S.r. Darapuri श्री कँवल भारती की गिरफ्तारी पूर्णतया अवैधानिक एवं विद्वेषपूर्ण
श्री कँवल भारती की गिरफ्तारी पूर्णतया अवैधानिक एवं विद्वेषपूर्ण
जैसा कि अब तक स्पष्ट हो चुका है कि कल श्री कँवल भारती की गिरफ्तारी उन द्वारा facebook पर लिखी गयी जिन दो पोस्टों को लेकर साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने और एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पंहुचाने के अपराध में की गयी है वास्तव में इन पोस्टों में ऐसा कुछ भी नहीं है जिस से ऐसा कोई अपराध बनता हो.
श्री कँवल भारती ने आज मुझे बताया कि कल रामपुर पुलिस द्वारा उन्हें प्रातः 7.30 बजे उनके घर से बनियान और पजामा और बाथरूम चप्पल में गिरफ्तार करके थाने पर लाया गया और उन्हें केवल इतना बताया गया कि थाने पर उन के विरुद्ध एक शिकायत प्राप्त हुयी है. वहां उन्हें दोपहर तक बैठाये रखा गया परन्तु उन की गिरफतारी क्यों की गयी है के बारे में उन्हें कुछ भी नहीं बताया गया. थाने पर उन्हें बिलकुल भूखे प्यासे रखा गया और उनके घर वालों को उनसे बिलकुल नहीं मिलने दिया गया. थाने पर ही उन्होंने अपने घर से मंगवा कर कपडे पहने.
यहां पर यह अंकित करना उचित होगा कि गिरफतारी सम्बन्धी वर्तमान आदेशों के अंतर्गत श्री. कँवल भारती को इस मामले में गिरफ्तार किया ही नहीं जा सकता था क्योंकि अपराध की जिन धाराओं ( धारा 153 ए और 295 आई. पी.सी.) में उन्हें गिरफ्तार किया गया है, में केवल 3 वर्ष और 2 वर्ष की सजा का प्राविधान है. सुप्रीम कोर्ट के आदेशों में यह स्पष्ट है कि जिन मामलों में 7 वर्ष से कम सजा है उनमे पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर सकती. दूसरे किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार करते समय उसे गिरफ्तारी का कारण बताना ज़रूरी है जो कि इस मामले में नहीं बताया गया.
घर से गिरफ्तारी के समय पुलिस उन का कम्प्यूटर और मोडम भी उठा कर ले गयी परन्तु मौके पर कोई भी सीज़र मीमो तैयार नहीं किया गया जो कि क़ानूनी प्रक्रिया का उलंघन है. इसी कारण आज श्री. कँवल भारती ने न्यायालय में पुलिस द्वारा अपना कम्प्यूटर ले जाने के बारे में एक प्रार्थना पत्र दिया है.
इस के अतिरिक्त पुलिस में जो शिकायत की गयी है उस में वादी ने श्री कँवल भारती की 2 अगस्त वाली पोस्ट में अपनी तरफ से " आज़म खान रामपुर में कुछ भी कर सकते है क्योंकि यह उन का क्षेत्र है और खुदा भी उन्हें नहीं रोक सकता है" जोड़ दिया है जब कि पोस्ट में यह वाक्य हैं ही नहीं. कँवल भारती की गिरफ्तारी करने से पहले पुलिस के लिए यह ज़रूरी था कि वह पोस्ट की सत्यता के बारे में जांच करती परन्तु उन्होंने जान बूझ कर ऐसा नहीं किया है.
उपरोक्त तथ्यों से स्पष्ट है कि श्री कँवल भारती की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी रामपुर के अति प्रभावशाली नेता श्री आज़म खान के इशारे पर सभी नियमों और कानून को ताक पर रख कर की गयी है जो कि अवैधानिक एवं विद्वेषपूर्ण है. अतः निंदनीय भी है. सपा नेता और पुलिस की इस कार्रवाही का सभी स्तरों पर सख्त विरोध किया जाना चाहिए.
No comments:
Post a Comment