उत्तराखण्ड राज्य कर्मचारी दूसरा प्रान्तीय अधिवेशन
लेखक : कार्यालय प्रतिनिधि :: अंक: 08 || 01 दिसंबर से 14 दिसंबर 2011:: वर्ष :: 35 :December 17, 2011 पर प्रकाशित
'उत्तराखंड राज्य कर्मचारी महासंघ' का दूसरा प्रान्तीय अधिवेशन 13 नवम्बर 2011 को कांफ्रेंस हॉल, राज्य अतिथि गृह, नैनीताल में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तीरथ सिंह रावत अध्यक्ष, 'आपदा सलाहकार समिति उत्तराखंड' तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक डॉ. नारायण सिंह जन्तवाल थे। महासंघ के प्रान्तीय अध्यक्ष पी.डी. पलडि़या ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कर्मचारियों की विभिन्न लम्बित मांगों को 'चुनाव आचार संहिता' लागू होने से पूर्व पूरी करने की मांग की। संयोजक महेश पंत ने 1994 के राज्य आंदोलन में सक्रिय कर्मचारियों को सम्मानित करने की मांग की। संचालन लोनिवि मिनिस्ट्रियल फैडरेशन के अध्यक्ष महेश पंत ने किया।
प्रान्तीय महामंत्री शेखरानन्द रतूड़ी द्वारा मुख्य अतिथि को सौंपे गये ज्ञापन में सभी कर्मचारियों को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी घोषित कर तदनुसार समस्त सुविधायें प्रदान करने; चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारियों को एसीपी का लाभ तय तिथि से दिये जाने, राजकीय वाहन चालकों को शासनादेश में अनुमन्य पदोन्नति का लाभ दिये जाने, उ.प्र. की भांति मिनिस्ट्रियल संवर्ग में कनिष्ठ सहायक की ग्रेड पे बढ़ाये जाने, विभागाध्यक्ष कार्यालय में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी का पद सृजित किये जाने; फोटोस्टेट मशीन में कार्यरत कर्मचारियों को फोटोस्टेट ऑपरेटर का पदनाम देते हुए उन्हें अनुमन्य भत्ता दिया जाने तथा कार्मिक विभाग द्वारा 1 जून 2011 को जारी मिनिस्ट्रियल संवर्ग के पदों पर पदोन्नति पात्रता अवधि निर्धारण नियमावली को संशोधित करने जैसी 19 माँगें रखी गयी हैं।
अधिवेशन में पूरन चन्द्र पालीवाल को प्रान्तीय अध्यक्ष, महेश चन्द्र पन्त को कार्यकारी अध्यक्ष, राजपाल सिंह को प्रान्तीय महामंत्री तथा मंजूर हुसैन को कार्यकारी प्रान्तीय महामंत्री मनोनीत किया गया। अन्य पदाधिकारियों में विनोद कन्नोजिया व राकेश सेमवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कल्याण गिरी को कोषाध्यक्ष व बलवन्त सिंह नेगी को सम्प्रेषक चुना गया। गिरीश चन्द्र उप्रेती, पी.डी. शर्मा व शेखरानन्द रतूड़ी को महासंघ का संरक्षक बनाया गया। इस अवसर पर महासंघ के पूर्व अध्यक्ष जे.पी. साह, नैनीताल बैंक यूनियन के प्रवीण साह आदि व विभिन्न जिलों से आये कर्मचारी नेताओं ने अपनी बात रखी और कर्मचारी हितों के साथ ही राज्य की बेहतरी के लिये एकजुट होने की अपील की।
संबंधित लेख....
- आशल–कुशल : 01 दिसंबर से 14 दिसंबर 2011
इस बीच ठंड बढ़ने लगी है और कुछ समय तक पहाड़ों पर लगने के बाद अब कोहरा मैदानी हिस्सों को खिसक गया है।... - बच्चों का कॉलम : चिणुक
नानतिन बाड़ी ('नैनीताल समाचार' विगत 20 वर्षों से निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों से जुड़ा र... - नैनीताल पर रहम करो
ऐसा लगता है कि नैनीताल में तमाम असामाजिक तत्व संगठित हो गये हैं और यहाँ के स्थायी निवासियों ने अपनी ... - एक साल हुआ विवेकानंद जी को गये
दयानन्द अनन्त/मोहन लाल साह एक साल हो गया इस 26 नवम्बर को विवेकानन्द ढौंडियाल का देहान्त हुए। वे इ... - आशल–कुशल : 1 नवम्बर से 14 नवम्बर 2011
प्रदेश मंत्रिमंडल ने सशक्त लोकायुक्त विधेयक को व पं.दीनदयाल उपाध्याय उत्तराखंड विश्वविद्यालय विधेयक ...
No comments:
Post a Comment