अखिलेन्द्र के स्वास्थ्य में आयी गिरावट
आइपीएफ संयोजक अखिलेन्द्र की मेडि़कल बुलेटिन जारी की गयी
लखनऊ 15 जून 2013, प्रदेश में कानून के राज की स्थापना के लिए सीपीआईएम, राष्ट्रीय ओलेमा कौंसिल, सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया), राष्ट्रवादी कम्युनिस्ट पार्टी समेत तमाम वाम-जनवादी ताकतों द्वारा समर्थित आइपीएफ के राष्ट्रीय संयोजक का0 अखिलेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा किए जा रहे दस दिवसीय उपवास के छंठे दिन आज अखिलेन्द्र के स्वास्थ्य में गिरावट आयी है। उनका वजन एक किलो घट गया है और पेशाब में वन पल्स कीटोन और प्रोटीन दर्ज किया है। उनका ब्लड़ प्रेशर 140/90 है जो सामान्य से ज्यादा है और पल्स रेट 88 है। यह जानकारी आइपीएफ के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व आई. जी. एस. आर. दारापुरी ने आज अखिलेन्द्र की मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए पत्रकारों को दी। उन्होनें कहा कि इस सरकार की लोकतांत्रिक आंदोलनों और अनशन के प्रति संवेदनहीनता की हालत यह है कि अनशन के चैथे दिन ही कीटोन आने के बाबजूद पांचवे दिन प्रशासन द्वारा भेजे डाक्टरों के पास किटोन चेक करने वाली किट ही नहीं थी। काफी जद्दोजहद के बाद कल देर रात में अखिलेन्द्र के पेशाब की जांच सम्भव हो पायी।
(एस.आर. दारापुरी
आइपीएफ संयोजक अखिलेन्द्र की मेडि़कल बुलेटिन जारी की गयी
लखनऊ 15 जून 2013, प्रदेश में कानून के राज की स्थापना के लिए सीपीआईएम, राष्ट्रीय ओलेमा कौंसिल, सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया), राष्ट्रवादी कम्युनिस्ट पार्टी समेत तमाम वाम-जनवादी ताकतों द्वारा समर्थित आइपीएफ के राष्ट्रीय संयोजक का0 अखिलेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा किए जा रहे दस दिवसीय उपवास के छंठे दिन आज अखिलेन्द्र के स्वास्थ्य में गिरावट आयी है। उनका वजन एक किलो घट गया है और पेशाब में वन पल्स कीटोन और प्रोटीन दर्ज किया है। उनका ब्लड़ प्रेशर 140/90 है जो सामान्य से ज्यादा है और पल्स रेट 88 है। यह जानकारी आइपीएफ के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व आई. जी. एस. आर. दारापुरी ने आज अखिलेन्द्र की मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए पत्रकारों को दी। उन्होनें कहा कि इस सरकार की लोकतांत्रिक आंदोलनों और अनशन के प्रति संवेदनहीनता की हालत यह है कि अनशन के चैथे दिन ही कीटोन आने के बाबजूद पांचवे दिन प्रशासन द्वारा भेजे डाक्टरों के पास किटोन चेक करने वाली किट ही नहीं थी। काफी जद्दोजहद के बाद कल देर रात में अखिलेन्द्र के पेशाब की जांच सम्भव हो पायी।
(एस.आर. दारापुरी
No comments:
Post a Comment