शेयर बाजार में हाहाकार,सोना चमका-रुपया लुढ़का
डॉलर के मुकाबले रुपया 62 पर, सेंसेक्स 500 पॉइंट्स गिरा तो सोना 30 हजारी
सोना फिर 30 हजार पारः सोने की चमक एक बार फिर लौट आई है और यह आम आदमी की पहुंच से फिर कुछ और दूर हो गया है। शुक्रवार को सोने की कीमत में 1100 रुपये की बढ़ोतरी हुई। अब 10 ग्राम सोने की कीमत 30,200.0 हो गई। इसी हफ्ते वित्त मंत्री ने सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाकर 10 पर्सेंट कर दी थी।
सेंसेक्स धड़ामः शुक्रवार को मार्केट में बेहद निराशा का माहौल है। बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी में बुरी तरह से गिरावट जारी है। मार्केट ओपन होते ही सेंसेक्स में जो गिरावट शुरु हुई अब तक थमी नहीं है। फिलहाल सेंसेक्स करीब 500 अंक टूटकर यानी 2.55 फीसदी की गिरावट के साथ 18873.64 पर आ गया है। पिछले कई हफ्तों के बाद साइकॉलजीकल अंक 19 हजार से ऊपर आया सेंसेक्स अब 19 हजार के नीचे आ गया है। निफ्टी भी 157.60 अंक गिरकर 5,584.70 पर आ गया है। डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट बढ़ते ही डोमेस्टिक मार्केट पर बिकवाली का प्रेशर बढ़ने लगा।
गुरुवार को अमेरिकी मार्केट 1.75 पर्सेंट की कमजोरी के साथ बंद हुए। बॉन्ड यील्ड दो साल की ऊंचाई पर पहुंचने से बाजार में गंभीर सुस्ती है। वैसे ही सितंबर से क्यूई3 में कमी की आशंका से बाजार में डर का माहौल है। डाओ जोंस 225.5 अंक की गिरावट के साथ 15,112.2 पर बंद हुआ। नैस्डेक भी 63.2 अंक गिरकर 3,606.1 पर बंद हुआ। अमेरिकी बाजारों में सुस्ती का असर एशियाई मार्केट पर भी पड़ा है। जापान का इंडेक्स निक्केई 1.27 फीसदी नीचे आ गया है। बाकी बाजार भी रेड सिग्नल में कारोबार कर रहे हैं। फिलहाल निक्केई 174.59 अंकों की गिरावट के साथ 13,578.35 पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 105.14 अंक मतलब 0.47 फीसदी टूटकर 22,434.11 पर आ गया है। शंघाई कम्पोजिट 0.5 पर्सेंट से ज्यादा गिरकर 2,070 के नीचे आ गया है।
डॉलर के मुकाबले रुपए के 62 पर पहुंचने से शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है.
रुपए की इस गिरावट से साफ है कि सरकार और रिजर्व बैंक की हर कोशिश नाकाम साबित हो रही है. इससे पहले रुपया डॉलर के मुकाबले सबसे ज्यादा 61.81 तक गिरा था.
इसी हफ्ते बुधवार को रुपया 61.43 पर बंद हुआ था.आज रुपया प्रति डॉलर क्रमश: 61.87 गिरते हुए 10.26 होते-होते लाइफ टाइम रेकॉर्ड 62.03 तक गिर गया.
शेयर बाजार में गिरावट
शुक्रवार को मार्केट में बेहद निराशा का माहौल है.
बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी में बुरी तरह से गिरावट जारी है. बंबई शेयर बाजार का सूचकांक शुरुआती कारोबार में 473 अंक कमजोर हो गया.
बंबई शेयर बाजार में तीस शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 में पिछले चार सत्रों के दौरान 703 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी, जो आज के शुरुआती कारोबार में 473.06 अंक कमजोर होकर 18,894.53 के स्तर पर आ गया.
उपभोक्ता सामान, बैंकिंग और रीयल्टी क्षेत्र के शेयरों में सर्वाधिक मुनाफावसूली की गयी.
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 36.85 अंको की गिरावट के साथ 5,705.45 के स्तर पर आ गया.
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि चार सत्रों से जारी तेजी के बाद कोषों और फुटकर निवेशकों के मौजूदा उच्चस्तर पर मुनाफावसूली और रुपए में डॉलर के मुकाबले गिरावट के कारण सूचकांक में गिरावट आई.
सोना चमका
बुधवार को रिजर्व बैंक की ओर से कहा गया था कि अब भारतीय साल में 75,000 डॉलर से ज्यादा रकम विदेश नहीं भेज सकेंगे. पहले इसकी लिमिट 2,00,000 डॉलर थी.
रिजर्व बैंक ने यह कदम देश में फॉरन करंसी को रोकने के लिए और रुपए की बिगड़ती सेहत के लिए उठाया था. हालांकि, शुक्रवार को मार्केट में जैसी स्थिति है उससे साफ हो गया इसका असर रुपए की सेहत पर नहीं पड़ा. सोने की कीमत में एक दिन में 1200 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. अब 10 ग्राम सोने की कीमत 30,200 हो गई है.
इसी हफ्ते वित्तमंत्री ने सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाकर 10 पर्सेंट कर दी थी.
No comments:
Post a Comment