देहरादून: उत्तराखंड में अभी भी सभी लोगों को बचाया नहीं जा सका है. एक अनुमान के मुताबिक करीब ढाई हजार लोग अभी भी फंसे हुए हैं. कई गांव ऐसे हैं जो पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं.

इस वक्त सबसे बडी चुनौती स्थानीय लोगों तक मदद पहुंचाने की है. तबाही में उत्तराखंड के दर्जनों गांवों का नामोनिशान मिट चुका है, हजारों लोगों तक मदद नहीं पहुंची है, गावों में हफ्ते भर से ज्यादा से लोग भूखे प्यासे हैं.

गौरीकुंड से 10 किमी कालीमठ में जाने का कोई रास्ता नहीं बचा है, चार पुल बह गए, गांव में अनाज खत्म हो चुका है.

दस दिन से भूखे लोगों को हेलिकॉप्टर से मदद पहुंचाने की कोशिश की गई लेकिन हेलिकॉप्टर उतरने की जगह नहीं मिली तो पायलट ने नदी में हेलिकॉप्टर उतार दिया. इस गांव में पहली बार कोई पहुंचा तो वो है एबीपी न्यूज.

गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे आज देहरादून पहुंचे. उन्होंने उत्तराखंड में आई आपदा के बाद चल रहे राहत काम का जायजा लिया. गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि दो दिन में सभी लोगों को बचा लिया जाएगा.

http://abpnews.newsbullet.in/ind/34-more/49492-2013-06-28-08-13-07

More News