[LARGE][LINK=/state/up/13742-2013-08-14-10-52-28.html]किसानों की तरह मीडियाकर्मियों को भी अनिवार्य रूप से पांच लाख का दुर्घटना बीमा हो[/LINK] [/LARGE]
[*] [LINK=/state/up/13742-2013-08-14-10-52-28.html?tmpl=component&print=1&layout=default&page=][IMG]/templates/gk_twn2/images/system/printButton.png[/IMG][/LINK] [/*]
[*] [LINK=/component/mailto/?tmpl=component&template=gk_twn2&link=64033e8e631dceed0601c150f18cdf65ccc730ab][IMG]/templates/gk_twn2/images/system/emailButton.png[/IMG][/LINK] [/*]
Details Parent Category: [LINK=/state.html]State[/LINK] Category: [LINK=/state/up.html]उत्तर प्रदेश[/LINK] Created on Wednesday, 14 August 2013 16:22 Written by B4M
कुशीनगर : किसानों की भांति अनिवार्य रूप से मीडियाकर्मियों को भी अनिवार्य रूप से पांच लाख का दुर्घटना बीमा करवाने समेत विभिन्न पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जर्नलिस्ट वेलफेयर आर्गनाईजेशन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा। मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे उक्त संगठन के मीडिया कर्मियों ने कहा पत्रकारिता आज के दौर में जोखिम भरा कार्य है। पत्रकारों की सुरक्षा का शासन की ओर से कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है।
मीडियाकर्मियों ने प्रदेश भर के पत्रकारों को किसानों की भांति अनिवार्य रूप से पांच लाख रुपये का बीमा करवाने, ग्रामीण व शहरी पत्रकारों को राज्य स्तरीय मान्यता प्रदान किए जाने, बस, ट्रेन के अलावा स्वास्थ्य की निश्शुल्क सुविधा प्रदान करने की मांग की।
एसडीएम सदर को सौंपे गए ज्ञापन में प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालयों पर पत्रकारों के पुनर्वास की व्यवस्था करने, मीडिया कर्मियों के आश्रितों को उच्च व तकनीकी शिक्षा संस्थाओं में अतिरिक्त सुविधा मुहैया कराने, पत्रकार संगठनों को कार्यालय भवन मुहैया कराने की मांग की गयी। ज्ञापन सौंपने वालों में जय कुमार त्रिपाठी, शंभू शरण मिश्र, अजय कुमार त्रिपाठी, ज्योतिभान मिश्र, मृत्युंजय सिंह, प्रेम शंकर सिंह सूर्यवंशी, अजय मिश्रा, हरि गोविंद चौबे, परमेश्वर यादव, ओम प्रकाश शर्मा, संतोष वर्मा, संतोष मिश्र, अफजल अंसारी, सुनील तिवारी मो. नईम आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment