Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Memories of Another day

Memories of Another day
While my Parents Pulin babu and Basanti devi were living

Friday, May 3, 2013

ऐसे टूटते हैं बंध मराठवाड़ा यात्रा: तीसरी किस्‍त

मराठवाड़ा यात्रा: तीसरी किस्‍त


(गतांक से आगे) 


ऐसे टूटते हैं बंध

आज 14 अप्रैल है: बाबासाहेब आंबेडकर के बैनरों-पोस्‍टरों की कोई कमी नहीं है 
नेता और जनता के सपनों में बहुत फर्क नहीं होतासिर्फ कुर्सी के इधर-उधर होने का मामला होता है जो उनकी तकदीर तय करता है। समूचे मराठवाड़ा की छाती में प्यास की तरह अटका जायकवाड़ी बांध सूखे से बुरी तरह प्रभावित उसी औरंगाबाद जिले में है जहां 14 अप्रैल की तारीख दुष्काल से होड़ लेती दिखती है। सूखे में अगर नेता सपना देखता हैतो एक सपना जनता के पास भी है जो आज के दिन जगता है। आज बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर का जन्मदिवस हैइस बात का पता उन तमाम लोगों की व्यस्तता दे देती है जिनसे हमारा मिलना तय था। टूरिस्ट एजेंसी वाले शेख नासिर भाई सुबह-सुबह फोन कर के कहते हैं, ''साहबड्राइवर को छह बजे के पहले छोड़ देनाआज इन लोगों का त्योहार है।'' दलितों के इस महापर्व ने एक दिन के लिए सहीदुष्काल के काले बादलों को नीले बैनरों से ढंक दिया है। सड़कों पर चौतरफा नीले रंग के बैरल और ड्रम पानी के इंतजार में भले पड़े हुए हैंलेकिन नीले बैनरों से बनता उनका संगम बाबासाहेब के नीले सूट जैसा कोई गूढ़ राजनीतिक मुहावरा रच रहा है।

यहां गर्मियों में यह दृश्‍य आम है 
हमने खुद ड्राइवर कैलाश से पूछा कि नीले रंग के बैनर तो ठीक हैंलेकिन पानी के ड्रम और बैरल नीले क्यों हैं। उन्होंने अनभिज्ञता और कौतूहल से कहा, ''पता नहींलेकिन बात तो सही है साहब।'' हम जिस जायकवाड़ी बांध की ओर जा रहे थे,उसी के बारे में मार्च की शुरुआत में खबरें आई थीं कि उसमें सिर्फ 9 टीएमसी पानी बचा है और इससे चूंकि मराठवाड़ा के बड़े हिस्से को पानी की आपूर्ति होती हैलिहाजा तीन जिले के लोगों को शहर छोड़कर जाना होगा। इसके बाद ही अकाल की बातें मीडिया में होने लगी थीं और जल्दबाज़ी में महाराष्ट्र की सरकार ने अतिरिक्त टैंकरों से पानी देने की व्यवस्था कर डाली। टैंकर हालांकि इस इलाके के लिए कोई नई बात नहीं हैं। हर गर्मी में मराठवाड़ा में टैंकर आम दृश्य का हिस्सा हैंजिनके पीछे लिखा होता है ''पिण्याचे पाणी''यानी पीने का पानी। 

प्‍यास बुझाते टैंकर: एक फिलिंग सेंटर पर 20-25 टैंकर भरे जाते हैं 
एक जगह इनके फिलिंग सेंटर पर हम रुके। यहां करीब बीसेक टैंकरों की कतार लगी थी और एक में पानी भरा जा रहा था। इस इलाके में ऐसे तीन सरकारी फिलिंग सेंटर हैं जहां प्रत्येक पर औसतन 25 टैंकरों को पानी दिया जाता है। एक टैंकर की क्षमता12000 लीटर की होती है और गांव के आकार और आबादी को ध्यान में लिए बगैर हर गांव को दो टैंकर पानी भेजा जाता है। कागज़ पर मौजूद टैंकरों की संख्या और वास्तव में वितरित संख्या के बीच का फर्क टैंकर लॉबी और सरकार के बीच बराबर बंट जाता है। इसका नतीजा यह होता है कि कई लोगों को पानी नहीं मिल पाता। ऐसे ही एक शख्स मिलिंद को हमने फिलिंग सेंटर की दीवार पर अपना गैलन लेकर बैठे देखा। वह पास के पीपरवाड़ी गांव का रहने वाला था। हमने पूछा, ''कब तक यहां बैठे रहेंगे?''उसने बताया कि किसी भी कीमत पर वह शाम पांच बजे से पहले घर चला जाएगा, ''बाबासाहेब को जानते हैं आपकिताब में पढ़ा होगाबहुत महान आदमी थे। आज उनकी जयंती है।'' कैलाश को भी जलसे में जाने की जल्दी हैइसलिए वे तेजी से हमें जायकवाड़ी पहुंचा देते हैं।

जायकवाड़ी बांध के जलाशय को नाथ सागर कहा जाता है। यह बांध गोदावरी नदी पर बना है। एकबारगी देखने पर इसमें पर्याप्त पानी दिखता है,लेकिन बीच में एक टापू जैसी भूखंड साफ दिख रहा है। पिछले 25 साल से इस बांध को देखते आ रहे बाभन दास बुधे बताते हैं कि उन्होंने पहली बार इस जलाशय को इतना सूखते देखा है। मराठवाड़ा में दुष्काल का ठीकरा जायकवाड़ी के सिर पर पर्याप्त फोड़ा जा चुका हैहालांकि तथ्यात्मक विश्लेषण इस बांध के चुकने की कुछ और ही कहानी कहता है। इसे ज़रा आसान शब्दों में समझने की कोशिश करते हैं। मसलनगोदावरी नदी को ही लें जिस पर यह बांध बना है। इस बांध को बनाने के क्रम में किन चीजों की सबसे पहले गणना होनी चाहिए थीयह सवाल अहम है। गोदावरी में कितना पानी बहता हैजिस इलाके में बांध बनाना है वहां बारिश कितनी होती हैइन चीजों की गणना करने के हिसाब से ही नाथ सागर में जल संग्रहण क्षमता को विकसित करना चाहिए था। मान लें कि एक निश्चित संग्रहण क्षमता के साथ जायकवाड़ी बांध बन गयातो इसमें नदी का जितना पानी रोका गया है उतना ही पानी प्रवाह में से कम हो जाता है। अब नदी की ऊपरी धारा में किसी अन्य जगह पर कोई और बांध यदि बनाना हुआतो दोबारा घटे हुए पानी के साथ कायदे से गणना की जानी चाहिएलेकिन होता यह है कि जिन्हें अपने इलाके में बांध चाहिएवे बढ़ी हुई मात्रा के साथ गणना करते हैं। यानी वे उन वर्षों को ही संज्ञान में लेंगे जब बारिश ज्यादा हुई ताकि यह साबित किया जा सके कि उक्त जगह पर पानी की मात्रा ज्यादा है और नतीजतन अतिरिक्त बांध बनाना जायज़ है।
 
डेड स्‍टोरेज से कारखानों को मिल रहा है पानी: जायकवाड़ी बांध का जलाशय
गोदावरी नासिक से होते हुए औरंगाबाद में आती है। वास्तव में हुआ यह कि जायकवाड़ी बनने के बाद गोदावरी की ऊपर की धारा में पानी की उपलब्धता सिर्फ 112 टीएमसी थीलेकिन वहां अतिरिक्त छह नए बांध बनाने के लिए पानी की गणना 168 टीएमसी की गई। अब इन छह बांधों में पानी रोक लिया गयातो हर साल सामान्य वर्षा होने के बावजूद जायकवाड़ी में 40टीएमसी की कमी होती चली गई। इस वजह से जायकवाड़ी पूरी तरह भरा ही नहीं। अब जब यह बात सामने आई कि गणना गलत हुई थीतो इसे कैसे दुरुस्त किया जाए यह सवाल खड़ा होता है। जायकवाड़ी के साथ राजनीति हो गई और पूरा ठीकरा इसके सिर फोड़ दिया गया।

जल वितरण के नियमों के मुताबिक दुनिया भर में एक सामान्य मानक यह है कि आखिरी बांध को सबसे पहले प्राथमिकता दी जानी चाहिए। इसकी दो वजहें हैं। पहला यह कि नदी में जल प्रवाह सामान्य बना रहे। दूसरासमुद्र में जाने वाला पानी अगर आखिरी बांध रोकेगा तो उसके पूरा होने के बाद बैक-फ्लो (पीछे की ओर प्रवाह) आता रहेगा और किसी बांध को पानी की कमी नहीं होगी। मराठवाड़ा में इसका ठीक उलटा हो रहा है। पहला बांध नासिक या पुणे जैसे बड़े शहर में ही पानी रोक लेता है। अगर बारिश नहीं हुई तो इधर के बांध में पानी आएगा ही नहीं। चूंकि उधर के लोग राजनीतिक रूप से ज्यादा जागरूक और ताकतवर हैंतो वे अपने पानी के लिए मारपीट तक कर लेते हैं और प्रशासन पर दबाव बना देते हैं। सूखे के संदर्भ में इन मसलों पर बात ही नहीं हो रही। आंख बंद कर के हर कोई कह रहा है कि बांध सूख गएपानी नहीं हैपैसा दो और पानी लाओ। इसी फॉर्मूलाबद्ध सोच के कारण सूखा हर पांच-छह साल पर लौट कर आ जाता है। इस दुश्चक्र से निकलने का एक ही कुदरती तरीका है कि कृषि करने वालों की आबादी अपने आप कम हो जाए। बढ़े हुए शहरीकरण के बाद बची-खुची खेती पूरी तरह ब व्यावसायिक हो जाएगीतो पानी खरीदना और बेचना आर्थिक रूप से व्यावहारिक हो जाएगा। फिर पानी का उपयोग करने वाले से पैसा लिया जाएगा। यह सारा विमर्श दरअसल सूखे या दुष्काल का नहीं हैसामाजिक संकट का है। यह बदलते हुए समाज की तस्वीर है।

पिछले 25 साल में पहली बार नाथ सागर में यह टापू उभर आया है 
यह तस्वीर हालांकि सतह पर आसानी से नहीं दिखती। हर बांध की तरह यहां भी करीब बीसेक लोग नहाते दिख जाते हैं जिन्हें जायकवाड़ी की राजनीति के बारे में कुछ नहीं पता होता। चालीस पार तापमान में एक ऐसे बांध का पर्यटन समझ से परे है जो तकरीबन सूख चुका होलेकिन मुख्य द्वार पर चना और भेल बेचते छिटपुट दुकानदारों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हांबांध के आसपास की ज़मीन अप्रत्याशित रूप से सूख कर पीली पड़ चुकी है और यहां कभी मौजूद रहा प़क्षी अभयारण्य अब सिर्फ बोर्ड पर बचा रह गया है। कुछ वनमुर्गियां जरूर बचे-खुचे पानी में दिख जा रही हैं। पहली बार किसी बांध को देखकर वास्तव में नीतियों से लेकर समझदारी तक चौतरफा सूखे का अहसास होता है। हम निकल पड़ते हैंलेकिन कैलाश की गति देखकर हमें फिर से महसूस होता है सूखे से भी ज़रूरी आज कुछ और है।

सूखे का इलाज: बियर की बोतलों का अंबार 
रास्ते में एक के बाद एक ''परमिट रूम और बियर बार'' लिखे हुए होटल दिखते हैं। इनमें एक पर हम रुकते हैं। कैलाश बताते हैं कि इन होटलों में बैठकर शराब पीने की छूट होती है। ये सरकारी लाइसेंसधारी होटल हैं। अहाते में घुसते ही जो माहौल आंखों के सामने खुलता है,ऐसा हिंदी पट्टी में हमने कभी नहीं देखा। तकरीबन हर मेज़ पर सफेद कपड़े पहने दो से चार किसान बैठे हैंबोतलें खुली हुई हैं और अहाते के पीछे एक विशाल गड्ढे में बियर की हज़ारों बोतलों का अंबार लगा हुआ है। फिलहाल हम यह मान लेते हैं कि शायद14 अप्रैल के कारण ऐसा माहौल रहा होलेकिन हमारे मानने या न मानने से अखबार की खबरों पर असर नहीं पड़ना चाहिए। मराठवाड़ा के अखबारों में तकरीबन हर रोज़ किसी न किसी किसान के शराब पीकर धूप लगने से हुई मौत या फिर शराबबंदी को लेकर कोई खबर मौजूद है।

बहरहालजैसे-जैसे शाम हो रही हैरास्ते में पड़ने वाले बाजारों में लाउडस्पीकर पर भीम गीतों की आवाज़ तेज़ होती जा रही है। शहर पहुंचने तक अंधेरा हो चुका है और हर ओर से मराठी में भीम गीतों की आवाज़ आ रही है। कैलाश हमें छोड़कर अपने जलसे में निकल जाते हैं और हम शहर में खाने-पीने की एक मशहूर जगह चौपाटी पर पहुंच जाते हैं। यहां बैठने की जगह नहीं है। आगे तीन किलोमीटर की दूरी पर पीर बाज़ार में खूब गहमागहमी है। यहां के मशहूर इंडियन होटल के बाहर मेला सा लगा हुआ है। रंग-बिरंगी साड़ियों में महिलाएं और सफेद शर्ट में पुरुष अपने बच्चों को गुब्बारे दिलवा रहे हैं। रात के सिर्फ नौ बजे हैं लेकिन हैदराबादी बिरयानी खत्म हो चुकी है। पुलिस थाने के बाहर निशुल्क पानी पिलाने का केंद्र भी बंद हो चुका है। पूरा थाना छुट्टी पर गया दिखता हैलेकिन पानी के कई विकल्प यहां मौजूद हैं। तरबूज़ से लेकर हाइवे पर दुकानों से लटकती मिनरल वॉटर की बोतलों और बियर से लेकर कोल्ड ड्रिंक तक प्यास बुझाने के तमाम साधन हैं। जहां पैसा हैवहां पानी है। पानी से और पैसा बनाने की कोशिशें जारी हैं। जहां न पैसा है न पानी,वहां भी कम से कम आज जय भीम का नारा प्यासे बंधों को तोड़ने के लिए काफी है। कल की कल देखी जाएगी। 

कौन कहता है यहां पानी नहीं: रंग-बिरंगी बोतलों की नुमाइश आम दृश्‍य है 

(क्रमश:)

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...