By Dilip Khan
तो साहिबान, 12 घंटे की सूचना पर पहले जंतर-मंतर और फिर कॉफी हाउस में जमा हुए 35 पत्रकारों-सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पत्रकार एकजुटता मंच यानी Journalist Solidarity forum के बैनर तले फिलहाल IBN7 और CNN-IBN के सवाल को उठाने का फ़ैसला किया है। बुधवार को 2 बजे नोएडा, फ़िल्म सिटी में इनके दफ़्तर के सामने प्रदर्शन तय हुआ है। फिर इसके चार दिनों के बाद एक मीटिंग की जाएगी। कल की बैठक में जिन बातों पर सहमति बनीं, उनमें देश भर के मीडिया संस्थानों से निकाले जा रहे पत्रकारों का डाटाबेस तैयार करने, मीडिया के मुद्दों पर लिखने-पढ़ने-बोलने वाले लोगों को इस पहल से जोड़ने, मीडिया संस्थानों के भीतर यूनियन बनाने के अधिकार को उठाने, संबंधित संस्थानों/विभागों को ज्ञापन सौंपने के अतिरिक्त इन प्रश्नों के साथ छात्र संगठनों के अलावा PUCL और PUDR जैसे संगठनों को जोड़ना प्रमुख है। अलग-अलग मीडिया संस्थाओं (मसलन BEA, NBSA, EDITORS GUILD, PRESS COUNCIL) से भी ऐसे हर मुद्दे पर न सिर्फ़ रायशुमारी की जाएगी बल्कि ऐसे हर मुद्दे पर उनके स्टैंड को लोगों के सामने लाया जाएगा।
[पूर्व सूचना नहीं होने के कारण कई इच्छुक लोग नहीं आ पाए, ऐसे साथियों से अपील है कि वो बुधवार 2 बजे फ़िल्म सिटी पहुंचे]
[पूर्व सूचना नहीं होने के कारण कई इच्छुक लोग नहीं आ पाए, ऐसे साथियों से अपील है कि वो बुधवार 2 बजे फ़िल्म सिटी पहुंचे]
No comments:
Post a Comment