे सम्पादक , मेरे संतापक --२२

मेरे सम्पादक , मेरे संतापक --२२ 

ठोस धरातल पर 
------------------
स्मूथ लैंडिंग करना काके , बाबे का ध्यान रख , को - पायलेट ने अपने बॉस से कहा . सरदार जी ने सचमुच स्मूथ लैंडिंग की . इतने हलके धचके के साथ मैंने आज तक कोई विमान उतरता नहीं देखा . जैसे स्वप्न और सत्य के बीच की ऋजु रेखा मिट चुकी हो . यु पी का रेज़ीडेंट कमिश्नर हमें पालम हवाई अड्डे से सीधे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ले गया . एक भयानक बीमार का " इलाज़ " जो करना था . चोर दरवाज़े से वह हमें सीधे एम्स की इमरजेंसी में ले गए . सबसे पहले सरकारी दल ने अपना मेडिकल करवाया , जिसकी बिना पर हमें न्यून तम सात साल से लेकर उम्र क़ैद तक की सज़ा होने वाली थी . एम्स के अधीक्षक डा . द्वे मौजूद थे . इन्होने कयी दिन से खाना नहीं खाया है , फ़ोर्स फीडिंग करनी है , एस डी एम् ने मेरे पिता को इंगित करते हुए कहा . मेरे पिता जहाज़ में ही अपना बयान लिख चुके थे - मैं भूख हड़ताल नहीं , व्रत कर रहा हूँ . मैंने आज तक कभी एलोपैथी उपचार नहीं लिया . मेरे साथ जोर ज़बरदस्ती मेरी मृत्यु का अवश्यम्भावी कारण बनेगी , और उसका उत्तरदायी वह डाक्टर होगा जो मेरे शरीर को स्पर्श करेगा . डाक्टर द्वे ने दो टूक जवाब दिया - मरीज़ की मर्ज़ी के खिलाफ , प्रधान मंत्री तो क्या , खुदा भी कहे तो मैं उस पर हाथ नहीं लगाऊंगा . यह एक डाक्टर के रूप में मेरे द्वारा ली गयी शपथ के विरुद्ध है 
( जारी )

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...