Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Memories of Another day

Memories of Another day
While my Parents Pulin babu and Basanti devi were living

Saturday, June 15, 2013

Fwd: [भीमसागर] किसी समाज का पतन क्यों होता है ?




किसी समाज का पतन क्यों होता है ? Why does a...
Kavita Tayade 5:59pm Jun 15
किसी समाज का पतन क्यों होता है ?
Why does a Society Decline ?
1. जिस समाज के लोग भ्रष्ट ,
स्वार्थी (ख़ुदगर्ज़), आलसी,
अनैतिक (चरित्रहीन) और बेईमान हो
.2. जिस समाज के लोगों ने भ्रष्ट ,
बेईमान, साधारण व्यक्ति का नेतृत्व
स्वीकार किया हो
3. जिस समाज के लोग अपने मत
( Vote) डॉ.बाबासाहेब
अम्बेडकरजी के उद्देश्य, विचार और
विचारधारा से बेईमानी करने वाले
राजनीतिक पार्टी को देते हो .
4. जिस समाज के लोग अपने मत
( Vote) उस राजनीतिक
पार्टी को देते हो जिस में हमारे शासक
शोषक उतपीडक मौजूद हो.
5. जिस समाज के शिक्षित और
बुद्धिमान लोग अपने तन, मन और धन
द्वारा अमानुषिकता और बुराई
को नष्ट करने की कोशिश नहीं करते
हो
6. जिस समाज के शिक्षित और
बुद्धिमान लोग बुद्ध, फुले, शाहू, और
आंबेडकर जी का उद्देश्य स्वतंत्रता,
समानता, नैतिकता, भाईचारा और
न्याय को प्रस्थापित करने
की कोशिश नहीं करते हो
7. जिस समाज के लोग अपने मत
हमारे शासक शोषक उतपीडक
को बेचते हो
उस समाज का पतन होता है.
बौद्धिक बेईमानी सभी प्रकार
की बेईमानी में सबसे खतरनाक और
सबसे बड़ी बेईमानी है.
सामाजिक बेईमानी सभी प्रकार
की बेईमानी में बौद्धिक बेईमानी से
भी खतरनाक और सबसे
बड़ी बेईमानी है.
धन्य है जो अपना तन , मन, धन और
जवानी (जीवन) अपने
लोगों कि सामाजिक गुलामी को नष्ट
करने में समर्पित करते हैं
आप सामाजिक गुलामी में पैदा हुए है,
यह आपकी गलती नहीं है, लेकिन
आपकी सामाजिक गुलामी में मृत्यु
हो गई तो यह केवल
आपकी गलती होंगी
दुनिया खतरनाक जगह है लेकिन उन
लोगों की वजह से नहीं जो बुरा करते हैं
मगर उन लोगों की वजह से है
जो केवल देखते है लेकिन कुछ
भी नहीं करते है
विचार परिवर्तन ही हर परिवर्तन
का मूल है . डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर

View Post on Facebook · Edit Email Settings · Reply to this email to add a comment.

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...